CBSE Term-2 Exam 2022: सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं होंगी या नहीं?,10वीं,12वींं के छात्र यहां पाएं जवाब

 CBSE Term-2 Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित करेगा या नहीं?


10वीं और 12वीं के छात्रों के भीतर एग्जाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, देश भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर हालात बदतर कर कर दिए हैं।

 देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले अगर 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

ऐसे स्थिति को देखते हुए सीबीएसई के स्टूडेंट्स ने भी आगामी परीक्षाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का कहना है कि लागतार बढ़ रहे मामलों के बीच बोर्ड को टर्म- 2 की परीक्षाएं कैंसिल कर देनी चाहिए या तो फिर एग्जाम को ऑनलाइन लेना चाहिए। 

स्टूडेंट्स इस संबंध में सोशल मीडिया पर लगतार आवाज उठा रहे हैं। इसमें अमन द्धिवेदी नाम के यूजर ने कहा है कि, सरकार को छात्रों के जीवन पर जोखिम नहीं लेना चाहिए और बोर्ड परीक्षा रद्द करनी चाहिए। उन्होंने पहले ही टर्म-1 की परीक्षा दी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे जीवन से ज्यादा जरूरी है।

वहीं सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अगर स्थिति और खराब होती है, तो ही परीक्षा का दूसरा सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। पहले चरण में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा और उनके आधार पर परिणाम तैयार किए जाएंगे।

 लेकिन यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती है तो सेकेंड टर्म की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जाती हैं, तो अंतिम परिणाम इन परीक्षाओं के 50-50 प्रतिशत अंकों के आधार पर तय किया जाएगा।

UPTET 2021 संस्कृत साहित्य Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत साहित्य’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इ


स परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यूपीटेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के शेष दिनों में की भी तैयारी बेहद मायने रखती है।

 यदि सही रणनीति के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। 

जो कि परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए इन सवालों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन (UPTET Sanskrit Sahitya Expected MCQ) सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET xam 2021


Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?


(a) पैल


(b) वैशम्पायन


(c) आरुणि


(d) जैमिनि


Ans- (c)


Q.2 विकमोर्वशीयम् है?


(a) त्रोटक


(b) नाटिका


(c) प्रकरण


(d) भाण


Ans- (a)


Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –


(a) नाटकम्


(b) लघुकाव्यम्


(c) चित्रकाव्यम्


(d) चम्पूकाव्यम्


Ans- (d)


Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?


(a) ऐतिहासिक


(b) महाकाव्य


(c) खंडकाव्य


(d) व्याकरणग्रंथ


Ans- (c)


Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –


(a) तीन माह


(b) चार माह


(c) दो माह


(d) एक सप्ताह


Ans- (b)


Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?


(a) शृङ्‌गाररस


(b) करुणरस


(c) शांतरस


(d) वीररस


Ans- (a)


Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-


(a) 5


(b) 7


(c) 8


(d) 6


Ans- (c)


Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?


(a) नलचम्पू में


(b) कादम्बरीकथामुखम् में


(c) मृच्छकटिकम् में


(d) हर्षचरितम् में


Ans- (b)


Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?


(a) संस्कृत


(b) पालि


(c) प्राकृत


(d) ईरानी


Ans- (c)


Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –


(a) महाकाव्य


(b) गीतिकाव्य


(c) कथा


(d) नाटक


Ans- (d)


Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –


(a) रत्नावली


(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्


(c) स्वप्नवासवदत्तम्


(d) मालतीमाधवम्


Ans- (b)


Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –


(a) अर्जुनविषादयोग


(b) साङ्ख्ययोग


(c) गुणत्रयविभागयोग


(d) पुरुषोत्तमयोग


Ans- (a)


Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव ” कहाँ से लिया गया है –


(a) मेघदूतम्


(b) मृच्छकटिकम्


(c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्


(d) स्वप्नवासवदत्तम्


Ans- ( c)


Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?


(a) प्रथम


(b) तृतीय


(c) चतुर्थ


(d) षष्ठ


Ans- (c)


Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है


(a) सीता


(b) भवभूति


(c) वाल्मीकी


(d) व्यास


Ans- (c)


UPTET 2021 संस्कृत प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘माहेश्वर सूत्रों’ से संबंधित प्रश्न ये सवाल

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों
की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 
परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन शेष दिनों में रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करना चाहिए। 
हम रोजाना यूपीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं। 
इसी श्रंखला में आज हम “संस्कृत व्याकरण” के अंतर्गत पूछे जाने वाले “महेश्वर सूत्रों” से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं।  
इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में यदि आप यूपीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह सवाल जरूर पढ़ लें।

परीक्षा में पूछे जाते है माहेश्वर सूत्रों से संबंधित प्रश्न ये सवाल- UPTET 2021 Sanskrit Vyakran MAHESHWAR SUTRA Important Questions

Q1. माहेश्वर सूत्र के अनुसार अच् है?

(a) 13

(b) 11

(c) 9

(d) 21

Ans:- (c)

Q2. माहेश्वरी सूत्र में कौन से सूत्र में आदि वर्ण की इत्संज्ञा होती है?

(a) हल्

(b) लण्

(c) अण्

(d) अट्

Ans:- (b)

Q3.महर्षि पाणिनि ने संस्कृत का व्याकरण बनाने के लिए किस देवता की घोर तपस्या की?

(a) शिव

(b) गणेश

(c) लक्ष्मी

(d) सरस्वती

Ans:- (a)

Q4.भगवान माहेश्वर के डमरू से उत्पन्न होने के कारण ने कहा जाता है?

(a) उमा सूत्र

(b) काली सूत्र

(c) पाणिनी सूत्र

(d) माहेश्वर सूत्र

Ans:- (d)

Q5.माहेश्वर सूत्रों के अंतर्गत कितने सूत्रों में व्यंजनों की गणना हुई है?

(a) 12

(b) 6

(c) 8

(d) 10

Ans:- (d)

Q6.माहेश्वर सूत्र में कौन सा इत्संज्ञक वर्ण दो बार उच्चारित हुआ ?

(a) ण्

(b) च

(c) र

(d) ह

Ans:- (a)

Q7.माहेश्वर सूत्र के विषय में सत्य कथन नहीं है?

(a) सर्वप्रथम स्वर वर्ण

(b) अंत में ऊष्म वर्ण

(c) दशवे सूत्र में जश् वर्ण

(d) पाँचवे, छठवे सूत्र में पंचमाक्षर वर्ण

Ans:- (d)

Q8. इत्संज्ञा करने वाला सूत्र हैं?

(a) तस्य लोपः

(b) हलन्त्यम्

(c) अचोअन्त्यादि

(d) हलोअनन्तरा :

Ans:- (b)

Q9.माहेश्वर सूत्र का अपर नाम है?

(a) शिव सूत्र

(b) वर्ण समाम्नाय सूत्र

(c) माहेश्वर सूत्र

(d)उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q10. उपदेश की अवस्था में जो अंतिम हल् होता है , उसकी कौन सी संज्ञा होती है?

(a) लोपसंज्ञा

(b) इत्संज्ञा

(c) गुणसंज्ञा

(d) टिसंज्ञा

Ans:- (b)

CTET 2021: इन उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी परीक्षा की नई तारीख घोषित, 17 जनवरी को आयोजित होगा टेस्ट

 सीटीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के दिसंबर 2021 चक्र का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक निर्धारित तारीखों पर दो पालियों में किया गया। 

हालांकि, बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर की दूसरी पाली और 17 दिसंबर की सुबह व शाम दोनो पालियों की परीक्षाओं का आयोजन तकनीकी कारणों के चलते नहीं किया जा सका था। इन तीनों ही पालियों के लिए उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी 2021 की नई तारीख जल्द ही घोषित किए जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर को दी गयी थी। 

