उपस्थिति पंजिका* (Teacher Attendance Register) :- ( 20 नवंबर से प्रभावी)
*डिजिटल उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय अंकित किया जायेगा।
विभाग द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये 209063 टैबलेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। *विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराये जाने तक पंजिका में समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराए गए अपने मोबाईल नंबर से अपनी उपस्थिति प्रतिदिन अंकित की जायेगी।तदोपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति प्रमाणित की जायेगी।
*अध्यापकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश और प्रस्थान के समय* निम्नलिखित विवरणानुसार उपस्थिति नियमित रूप से अंकित की जाएगी :-
*दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक*
आगमन उपस्थिति प्रातः 7:45 से 8:00 बजे तक
प्रस्थान अपराहन 2:15 से 2:30 बजे
*दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक*
आगमन उपस्थिति प्रातः 8:45 से 9:00 बजे तक
प्रस्थान अपराह्न 3:15 से 3:30 बजे
मोबाइल / टैबलेट को जियोफेंसिंग* के माध्यम से पहचाना जायेगा तथा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय अध्यापक/ प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति का ऑनलाइन प्रमाणीकरण प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा।