UPTET/CTET हिंदी भाषा प्रैक्टिस सेट 53 : परीक्षा में जानें से पहले विगत वर्षों के इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का करें अध्ययन

 Hindi Language Practice Set 53 : CTET की परीक्षा


प्रारंभ हो चुकी है जोकि 13 जनवरी तक चलने वाली है, इस परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थी कई महीनों से कर रहें है ताकि परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।

 CTET की परीक्षा ऑनलाईन माध्यम द्वारा कराई जा रही है। UPTET परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है, जो कि 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई जाएगी।

ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको UPTET/CTET के परीक्षा में पूछे गए विगत वर्षों के हिंदी भाषा के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों से अवगत कराएंगे, जिसका अध्ययन कर के आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकतें हैं।

CTET/UPTET Hindi Language Practice Set 53

प्रश्न : भाषा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को रोचक और

सोद्देश्यपूर्ण बनाने में सर्वाधिक प्रभावी है


कहानी, कविता की पंक्तियाँ देखकर लिखना


टी.वी. धारावाहिकों के नाम लिखना


कक्षा के प्रिंट समृद्ध परिवेश का उपयोग


पाठ्य-पुस्तक के अभ्यास


उत्तर ; 3


प्रश्न : ‘उन विज्ञापनों को इकट्ठा कीजिए जो हाल ही के ठंडे पेय पदार्थों से जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य और सफाई पर दिए गए ब्यौरों को छाँटकर देखें कि हकीकत क्या है?’ यह प्रश्न


बच्चों ठंडे पेय पीने की प्रेरणा देता है।


बाहर की दुनिया को अत्यधिक महत्व देता है।


बाहर की दुनिया और कक्षा को जोड़ता है।


बच्चों के लिए बहुत जटिल है।


उत्तर : 3


प्रश्न : उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का एक अत्यंत महत्वपूर्ण उद्देश्य है


समस्त हिंदी साहित्यकारों से परिचित कराना।


समस्त अहिंदी साहित्यकारों से परिचित कराना।


व्याकरण के नियम सिखाना व प्रयोग करवाना।


विभिन्न कार्यक्षेत्रों से जुड़ी प्रयुक्तियों से परिचित कराना।


उत्तर : 4


प्रश्न : हिन्दी भाषा का आकलन करने के संदर्भ में वे प्रश्न अपेक्षाकृत बेहतर होते हैं


जिनके उत्तर जटिल व दीर्घ होते हैं


जिनके उत्तर तयशुदा होते हैं।


जो बच्चों की कल्पना, सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं।


जो बच्चों को सुंदर लेखन के लिए प्रेरित करते हैं।


उत्तर : 3


प्रश्न : एक व्यक्ति ने पूछ लिया-“कैसा है वह मुरलीवाला, मैनें तो उसे नहीं देखा! क्या वह पहले खिलौने भी बेचा करता था?” एक पाठ का यह अंश पढ़ने के दौरान…… के विशिष्ट संदर्भ में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


अनुतान


लिखने


उच्चारण


अवबोध


उत्तर : 1


प्रश्न : उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति की दृष्टि से कौन-सा प्रश्न सर्वाधिक प्रभावी है?


लेखक खानपान में बदलाव को लेकर चिंतित क्यों है?


घर में बातचीत करके घर में बनने वाले पकवानों के बनने की प्रक्रिया बताइए।


खानपान के मामले में स्थानीयता का क्या अर्थ है?


खानपान में बदलाव के कौन-से फायदे हैं?


उत्तर : 2


प्रश्न : भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में अंतर का मुख्य आधार है


भाषा का परिवेश


भाषा की जटिलता


भाषा की प्रकृति


भाषा का सौंदर्य


उत्तर : 1


प्रश्न : दीप्ति ने आठवीं कक्षा के बच्चों को समान भाव वाली कविता खोज कर सुनाने के लिए कहा। इसका प्रमुख कारण है


बच्चों का मनोरंजन करने का निर्वहन।


बच्चों के बोध स्तर का आकलन करना।


बच्चों को समान भाव का अर्थ समझाना।


बच्चों की श्रवण प्रक्रिया का आकलन करना।


उत्तर : 2


प्रश्न : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 भाषा के. ……. का सबसे समृद्ध संसाधन मानती है।


व्यवसाय को बच्चे।


भाषा


व्यक्तित्व


अस्मिता


उत्तर : 3


प्रश्न : इनमें से कौन-सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा?


सिलसिला


सिम्त


सीरत


सिरजत


उत्तर : 2


प्रश्न : कक्षा छह में कविता- शिक्षण के दौरान……सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


भिन्न-भिन्न समास


भिन्न-भिन्न छंद


भिन्न-भिन्न शब्द प्रयोग


भिन्न-भिन्न भाव भूमि


उत्तर : 4


प्रश्न : भाषा स्वयं में एक व्यवस्था है।


नियमबद्ध


तार्किक


सरल


जटिल


उत्तर : 1


प्रश्न : नाटक और एकांकी पढ़ने-पढ़ाने के दौरान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है


मौन पठन


संवाद अदायगी


नाटक के शास्त्रीय तत्व


उच्चारणगत शुद्धता


उत्तर : 2


प्रश्न : कक्षा आठ के लिए साहित्य का चयन करते समय आप किस तत्त्व को सर्वाधिक महत्त्व देंगे/देंगी?


रहस्य-रोमांच


परी कथा


पशु-पक्षी


राजा-रानी


उत्तर : 1


प्रश्न : कक्षा सात में हिंदी भाषा के आकलन की दृष्टि से सबसे कम प्रभावी है


बातचीत


प्रश्न निर्माण


श्रुतलेख


अवलोकन


उत्तर : 3


प्रश्न : चौथा, पाँचवाँ कैसे विशेषण हैं?


आवृत्तिसूचक


क्रमवाचक


समुदायबोधक


परिमाणवाचक


उत्तर : 2


प्रश्न : किस शब्द में ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग सही नहीं हुआ है?


कुँजड़िन


नाईन


नागिन


ईसाइन


उत्तर : 1


प्रश्न : कौन-सा शब्द ‘इन्द्रधनुष’ का पर्याय नहीं है?


सुरचाप


सप्तवर्ण


अमरेश्वर


घनकोदण्ड


उत्तर : 3


प्रश्न : शुद्ध वाक्य चुनिए


मैं मेरे घर जाऊँगा।


तुम तुम्हारा काम करो।


हम हमारे धर्म का पालन करना चाहिए।


यह वाकई एक गंभीर समस्या है।


उत्तर : 4


प्रश्न : किसी विकल्प में नित्य बहुवचनान्त शब्द नहीं है?


आँसू


अक्षत


व्याख्यता


दर्शन


उत्तर : 3


प्रश्न : विलोम की दृष्टि से असंगत चुनिए


निषिद्ध – विहित


निर्भीक – शूरवीर


पदारूढ़ पदच्युत


प्रवृत्ति – निवृत्ति


उत्तर : 2


प्रश्न : सम्बन्धसूचक सर्वनाम पद छाँटिए


कुछ


कितना


जो


कैसा


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘आंजनेय’ शब्द प्रयुक्त प्रत्यय है


एय


नेय



ऐय


उत्तर : 1


प्रश्न : भाववाचक संज्ञा पद है


विधायक


भूकम्प


बचपन


परस्पर


उत्तर : 3


प्रश्न : “राम ने किसान की जमीन हथिया ली।” रेखांकित शब्द प्रयुक्त क्रिया चुनिए में


प्रेरणार्थक क्रिया


नामधातु क्रिया


संयुक्त क्रिया


अकर्मक क्रिया


उत्तर : 2


प्रश्न : ‘अनुपम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग जुड़ा है?


