Super TET Exam 2022: ‘जीवन कौशल’ के महत्वपूर्ण जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

 उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों


अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों के लिए 17000 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन प्रदेश में लागू आचार संहिता के बाद जारी किया जाएगा।

 ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें चाहिए कि वह अभी से परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दें , ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके। सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट के साथ ही प्रीवियस ईयर प्रश्न भी शेयर किए जा रहे हैं।

 इस आर्टिकल मे हम जीवन कौशल (Life Skills Questions For Super TET Exam) से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्यन करेगे जो इस प्रकार है।

Important Life Skills Questions For Super TET Exam 2022


Q1. प्रबंधन को जीवन रक्त किसने कहा है?


Ans:- ड्रकर ने


Q2. क्षेत्र के आधार पर स्थानीय संस्थाएं कितने प्रकार की होती है?


Ans:- दो प्रकार की


Q3. आदर्श नागरिकता सिद्धांत किस प्रणाली से संबंधित है?


Ans:- बेसिक शिक्षा प्रणाली


Q4. दंड की सबसे पुरानी ज्ञात विधि है?


Ans:- हम्मूरावी विधि संहिता


Q5. व्यक्तित्व के समस्त व्यवहार के पीछे निहित कारक को क्या कहते है?


Ans:- प्रेरणा


Q6. होरेन्स एंव मैन के अनुसार दंड का उद्देश्य क्या है ?


Ans:- बुराई को रोकना


Q7. बेसिक शिक्षा प्रणाली की रूपरेखा निर्माण के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?


Ans:- डॉ. जाकिर हुसैन ने

Q8. जीवन कौशल से संबंधित पाठयक्रम का संचालन भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय करता है?


Ans:- अल्पसंख्यक कार्यो का मंत्रालय


Q9.भारत में किस वर्ष व्यवसायिक शिक्षा की शुरुआत हुई?


Ans:- 1986


Q10. प्रेरणा छात्रों में किन भावना को उत्पन्न करती है?


Ans:- अनुशासन की भावना


Q11. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सृजन कब हुआ?


Ans:- 25 सितम्बर 1985


Q12. शिक्षा में कौन सी नैतिकता पाई जाती है?


Ans:- वर्णनात्मक


Q13. व्यक्तित्व का मूल्य आधारित विभाजन किसने प्रस्तुत किया है?


Ans:- स्प्रेंजर


Q14.मेस्लो ने अपने सिद्धांत मे कुल कितने प्रकार की मांगे बताई है? 


Ans:- पांच


Q15. “पुरस्कार वांछित कार्य के साथ सुखद साहचर्य स्थापित करने का साधन है” यह कथन किसका है?

Ans:- हरलॉक का

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ; मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"* के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़

 *|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ||*


 *"मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"* के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़ साझा किये जा रहे हैं।



*इस सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक निम्नवत हैं:-*


 *1. कक्षा 1-3:* https://bit.ly/E-PathshalaQuiz1-3

 *2. कक्षा 4-8:* https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


*कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?*

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉 http://lnkiy.in/Mission_Prerna_UP_Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने  में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। 


 *याद रहे -* 


 *घर ही बन जायेगा विद्यालय* *हमारा।* 

 *हम चलाएंगे ई- पाठशाला।।* 


क्वालिटी सेल, 

समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश: Module 09 एवं 10

 *निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश* 

*Module 09 & 10 Launch* 


Start Date : *01 February 2022*    

End Date:    *28 February 2022*


BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:


जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है । 


इसी क्रम मे *Module 09 एवं 10, 1 February 2022 से Live* किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर *इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें*| 


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत हैं-* 


*Module 09 (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447651533619211383


*Module 10  (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447963829862411425


*Important Note-* 

 *1.* प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 *2.* अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( *https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ*  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 *3.* मोड्यूल 9 एवं 10 का डैशबोर्ड 06 February 2022 से Live किया जाएगा।


*Dashboard Link-* *https://rebrand.ly/upnishthadashboard*


*Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें*:

