निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश: Module 09 एवं 10

 *निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश* 

*Module 09 & 10 Launch* 


Start Date : *01 February 2022*    

End Date:    *28 February 2022*


BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:


जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है । 


इसी क्रम मे *Module 09 एवं 10, 1 February 2022 से Live* किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर *इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें*| 


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत हैं-* 


*Module 09 (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447651533619211383


*Module 10  (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31346447963829862411425


*Important Note-* 

 *1.* प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 *2.* अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( *https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ*  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 *3.* मोड्यूल 9 एवं 10 का डैशबोर्ड 06 February 2022 से Live किया जाएगा।


*Dashboard Link-* *https://rebrand.ly/upnishthadashboard*


*Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें*:

*Video Link:*  *https://youtu.be/6dz6izD0R1Y


*आज्ञा से,* 

*महानिदेशक* 

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*

प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षामित्र होंगे प्रशिक्षित, पढ़े विस्तृत जानकारी

कुशीनगर:  प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए जिले के कक्षा पांच तक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्रों को


प्रशिक्षित किया जायेगा निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी वार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें ट्रेंड किया जायेगा। इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए जिले में तैनात सभी 70 एआरपी को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। फरवरी के प्रथम सप्ताह से बीआरसी पर प्रशिक्षण शुरू होगा।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों में बुनियादी भाषा व गणित में कौशल विकास के लिए प्राथमिक विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी एफएलएन अधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 मिशन प्रेरणा के द्वितीय चरण के निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

 प्रत्येक ब्लॉक में 2 से 3 बैच बनाकर प्रशिक्षित किया जायेगा। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को भोजन व नास्ता के साथ प्रशिक्षण में सहायक सामग्री प्रदान की जायेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 

जिले के प्राथमिक स्तर के 6200 शिक्षक व 2300 शिक्षामित्रों को बैचवार प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें प्रशिक्षित करने का काम जिले में तैनात सभी 70 एआरपी करेंगे। 

प्रशिक्षण के दौरान कमरों में लाइट के साथ हवा आदि ख्याल रखा जायेगा तथा एक बैच में कमरे की क्षमता के मुताबिक 20 से 40 शिक्षकों को शामिल किया जायेगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ने बताया कि ब्लॉकवार प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार हो गई है।

 टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।


मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 : सप्ताह (23 जनवरी - 28 जनवरी) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक

 *|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ||*


अवगत हैं कि राज्य में कोविड -19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियां स्थगित कर दी गयी हैं। तत्क्रम में बच्चों में सीखने की निरंतरता के दृष्टिगत "मिशन प्रेरणा


की ई-पाठशाला 6.0" के संचालनार्थ विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गए हैं।।

उक्त आदेश के क्रम में प्रत्येक *शनिवार* को *कक्षा 1-8* के लिए ई-पाठशाला के क्विज़ साझा किये जाएंगे। 


*अगले सप्ताह (23 जनवरी - 28 जनवरी) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक निम्नलिखित हैं:*

१) ग्रेड 1-2: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz1-2

2) ग्रेड 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5

3) ग्रेड 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। याद रहे, - *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*


आज्ञा से


महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

UPTET Exam 2022: पिछले कुछ सालों में आयोजित हु्ए UPTET में क्या रहा है अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत और ये किन चीजों पर करता है निर्भर, जानें यहाँ

 उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 23 जनवरी


2022 को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसमें 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

 कोरोना महामारी की वजह से हालात काफी खराब हैं इसलिए बोर्ड अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए नई नियमों का पालन करेगा। साथ ही अभ्यर्थियों से भी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र आते वक्त  और केंद्र में भी सभी नियम अपनाने की सलाह दी है। 

परीक्षा में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है और ऐसे में अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में अपने रिवीजन पर खूब ध्यान देना चाहिए। 

UPTET में क्या है अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत :

UPTET का आयोजन इससे पहले 2019 में किया गया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय इस परीक्षा में तकरीबन 16 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी।

 इस हिसाब से देखा जाए तो इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में 22.13 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता हासिल की थी।

 जबकि, 2018 में आयोजित की गई UPTET में 11 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इसमें से 3.86 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत 35.10 फीसदी रहा था।

किन चीजों पर निर्भर करता है सफलता का प्रतिशत :

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच आपस मे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है और निर्धारित कट ऑफ स्कोर को पार करने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल घोषित किए जाते हैं। 

इसलिए यह कहा जा सकता है की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के सफलता का प्रतिशत इसमें हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों के ज्ञान के स्तर और प्रश्नों के लेवल के ऊपर निर्भर करता है। 

गौरतलब है कि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं। 

बचे हुए समय में सफलता के साथ अपनी तैयारी को बनाएं बेहतर :

यूपीटेट में शामिल हो रहे अभ्यर्थी सफलता के कोर्स की मदद से परीक्षा के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं और सरकारी शिक्षक बनने का अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।


CBSE Term-2 Exam 2022: सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं होंगी या नहीं?,10वीं,12वींं के छात्र यहां पाएं जवाब

 CBSE Term-2 Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित करेगा या नहीं?


10वीं और 12वीं के छात्रों के भीतर एग्जाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, देश भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर हालात बदतर कर कर दिए हैं।

 देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले अगर 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

ऐसे स्थिति को देखते हुए सीबीएसई के स्टूडेंट्स ने भी आगामी परीक्षाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का कहना है कि लागतार बढ़ रहे मामलों के बीच बोर्ड को टर्म- 2 की परीक्षाएं कैंसिल कर देनी चाहिए या तो फिर एग्जाम को ऑनलाइन लेना चाहिए। 

स्टूडेंट्स इस संबंध में सोशल मीडिया पर लगतार आवाज उठा रहे हैं। इसमें अमन द्धिवेदी नाम के यूजर ने कहा है कि, सरकार को छात्रों के जीवन पर जोखिम नहीं लेना चाहिए और बोर्ड परीक्षा रद्द करनी चाहिए। उन्होंने पहले ही टर्म-1 की परीक्षा दी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे जीवन से ज्यादा जरूरी है।

वहीं सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अगर स्थिति और खराब होती है, तो ही परीक्षा का दूसरा सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। पहले चरण में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा और उनके आधार पर परिणाम तैयार किए जाएंगे।

 लेकिन यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती है तो सेकेंड टर्म की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जाती हैं, तो अंतिम परिणाम इन परीक्षाओं के 50-50 प्रतिशत अंकों के आधार पर तय किया जाएगा।

UPTET 2021 संस्कृत साहित्य Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत साहित्य’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इ


स परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यूपीटेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के शेष दिनों में की भी तैयारी बेहद मायने रखती है।

 यदि सही रणनीति के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। 

जो कि परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए इन सवालों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन (UPTET Sanskrit Sahitya Expected MCQ) सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET xam 2021


Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?


(a) पैल


(b) वैशम्पायन


(c) आरुणि


(d) जैमिनि


Ans- (c)


Q.2 विकमोर्वशीयम् है?


(a) त्रोटक


(b) नाटिका


(c) प्रकरण


(d) भाण


Ans- (a)


Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –


(a) नाटकम्


(b) लघुकाव्यम्


(c) चित्रकाव्यम्


(d) चम्पूकाव्यम्


Ans- (d)


Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?


(a) ऐतिहासिक


(b) महाकाव्य


(c) खंडकाव्य


(d) व्याकरणग्रंथ


Ans- (c)


Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –


(a) तीन माह


(b) चार माह


(c) दो माह


(d) एक सप्ताह


Ans- (b)


Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?


(a) शृङ्‌गाररस


(b) करुणरस


(c) शांतरस


(d) वीररस


Ans- (a)


Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-


(a) 5


(b) 7


(c) 8


(d) 6


Ans- (c)


Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?


(a) नलचम्पू में


(b) कादम्बरीकथामुखम् में


(c) मृच्छकटिकम् में


(d) हर्षचरितम् में


Ans- (b)


Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?


(a) संस्कृत


(b) पालि


(c) प्राकृत


(d) ईरानी


Ans- (c)


Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –


(a) महाकाव्य


(b) गीतिकाव्य


(c) कथा


(d) नाटक


Ans- (d)


Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –


(a) रत्नावली


(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्


(c) स्वप्नवासवदत्तम्


(d) मालतीमाधवम्


Ans- (b)


Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –


(a) अर्जुनविषादयोग


(b) साङ्ख्ययोग


(c) गुणत्रयविभागयोग


(d) पुरुषोत्तमयोग


Ans- (a)


Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव ” कहाँ से लिया गया है –


(a) मेघदूतम्


(b) मृच्छकटिकम्


(c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्


(d) स्वप्नवासवदत्तम्


Ans- ( c)


Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?


(a) प्रथम


(b) तृतीय


(c) चतुर्थ


(d) षष्ठ


Ans- (c)


Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है


(a) सीता


(b) भवभूति


(c) वाल्मीकी


(d) व्यास


Ans- (c)


UPTET 2021 संस्कृत प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘माहेश्वर सूत्रों’ से संबंधित प्रश्न ये सवाल

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों
की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 
परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन शेष दिनों में रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करना चाहिए। 
हम रोजाना यूपीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं। 
इसी श्रंखला में आज हम “संस्कृत व्याकरण” के अंतर्गत पूछे जाने वाले “महेश्वर सूत्रों” से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं।  
इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में यदि आप यूपीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह सवाल जरूर पढ़ लें।

परीक्षा में पूछे जाते है माहेश्वर सूत्रों से संबंधित प्रश्न ये सवाल- UPTET 2021 Sanskrit Vyakran MAHESHWAR SUTRA Important Questions

Q1. माहेश्वर सूत्र के अनुसार अच् है?

(a) 13

(b) 11

(c) 9

(d) 21

Ans:- (c)

Q2. माहेश्वरी सूत्र में कौन से सूत्र में आदि वर्ण की इत्संज्ञा होती है?

(a) हल्

(b) लण्

(c) अण्

(d) अट्

Ans:- (b)

Q3.महर्षि पाणिनि ने संस्कृत का व्याकरण बनाने के लिए किस देवता की घोर तपस्या की?

(a) शिव

(b) गणेश

(c) लक्ष्मी

(d) सरस्वती

Ans:- (a)

Q4.भगवान माहेश्वर के डमरू से उत्पन्न होने के कारण ने कहा जाता है?

(a) उमा सूत्र

(b) काली सूत्र

(c) पाणिनी सूत्र

(d) माहेश्वर सूत्र

Ans:- (d)

Q5.माहेश्वर सूत्रों के अंतर्गत कितने सूत्रों में व्यंजनों की गणना हुई है?

(a) 12

(b) 6

(c) 8

(d) 10

Ans:- (d)

Q6.माहेश्वर सूत्र में कौन सा इत्संज्ञक वर्ण दो बार उच्चारित हुआ ?

(a) ण्

(b) च

(c) र

(d) ह

Ans:- (a)

Q7.माहेश्वर सूत्र के विषय में सत्य कथन नहीं है?

(a) सर्वप्रथम स्वर वर्ण

(b) अंत में ऊष्म वर्ण

(c) दशवे सूत्र में जश् वर्ण

(d) पाँचवे, छठवे सूत्र में पंचमाक्षर वर्ण

Ans:- (d)

Q8. इत्संज्ञा करने वाला सूत्र हैं?

(a) तस्य लोपः

(b) हलन्त्यम्

(c) अचोअन्त्यादि

(d) हलोअनन्तरा :

Ans:- (b)

Q9.माहेश्वर सूत्र का अपर नाम है?

(a) शिव सूत्र

(b) वर्ण समाम्नाय सूत्र

(c) माहेश्वर सूत्र

(d)उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q10. उपदेश की अवस्था में जो अंतिम हल् होता है , उसकी कौन सी संज्ञा होती है?

(a) लोपसंज्ञा

(b) इत्संज्ञा

(c) गुणसंज्ञा

(d) टिसंज्ञा

Ans:- (b)