अन


अनु


अन्


अनुप


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘अभ्युदय’ शब्द में सन्धि का प्रकार बताइए


गुण सन्धि


वृद्धि सन्धि


व्यंजन सन्धि


यण् सन्धि


उत्तर : 4


प्रश्न : विशेषण पद चुनिए


ऐश्वर्य


गुणशाली


कण्ठोष्ठ


उन्नति


उत्तर : 2


प्रश्न : अपादान कारकयुक्त वाक्य चुनिए


बच्चे बन्दर से डरते हैं।


मैं उसे अपने हाथों सजा दूंगा।


महिला आँखों से अंधी है।


वह सब ओर से सैनिकों द्वारा घेर लिया गया था।


उत्तर : 3


प्रश्न : ‘स्नान वनान’ पद में कौन-सा समास है?


अव्ययीभाव समास


द्वन्द्व समास


तत्पुरुष समास


कर्मधारय समास


उत्तर : ??


100 Days Reading Campaign : छात्रों में सीखने के स्तर में सुधार के लिए ''पढ़े भारत'' अभियान शुरू

 100 Days Reading Campaign : शिक्षा मंत्रालय ने


छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिये शनिवार (एक जनवरी) से 100 दिवसीय पुस्तक पठन अभियान 'पढ़े भारत' की शुरुआत की।

इसका मकसद छात्रों में रचनात्मकता, चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, '' पुस्तक पढ़ना एक अच्छी आदत है और यह संज्ञानात्मक भाषा एवं सामाजिक कौशल के विकास का शानदार माध्यम है।''

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकों को नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने के सुझाव से प्रेरित होकर मैं जीवन पर्यंत पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने को प्रतिबद्ध हूं।

प्रधान ने अपने ट्वीट के साथ पांच पुस्तकों की सूची भी जारी की जिन्हें उन्होंने पढ़ने के लिये चुना है। इसमें जेम्स क्लीन रचित एटोमिक हैबिट, रस्किन बांड की अ लिटिल बुक आफ हैप्पीनेस, स्वामी विवेकानंद की रिफ्लेक्शन्स, के राधानाथ राय की चिल्का और फकीर मोहन सेनापति की प्रायश्चित शामिल है।

 उन्होंने कहा कि वे हर व्यक्ति खासकर युवाओं को पुस्तक पढ़ने की आदत को अपनाने की अपील करते हैं । शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

इस अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद बना रहे। बयान के अनुसार, क्रियाकलापों को, उम्र के अनुसार उपयुक्त साप्ताहिक कैलेंडर सहित पढ़ाई अभियान पर एक व्यापक दिशानिर्देश तैयार कर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया है। 

मंत्रालय के अनुसार, ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक हैं जिन्हें घर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में माता-पिता, साथियों और भाई-बहनों की मदद से आसानी से पूरा किया जा सकता है।

निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश Module 07 & 08 Launch Start Date : 1 January 2022

 *निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश* 


*Module 07 & 08 Launch* 

Start Date : *1 January 2022*    

End Date:    *31 January 2022*


BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:


जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा FLN प्रशिक्षण प्रदेश में 15 October 2021 से  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है । 

इसी क्रम मे *Module 07 एवं 08, 1 January 2022 से Live* किये जा रहें हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर *इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोज़िट विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को जोड़ना सुनिश्चित करें*| 

*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

 *Module 7 (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344276907900928013332


 *Module 8  (दीक्षा Link)* :

*https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344275972232806413310


 *Important Note-* 

 *1.* प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 *2.* अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( *https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ*  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 *3.* मोड्यूल 7 एवं 8 का डैशबोर्ड 5 January 2022 से Live किया जाएगा।


 *Dashboard Link-* *https://rebrand.ly/upnishthadashboard*


 *Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें*:

 *Video Link:*  *https://youtu.be/6dz6izD0R1Y


 *आज्ञा से,* 

 *महानिदेशक* 

 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*

UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व (क्रिया,वाच्य और अव्यय) के ये सवाल, जरूर पढ़ लें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23


जनवरी 2021 को किया जा रहा है,UPTET परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवार ही राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र होते है,पहले यह एक्जाम 28 नवंबर को होना था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था,जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह समय बेहद खास और महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है इसलिए आवश्यक है कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रिवीजन पर अधिक फोकस करें।


यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/ रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले “क्रिया,वाच्य और अव्यय” से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Hindi Grammar for UPTET) जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

बता दें कि, UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी—UPTET Exam 2021 Hindi Grammar Practice MCQ’s for Level 1 and 2

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा वाच्य भाव वाच्य दर्शाता है?