*Video Link:*  *https://youtu.be/6dz6izD0R1Y


*आज्ञा से,* 

*महानिदेशक* 

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*

प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षामित्र होंगे प्रशिक्षित, पढ़े विस्तृत जानकारी

कुशीनगर:  प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए जिले के कक्षा पांच तक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्रों को


प्रशिक्षित किया जायेगा निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी वार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें ट्रेंड किया जायेगा। इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए जिले में तैनात सभी 70 एआरपी को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। फरवरी के प्रथम सप्ताह से बीआरसी पर प्रशिक्षण शुरू होगा।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों में बुनियादी भाषा व गणित में कौशल विकास के लिए प्राथमिक विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी एफएलएन अधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 मिशन प्रेरणा के द्वितीय चरण के निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

 प्रत्येक ब्लॉक में 2 से 3 बैच बनाकर प्रशिक्षित किया जायेगा। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को भोजन व नास्ता के साथ प्रशिक्षण में सहायक सामग्री प्रदान की जायेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 

जिले के प्राथमिक स्तर के 6200 शिक्षक व 2300 शिक्षामित्रों को बैचवार प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें प्रशिक्षित करने का काम जिले में तैनात सभी 70 एआरपी करेंगे। 

प्रशिक्षण के दौरान कमरों में लाइट के साथ हवा आदि ख्याल रखा जायेगा तथा एक बैच में कमरे की क्षमता के मुताबिक 20 से 40 शिक्षकों को शामिल किया जायेगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ने बताया कि ब्लॉकवार प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार हो गई है।

 टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।


मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 : सप्ताह (23 जनवरी - 28 जनवरी) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक

 *|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ||*


अवगत हैं कि राज्य में कोविड -19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियां स्थगित कर दी गयी हैं। तत्क्रम में बच्चों में सीखने की निरंतरता के दृष्टिगत "मिशन प्रेरणा


की ई-पाठशाला 6.0" के संचालनार्थ विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गए हैं।।

उक्त आदेश के क्रम में प्रत्येक *शनिवार* को *कक्षा 1-8* के लिए ई-पाठशाला के क्विज़ साझा किये जाएंगे। 


*अगले सप्ताह (23 जनवरी - 28 जनवरी) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक निम्नलिखित हैं:*

१) ग्रेड 1-2: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz1-2

2) ग्रेड 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5

3) ग्रेड 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। याद रहे, - *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*


आज्ञा से


महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

UPTET Exam 2022: पिछले कुछ सालों में आयोजित हु्ए UPTET में क्या रहा है अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत और ये किन चीजों पर करता है निर्भर, जानें यहाँ

 उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 23 जनवरी


2022 को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसमें 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

 कोरोना महामारी की वजह से हालात काफी खराब हैं इसलिए बोर्ड अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए नई नियमों का पालन करेगा। साथ ही अभ्यर्थियों से भी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र आते वक्त  और केंद्र में भी सभी नियम अपनाने की सलाह दी है। 

परीक्षा में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है और ऐसे में अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में अपने रिवीजन पर खूब ध्यान देना चाहिए। 

UPTET में क्या है अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत :

UPTET का आयोजन इससे पहले 2019 में किया गया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय इस परीक्षा में तकरीबन 16 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी।

 इस हिसाब से देखा जाए तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में 22.13 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता हासिल की थी।

 जबकि, 2018 में आयोजित की गई UPTET में 11 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इसमें से 3.86 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत 35.10 फीसदी रहा था।

किन चीजों पर निर्भर करता है सफलता का प्रतिशत :

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच आपस मे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है और निर्धारित कट ऑफ स्कोर को पार करने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल घोषित किए जाते हैं। 

इसलिए यह कहा जा सकता है की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत इसमें हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों के ज्ञान के स्तर और प्रश्नों के लेवल के ऊपर निर्भर करता है। 

गौरतलब है कि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं। 

बचे हुए समय में सफलता के साथ अपनी तैयारी को बनाएं बेहतर :

यूपीटेट में शामिल हो रहे अभ्यर्थी सफलता के कोर्स की मदद से परीक्षा के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं और सरकारी शिक्षक बनने का अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।