इस क्रम में, सीबीएसई द्वारा 13 जनवरी 2022 को नोटिस जारी करते हुए स्थगित पालियों की सीटीईटी परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। 

बोर्ड के नोटिस के अनुसार, इन पालियों के लिए परीक्षा का आयोजन अब 17 जनवरी 2022 को दोपहर की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

संशोधित प्रवेश पत्र जारी

लंबित सीटीई 2021 परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही साथ सीबीएसई ने सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। 

ऐसे में इन तीनों पालियों के उम्मीदवार, जिनकी परीक्षाएं स्थगित हुई थीं, वे अपना नया सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तारीख, आदि विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। 

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 को शुरू की गयी थी और यह 25 अक्टूबर 2021 तक चली थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन कल, 13 जनवरी 2022 तक किया गया। 

अब लंबित परीक्षाओं के आयोजन के बाद बाद सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 ‘आंसर की’ जारी किए जाएंगे। वहीं, सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 रिजल्ट की तारीख 15 फरवरी 2022 निर्धारित की है।

UPTET 2021 Child Psychology Revision MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन 15 संभावित सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

 UPTET Child Psychology Revision Question : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया


जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं, जिसे आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, अब परीक्षा के आयोजन में केवल 1 सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में यूपी टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,परीक्षा हॉल जाने से पूर्व आपके सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—UPTET Exam 2021 Child Psychology Fast Revision MCQ

Q.1 एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, तो आप–


(a) बच्चे की उपेक्षा करेंगे


(b) अभिभावक को लिखेंगे


(c) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे


(d) आप स्वयं उनसे मिलने जाएंगे


Ans-(d)


Q.2 आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे?


(a) उसे पहली पंक्ति में बैठेंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे


(b) उसे कक्षा के कोने में बैठने को जगह निर्धारित करेंगे


(c) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans-(c)


Q.3 एक छात्र  पढ़ रहा है उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया, निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह छात्र अपनी अनुक्रिया प्रगट करेगा?


(a) स्पर्श संवेदना


(b) ध्वनि संवेदना


(c) दृष्टि संवेदना


(d) प्रत्यक्षण संवेदना


Ans-(b)


Q.4 जीन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक् संक्रियात्मक (Preoperational) अवस्था की अवधि क्या है?


(a) जन्म से 2 साल


(b) 2 से 7 साल 


(c)  4 से 8 साल


(d) 5 से 8 साल


Ans-(b)


Q.5 गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है?


(a) 3 से 6 वर्ष एवं भाषा


(b) 8 से 10 वर्ष एवं समाजिकरण


(c) 16 से 19 वर्ष एवं नैतिकता


(d) 16 से 19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक


Ans-(b)


Q.6 ”सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है”, यह कथन है?


(a)  कॉल एवं  ब्रूस का


(b)  ड्रेवहल


(c)  डिहान का


(d) क्रो एंड क्रो का


Ans-(d)


Q.7 ’विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से संबंधित है?


(a) बाल्यावस्था


(b)  शैशव अवस्था


(c) पूर्व किशोरावस्था


(d) मध्य किशोरावस्था


Ans-(c)


Q.8 सीखने की वह अवधि जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती कहलाती है?


(a) सीखने का वक्र


(b) सीखने का पठार


(c)  स्मृति


(d) अवधान


Ans-(b)


Q.9 ”विकास की परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रगट होती है” यह कथन किसने दिया?


(a) गेसेल


(b) हरलॉक


(c) मैरिडथ


(d) डग्लस और हॉलैंड


Ans-(b)


Q.10 मूल प्रवृत्तियों को 14 प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?


(a) ड्राइवर


(b) विलियम मैक्डूगल


(c) थार्नडाइक


(d) वुडवर्थ


Ans-(b)


Q. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केंद्रीकरण अवधान है यह कथन है


(a) डिम्बल का


(b) रॉस का


(c) मन का


(d) मैक्डूगल का


Ans-(a)


Q.12 निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?