(a) मैं पुस्तक का विमोचन करता हूं


(b) मुझसे खाया नहीं जाता


(c) नानी द्वारा कहानी सुनाई जाती है


(d) रवि बात करता है


Ans:- (b)


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कर्तृवाच्य नहीं दर्शाता है?


(a) राम कपड़े सिलता है


(b) मैं अब काम नहीं करता


(c) रोशनी फल नहीं बेचती


(d) विनय से चला नहीं जाता


Ans:- (d)


Q3. जिसका प्रयोग निश्चित शब्द समुदाय या पूरे वाक्य का , अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है उसे कहते हैं?


(a) विस्मयादिबोधक


(b) निपात


(c) समानाधिकरण


(d) व्यधिकरण


Ans:- (b)


Q4. ‘समानाधिकरण’ और ‘व्याधिकरण’  किसके भेद हैं?


(a) समुच्चयबोधक


(b) निपात


(c) क्रिया विशेषण


(d) संबंधबोधक


Ans:- (a)


Q5. किसी कार्य का करने या होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं?


(a) काल


(b) संख्या


(c) क्रिया


(d) विशेषण


Ans:- (c)


Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


(a) पीना


(b) मुस्कुराना


(c) रूठना


(d) दौडना


Ans:- (a)


Q7. हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


(a) संयुक्त क्रिया


(b) यौगिक क्रिया


(c) प्रेरणार्थक क्रिया


(d) नामधातु क्रिया


Ans:- (d)


Q8. ‘जागना’ मूल रूप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रूप क्या होगा?


(a) जाग


(b) जगवाना


(c) जगाना


(d) जागवाना


Ans:- (b)


Q9. दो प्राणियों तथा वस्तुओं के बीच तुलना की जाती है , तो क्रिया किस रूप में दिखाई पड़ती है?


(a) मूलावस्था


(b) उत्तरावस्था


(c) उत्तमावस्था


(d) पूर्ववस्था


Ans:- (b)


Q10. “वह खेल रहा है” में किस प्रकार कि क्रिया है?


(a) सकर्मक


(b) संयुक्त क्रिया


(c) अकर्मक


(d) क्रदंत


Ans:- (a)


Q11. जिन शब्दों में लिंग वचन कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता वह


(a) क्रिया कहलाते हैं


(b) वचन कहलाते हैं


(c) अव्यय कहलाते हैं


(d) वाच्य कहलाते हैं


Ans:- (c)


Q12. क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं?


(a) चार


(b) दो


(c) तीन


(d) छह


Ans:- (a)


Q13. परिमाण वाचक क्रिया विशेषण अव्यय क्या है?


(a) अत्यंत


(b) अन्यत्र


(c) क्षणभर


(d) निःसन्देह


Ans:- (a)


Q14. ‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया विशेषण है?


(a) तेज


(b) घोडा


(c) काला


(d) दौड़ता है


Ans:- (a)


Q15.”राम धीरे-धीरे पढ़ता है” में कौन सा अव्यय गया है?


