विद्यालयों के 12 रजिस्टर होंगे डिजिटलाइज: शासन विकसित करेगा डिजिटल रजिस्टर एप, शिक्षकों-अधिकारियों दी जाएगी इसकी ट्रेनिंग

 लखनऊ : प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में डिजिटल पठन-पाठन की व्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ ही अब यहां के आवश्यक दस्तावेज व रजिस्टर को भी डिजिटलाइज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

शासन ने विद्यालयों में प्रयोग किए जाने वाले 12 रजिस्टर को डिजिटल करने का निर्देश दिया है। आगे चलकर इन रजिस्टर पर ऑनलाइन रियल टाइम अपडेशन किया जाएगा।


शासन ने कहा है कि विद्यालय में प्रयोग किए जाने वाले उपस्थिति रजिस्टर, प्रवेश रजिस्टर, कक्षावार छात्र उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर डिजिटलाइज किया जाएगा इसके अलावा आय-व्यय व चेक जारी करने वाला रजिस्टर, बैठक रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर, पत्र व्यवहार रजिस्टर, बाल गणना रजिस्टर पुस्तकालय व खेलकूद रजिस्टर को भी डिजिटलाइज किया जाएगा।

इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर के नाम से नया मॉड्यूल विकसित करेगा। इन रजिस्टर के ऑनलाइन होने के बाद इनके प्रयोग के लिए शिक्षकों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग जिस दिन से प्रभावी होगा, उस दिन से इनमें सभी एंट्री ऑनलाइन की जाएंगी। जबकि पूर्व के अभिलेख विद्यालय स्तर पर ही संरक्षित किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि शिक्षक व प्रधानाध्यापक डिजिटल रजिस्टर एप का प्रयोग अपने मोबाइल/ स्मार्टफोन से करते हुए सभी सूचनाओं को अपलोड करेंगे। बीईओ, बीएसए, सीडीओ, डीएम व राज्य स्तर के अधिकारी इससे संबंधित सूचनाओं को प्रेरणा एप पर देख सकेंगे। 

रजिस्टर के डिजिटल होने के बाद किसी भी तरह के रजिस्टर का प्रयोग विद्यालय या अन्य स्तर पर नहीं किया जाएगा। डिजिटल रजिस्टर में दर्ज सूचनाएं ही प्रामाणिक मानी जाएंगी। इससे पारदर्शिता आएगी और डाटा में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी।


Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश : प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम

 *Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश*

*# Diksha 1 Million Pledge*


*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 



*‘Project i-Smart’* के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को गणित तथा विज्ञान विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन  के आधार पर पढ़ाए जाने वाले पाठ के महत्वपूर्ण प्रकरणों से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट  तथा एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।


अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP साझा किए गए साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों  तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।


*Project i-Smart से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ :* 

*Tuesday : 06 June*

*Subject :  Mathematics* 


 *Teaching Technique Links:* 

 *Class 6 ( इकाई - 2, पूर्ण संख्याएँ : भाग -1 ) : https://rb.gy/9pnt8

 *Class 7 (इकाई -1, परिमेय संख्याएँ : भाग -1): https://rb.gy/gnss1*

 *Class 8 (इकाई -1, परिमेय संख्याएँ  : भाग -3) : https://rb.gy/ow5uv


 *Assessment Links:* 

 *Class 6 ( इकाई - 2, पूर्ण संख्याएँ- अभ्यास प्रश्न) : https://rb.gy/t8wr8

 *Class 7 (इकाई -1, परिमेय संख्याएँ - अभ्यास प्रश्न) : https://rb.gy/4c9ry

 *Class 8 (इकाई -1, परिमेय संख्याएँ - अभ्यास प्रश्न): https://rb.gy/ytvgo*

-----------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 

1. Project i-Smart साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स pdf: https://rb.gy/1tfor

2. Project  i-Smart से सम्बंधित निर्देश pdf: https://rb.gy/48j2aj

3. पूर्व में दिए गए विज्ञान विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - https://rb.gy/q8qi8

4. पूर्व में दिए गए गणित विषय के सभी कंटेंट्स को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - https://rb.gy/t2yal

5. सभी शिक्षक उपर्युक्त कंटेंट लिंक्स को 10 अभिभावकों/बच्चों तक अनिवार्य रूप से साझा करें।

6. शिक्षक 10 अभिभावकों/बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए प्रोफाइल में अनिवार्य रूप से District, Block, School का चयन करें। (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )


*आज्ञा से -*

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

वरिष्ठता और जिले के अंदर तबादले प्रक्रिया उलझी

 शिक्षकों की वरिष्ठता की प्रक्रिया पर हर बार एक नई तिथि लगाई जा रही है। वर्षों से जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार भी खत्म नहीं हो रहा है।


 दो बार इसकी तिथि संशोधित करने के बाद आगे की प्रक्रिया कब होगी, विभाग ने इस संबंध में कोई आदेश नहीं जारी किया है।

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 2023-24 की एकेडमिक स्ट्रेटजी, NIPUN Bharat Foundational Toolkit

 *🚨 समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र साथी कृपया ध्यान दें –*



*निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 2023-24 की एकेडमिक स्ट्रेटजी को हर एक शिक्षक को समझाने के लिए विभाग द्वारा NIPUN Bharat Foundational Toolkit Youtube के माध्यम से साझा कराई जा रही है | इस toolkit में निम्नलिखित 4 वीडियोज़ हैं :*


*1. निपुण भारत की एकेडमिक स्ट्रेटजी :* bit.ly/NipunStrategy

*2. शिक्षण चक्र :* bit.ly/ShikshanChakra

*3. संदर्शिका के उपयोग से भाषा पढ़ाना :* bit.ly/LiteracySandarshika

*4. संदर्शिका के उपयोग से गणित पढ़ाना :* bit.ly/MathsSandarshika


*👩🏻‍🏫 सभी सम्मानित अध्यापकों को यह सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा जल्द ही इसका आकलन भी किया जाएगा ।*


*धन्यवाद*

उच्च प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 6 से 8 तक ) का समय विभाजन चक्र(TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र






 

प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र (TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र

 प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र (TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र