(a) तत्परता का नियम


(b) अभ्यास का नियम


(c) बहु-अनुक्रिया का नियम


(d) प्रभाव का नियम


Ans-(c)


Q.13 सूक्ष्म शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है?


(a) शिक्षण


(b) योजना बनाना


(c) प्रतिपुष्टि


(d) प्रस्तावना


Ans-(b)


Q.14 निम्न में से कौन-सा अवबोध  स्तर के शिक्षण में शामिल है?


(a) अनुप्रयोग


(b) तुलना


(c) पृथक्करण


(d) अन्वेषण


Ans-(d)


Q.15 निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?


(a) अनिश्चित से निश्चित की ओर


(b) दृश्य से अदृश्य की ओर


(c)  सरल से कठिन की ओर


(d) निगमन से आगमन की ओर


Ans-(d)


UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक


पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के आयोजन में अब 10 दिन से भी कम समय शेष बचा है, अंतिम दिनों में परीक्षा के लिए की गई तैयारी बेहद मायने रखती है। 

सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करके बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं, यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दिए गए ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए बेहद काम के हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) हेतु प्रैक्टिस सेट हम आपको रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है, बस आवश्यक है कि परीक्षा की अंतिम दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान दें, साथ ही प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें। इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।


परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, ‘बाल मनोविज्ञान’ के संभावित सवाल—Child Psychology Expected MCQ for Upcoming UPTET Exam 2021


Q1. अधिगम का कौन सा सिद्धांत व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है?


(a) अन्तदृष्टि सिद्धांत


(b) उद्दीपक भिन्नता सिद्धान्त


(c) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त


(d) चिह्न पूर्णाकार सिद्धान्त


Ans:- (d)


Q2. क्रिया प्रसूत साहचर्य मुख्यता किस की भूमिका पर बल देता है?


(a) पुनर्बलन


(b) वातावरण


(c) शिक्षक


(d) अधिगन सामग्री


Ans:- (a)


Q3. समस्या समाधान स्थिति के बारे में संज्ञानवादी कहते हैं?


(a) यह चिंतन प्रक्रिया पर आधारित है


(b) यह प्रयास व त्रुटि पर आधारित है


(c) यह उद्दीपन प्रत्युत्तर अनुबंध है


(d) यह पुनर्बलन पर आधारित है


Ans:- (a)


Q4. अभ्यास के नियम द्वारा छात्रों में विकसित होती है ?


(a) अन्तदृष्टि


(b) बुद्धि


(c) कुशलता का विकास


(d) समस्या समाधान क्षमता


Ans:- (c)


Q5. छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है?


(a) परिवार 


(b) संस्कृति


(c) समाजिकता


(d) व्यक्तिगत भिन्नता


Ans:- (d)


Q6. ” सीखना विकास की प्रक्रिया हैं ” कथन किसके द्वारा कहा गया है?


(a) सिम्पसन


(b) डॉ.मैके


(c) वुडवर्थ


(d) योकम


Ans:- (c)


Q7. निम्नलिखित में से कौन S – R अधिगम सिद्धांत से सम्बद्ध नहीं है?


(a) स्किनर


(b) थॉर्नडाइडक


(c) पावलॉव


(d) ब्रुनर


Ans:- (d)


Q8. एक प्रतियोगी छात्र रिक्तियां नहीं होते हुए भी कड़ी का साघन तैयारी करता है , यह सिद्धांत है?


(a) प्रबलन सिद्धान्त


(b) उद्दीपक अनुक्रिया


(c) अनुक्रिया उद्दीपक


(d) गेस्टाल्ट सिद्धान्त


Ans:- (c)


Q9. जे .पी . गिलफर्ड के अनुसार अधिगम है?


(a) अनुभव प्राप्त करना 


(b) व्यवहार में परिवर्तन


(c) ज्ञान का सर्जन


(d) सोच मे परिवर्तन


Ans:- (b)


Q10. गैने निम्न में से किससे सम्बन्धित है?


