निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास, ऑनलाइन प्रशिक्षण

 *शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश*


*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, DIET मेंटर, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 



निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।*


*अतः सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।* 


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-* 

*Start Date: 01 Dec 2023* 

*End Date: 31 Dec 2023* 


*1. Assessment & Remediation Strategy* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393753835013734411359


*2. NBMC Training Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754258394316811490


*3. Classroom Management Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754717099622411906


*4. Accelerated Learning Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31388784968498380815659

---------------------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 

1. प्रशिक्षण कैलेंडर एवं निर्देश लिंक: t.ly/gSXXj

2.  सीखने की गति एवं सुविधा के अनुसार योजना बनाकर एक कोर्स को पूरा करने के लिए 30  से 1 घण्टे का समय देना होगा।

3. प्रमाण पत्र जारी होने में 15 दिन का समय लग सकता है।


*आज्ञा से,* 

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

टेबलेट पर छात्र उपस्थिति पंजिका (Student Attendance Register)/ MDM पंजिका/ बैठक पंजिका

छात्र उपस्थिति पंजिका (Student Attendance Register):-

इस पंजिका में विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों की दैनिक उपस्थिति अंकित की जायेगी। अध्यापक द्वारा बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन/ टेबलेट के माध्यम से पोर्टल पर निम्नानुसार अंकित की जायेगी :-

* दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 08:00 से 9:00 बजे तक

*दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक - प्रातः 09:00 से 10:00 बजे तक



एम०डी०एम० पंजिका (MDM Register) :-

• एम०डी०एम० पंजिका में मिड डे मील संबंधी समस्त विवरण यथा - लाभार्थी संख्या, मेन्यू, खाद्यान्न, परिवर्तन लागत आदि का विवरण यथास्थान अंकित किया जायेगा ।

• प्रतिदिन मध्याह्न भोजन के उपरान्त उक्त पंजिका अनिवार्य रूप से अद्यतन की जायेगी। दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक एम०डी०एम० पंजिका मध्याह्न 12 बजे तक तथा दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक अपराह्न 1:30 बजे तक अनिवार्य रूप अद्यतन की जायेगी।

बैठक पंजिका (Digital Meeting Register ) :-

उक्त पंजिका में विद्यालय में गठित विभिन्न समितियों जैसे- विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षक-अभिभावक संघ, माता समूह आदि की बैठक का एजेण्डा, कार्यवृत्त, फोटोग्राफ्स तथा उपस्थित सदस्यों का विवरण अंकित किया जायेगा ।

उक्त के अतिरिक्त मीना मंच गठन, बाल संसद गठन, रसोइया चयन की कार्यवाही संबंधी समस्त विवरण पंजिका में अंकित / अपलोड किया जायेगा ।

विद्यालयों में आहूत बैठकों के उपरान्त उक्त डिजिटल पंजिका को अद्यतन किया जायेगा।

बैठक सम्पन्न होने के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर उक्त पंजिका को प्रधानाध्यापक द्वारा अनिवार्य रूप से अद्यतन किया जायेगा।

_अब अभिलेख दुरुस्त करने पर अधिक ध्यान देना है बाकी कार्य बाद में..._

टेबलेट पर हाजिरी विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका* (Teacher Attendance Register) :- ( 20 नवंबर से प्रभावी)

उपस्थिति पंजिका* (Teacher Attendance Register) :- ( 20 नवंबर से प्रभावी)

 *डिजिटल उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय अंकित किया जायेगा।

विभाग द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये 209063 टैबलेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। *विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराये जाने तक पंजिका में समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराए गए अपने मोबाईल नंबर से अपनी उपस्थिति प्रतिदिन अंकित की जायेगी।तदोपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति प्रमाणित की जायेगी।

 *अध्यापकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश और प्रस्थान के समय* निम्नलिखित विवरणानुसार उपस्थिति नियमित रूप से अंकित की जाएगी :-

*दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक*

आगमन उपस्थिति प्रातः 7:45 से 8:00 बजे तक

प्रस्थान अपराहन 2:15 से 2:30 बजे

*दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक*

आगमन उपस्थिति प्रातः 8:45 से 9:00 बजे तक

प्रस्थान अपराह्न 3:15 से 3:30 बजे

मोबाइल / टैबलेट को जियोफेंसिंग* के माध्यम से पहचाना जायेगा तथा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय अध्यापक/ प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति का ऑनलाइन प्रमाणीकरण प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा।



Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश : प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन

 *Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश*

*# Diksha 1 Million Pledge*


*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 


*‘Project i-Smart’* के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन  के आधार पर पढ़ाए जाने वाले पाठ के महत्वपूर्ण प्रकरणों से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट  तथा एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।



अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP साझा किए गए साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों  तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।


*Project i-Smart से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ :* 

*Friday : 20, October*

*Subject :  Science* 


 *Teaching Technique Links:* 

 *Class 6 ( पाठ - 6, जीवजगत  : जड़ों में रूपांतरण) : https://rb.gy/gejqk

 *Class 7 (पाठ - 14, ध्वनि :  ध्वनि संचरण) : https://tinyurl.com/3f7k4dzs*

 *Class 8 (पाठ - 12, प्रकाश एवम प्रकाश यंत्र  : दूर दृष्टि दोष) : https://tinyurl.com/5aundvmz


 *Assessment Links:* 

 *Class 6 (पाठ -6,  जीवजगत - अभ्यास प्रश्न) : https://rb.gy/wcrwi

 *Class 7 (पाठ - 14, ध्वनि- अभ्यास प्रश्न ) : https://tinyurl.com/yckha9nv

 *Class 8 (पाठ - 12, प्रकाश एवम प्रकाश यंत्र - अभ्यास प्रश्न) : https://tinyurl.com/cn2ybxdd*

-----------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 

1. Project i-Smart साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स pdf: https://tinyurl.com/5n9x39nw

2. Project  i-Smart से सम्बंधित निर्देश pdf: https://rb.gy/48j2aj

3. पूर्व में दिए गए विज्ञान विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -https://tinyurl.com/mtmc4bxz

4. पूर्व में दिए गए गणित विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - https://tinyurl.com/4vty8wct

5. सभी शिक्षक उपर्युक्त कंटेंट लिंक्स को 10 अभिभावकों/बच्चों तक अनिवार्य रूप से साझा करें।

6. शिक्षक 10 अभिभावकों/बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए प्रोफाइल में अनिवार्य रूप से District, Block, School का चयन करें। (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )


*आज्ञा से -*

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

निपुण भारत मिशन : कक्षा- 1, 2, 3 स्कूल रेडीनेस एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16.08.2023 से संबंधित गतिविधियों के यूट्यूब लिंक

 *निपुण भारत मिशन*



*सप्ताह-10 दिवस 1(16-08-2023)* https://youtu.be/OAGaqToyX2A 

*कक्षा 1* भाषा-कार्य योजना: आधारशिला शिक्षक संदर्शिका 2023-24 से*

 *कालांश 1:मौखिक भाषा विकास(40 मिनट)* 

*SEL गतिविधि-एक दो तीन* *खेल गतिविधि-झोले की वस्तुएं* https://youtu.be/GuafcTHA0-4 

*लेखन कार्य-* गतिविधि से सम्बंधित चित्र बनाना व चर्चा 

*कालांश 2:डिकोडिंग-(40 मिनट)* सिखाये गए वर्ण 'न' की ध्वनि व प्रतीक पहचानना व लिखना https://youtu.be/JDfFfb4K_sg

रेत,हवा,ज़मीन पर वर्ण लिखने का अभ्यास https://youtu.be/d4qOj6U3L6A 

*कार्यपुस्तिका पाठ 5 पर कार्य* "न" वर्ण के लेखन का अभ्यास बच्चों द्वारा पतंग का चित्र बनाकर आपस मे बातचीत https://youtu.be/pqQKCVIs5c4 

*कालांश 3:प्रिंट से परिचय व रेमेडियल कार्य* *बिग बुक चिड़िया* https://youtu.be/OKFBCR1xRi4 

*रेमेडियल कार्य-* पिछले 9 सप्ताहों के अवलोकन के आधार पर 

*गणित-आधारशिला शिक्षकसंदर्शिका2023-24*

 *कालांश1-शिक्षण योजना 1- एक-एक की संगति की समझ बनाना* https://youtu.be/V2e3AOUDrAE *

कालांश 2 - कार्यपत्रक 1* 

*कालांश 3-गणित खेल* https://youtu.be/HduCffzCEfE

दिनांक 16.08.2023 सप्ताह 05दिवस1, बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5

  एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*


*दिनांक 14.08.2023 सप्ताह 05दिवस1* *बेसिक ग्रुप* भाषा* https://youtu.be/wzeP8WZOiv4 

*सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)* गतिविधि-गाओ और घुमाओ https://youtu.be/sHWd8Hd24do

बातचीत (10 मिनट)* खीर कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें https://youtu.be/vPiwbX0gJLY 

*कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)* खीर कहानी को हाव-भाव से सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें। https://youtu.be/vPiwbX0gJLY

*ध्वनि चेतना (05 मिनट)* आवाज़ों से खेलना-कुछ परिचित शब्दो की ध्वनियों को अलग-अलग बोलें और उन ध्वनियों को एक साथ मिलाकर बताने को कहें। साथ ही, शब्दों की आखिरी ध्वनि भी पूछें । https://youtu.be/Z49dTFDNpjc

*लेखन (10 मिनट)* खीर कैसे बनाई जाती है चर्चा करें और बच्चों से सूची बनाने के लिए कहें। 

* गणित* *

संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* बच्चों के साथ बड़े समूह में गुड़िया मनोरंजक गतिविधि कराएँ । आस-पास गोल दिखने वाली वस्तुओं पर बातचीत करें। https://youtu.be/gi6OEpNRgTU

*गणितीय बातचीत (10 मिनट)* बच्चों से मौखिक चर्चा करें कि क्या आपके या किसी और के यहाँ दूधवाला आता है? यदि हाँ तो उसमें आपको गणित की कौन-कौन-सी बातें दिखती हैं? बच्चों के जवाब के आधार पर चर्चा को आगे बढ़ाएँ।

 *संख्या पहचान (15 मिनट)* बच्चों से बारी-बारी 2, 6 और 8 तीलियाँ गिनकर लेने को कहें। अब उन संख्याओं को फ़्लैश कार्ड में दिखाकर संख्या चार्ट में खोजें और लिखने को कहें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA 

*मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* एक अंकीय जोड़ के कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत। https://youtu.be/D2LgGq1zBS0

UP Teachers Good News : शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित, शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित हो गई है। शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव किए जाने हैं, जिसे दो माह के...