(a) अधिगम का मूल्यांकन


(b) अधिगम के सिद्धान्त


(c) अधिगम का प्रबन्धन


(d) अधिगम का श्रेणीक्रम


Ans:- (d)


Q11. “सीखने का वह मॉडल” जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है?


(a) प्रोग्रामिंग मॉडल


(b) रचनावादी मॉडल


(c) बैकिंग मॉडल


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans:- (b)


Q12. S – O – R किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया?


(a) कोफ्का


(b) वाटसन


(c) वुडवर्थ


(d) कोहलर


Ans:- (c)


Q13. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?


(a) प्रभाव का नियम 


(b) तत्परता का निमम


(c) साहचर्य का नियम


(d) सादृश्यता का नियम


Ans:- (b)


Q14. जन्मजात प्रेरक नही है?


(a) नींद


(b) आदत


(c) प्यास


(d) भूख


Ans:- (b)


Q15. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है , वह है?


(a) नकारात्मक प्रेरणा


(b) सकारात्मक प्रेरणा


(c) मनोदैहिक प्रेरणा


(d) सामाजिक प्रेरणा


Ans:- (b)


बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा का पाठ्यक्रम रद्द लागू हुआ निपुण भारत

अगले सत्र से आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षिक गुणवत्ता का मानक तय हो गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम पोषाहार वितरण के साथ बच्चे को तय मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक शिक्षा देना भी होगा।

इन बच्चों को 10 तक के अंकों के ज्ञान के साथ आकृतियों की पहचान और घटाने का मानक निर्धारित है, मिशन प्रेरणा का नाम बदलकर निपुण भारत किया गया है, जिसमें कक्षा 01 से 03 तक पाठ्यक्रम के मानक में परिवर्तन हुआ है।

बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक मिशन प्रेरणा के तहत पाठ्यक्रम निर्धारित था, प्रधानमंत्री के निर्देश पर मिशन प्रेरणा का नाम बदलकर निपुण भारत कर दिया गया है, इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी का दर्जा मिला है।

इनमें पढ़ने वाले बच्चों को 01 से 10 तक के अंकों का ज्ञान के साथ 05 अक्षर के सरल शब्द पढ़ने का पाठ्यक्रम निर्धारित है, इसका नाम बाल वाटिका तय किया गया है, इसके पीछे कक्षा 01 में प्रवेश के पहले बच्चे को अंक और अक्षर का ज्ञान कराना है।

एक से पांच साल के बच्चों को खेल आधारित शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है, निपुण भारत की निगरानी के लिए ब्लाक स्तर पर टास्कफोर्स गठित होगा, जिसमें बीईओ अध्यक्ष होंगे, सीडीपीओ और भाषा और गणित के विशेषज्ञ दो – दो शिक्षक शामिल होंगे, बीएसए शिक्षक नामित करेंगे।

निपुण भारत में भाषा के पाठ्यक्रम का मानक

प्री-प्राइमरी


अक्षरों और संगत ध्वनियों की पहचान।

कम से कम पांच अक्षर वाले सरल शब्दों का पढ़ना।

कक्षा 1

ऐसे छोटे वाक्य जो आयु के अनुसार किसी अज्ञात पाठ का भाग हो, जिसमें चार – पांच शब्द हों।

कक्षा 2

45 से 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह के साथ पढ़ना।

कक्षा 3

न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह के साथ पढ़ना।

निपुण भारत में गणित के पाठ्यक्रम का मानक

प्री-प्राइमरी

10 तक अंकों का ज्ञान।

कक्षा 1

99 तक की संख्याओं को लिखना,पढ़ना ।

सरल जोड़ और घटाना

कक्षा 2

999 तक की संख्या लिखना, पढ़ना।

99 तक की संख्याओं का घटाना।

कक्षा 3

9999 तक की संख्या लिखना, पढ़ना।

सरल गुणा हल करने की क्षमता। ।