(a) विस्मयादिबोधक अव्यय


(b) समुच्चयबोधक अव्यय


(c) संबंधबोधक अव्यय


(d) क्रियाविशेषण अव्यय


Ans:- (d)


UPTET 2021 Hindi Literature MCQ: यह हिंदी साहित्य के 25 संभावित सवालों की श्रंखला यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें

 यूपीटीईटी (UPTET, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट)


परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना तय हुआ है, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, हर साल इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जिसमें सफल होकर सरकारी स्कूल में नौकरी की राह आसान हो जाती है, इस वर्ष 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक होने की वजह से उसे कैंसिल कर दिया गया था, तब से सभी अभ्यर्थी इसकी नई तिथि जारी होने के इंतजार में थे,यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं,तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए “हिंदी साहित्य” (Hindi Literature) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Hindi Literature MCQ) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

हिंदी साहित्य के इन सवालों से करें यूपीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी—Hindi Literature Practice Questions for UPTET Exam 2021 Level 1 & 2

Q.1 ‘पुस्तक जल्हण हत्थ दे चलि गज्जन नृपकाज’ किसकी पंक्ति है –


(a) चंदबरदाई


(b) दलपत विजय


(c) शार्ङ्गधर


(d) नल्हसिंह


Ans- (a)


Q.2 किस ग्रंथ की नायिका राजमती है –


(a) परमाल रासो


(b) खुमाण रासो


(c) बीसलदेव रासो


(d) हम्मीर रासो


Ans-(c)


Q.3 किस विद्वान ने विद्यापति की रचना कीर्तिलता को भंगी-भृंगी संवाद कहकर पुकारा है –


(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(b) डॉ रामकुमार वर्मा


(c) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(d) डॉ नागेंद्र


Ans- (a)


Q.4 इनमें से कौनसा खंडकाव्य नहीं है –


(a) मिलन


(b) पथिक


(c) स्वप्ना


(d) मानसी


Ans-(d)


Q.5 भक्ति आंदोलन को पराजित भारतीय मानसिकता का परिणाम किसने माना है –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(b) डॉ नागेंद्र


(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(d) जॉर्ज ग्रियर्सन


Ans-(a)


Q.6 वृंदावन लाल वर्मा का कौन सा नाटक अंग्रेज सरकार ने जप्त कर लिया था –


(a) सेनापति उदल


(b) नीलकंठ


(c) केवट


(d) शगुन


Ans-(a)


Q.7 हिंदी साहित्य में कौन कभी स्वच्छंद प्रेम व मस्ती के कवि के रूप में प्रसिद्ध है –


(a) श्रीधर पाठक


(b) रामनरेश त्रिपाठी


(c) बालकृष्ण शर्मा नवीन


(d) नागार्जुन


Ans- (c)


Q.8 छायावाद की ‘घोषणा पत्र’ कहलाती है –


(a) युगवाणी


(b) पल्लव की भूमिका


(c) युगांत


(d) तुकांत


Ans-(b)


Q.9 किस कवि ने कहा था कि प्रयोगवाद बैठे ठाले का धंधा है –


(a) नंददुलारे वाजपेई


(b) रामविलास शर्मा


(c) डॉ नागेंद्र सिंह


(d) नामवर सिंह


Ans-(a)


Q.10 केदारनाथ अग्रवाल किस काव्य धारा के प्रतिष्ठित कवि हैं –


(a) प्रगतिवाद


(b) हालावाद


(c) नई कविता


(d) प्रयोगवाद


Ans-(a)


Q.11 किस विद्वान ने लिखा है कि उपेंद्रनाथ अश्क हिंदी के पहले नाटककार है, जिनका ध्यान रंगमंच की और गया –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ला


(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(c) डॉ नागेंद्र सिंह


(d) डॉक्टर बच्चन सिंह


Ans-(d)


Q.12 भक्ति काल को सबसे पहले किसने “हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग” कहा –


(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल


(b) ग्रियर्सन


(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(d) मित्र बंधु


Ans-(b)


Q.13 शमशेर बहादुर सिंह को किस उपमा से विभूषित किया जाता है-


(a) अनल कवि


(b) कवियों का कवि


(c) फैंटेसी का कवि


(d) जादूगर


Ans-(b)


Q.14 सहजयान के प्रवर्तक हैं –


(a) सरहपा


(b) शबरपा


(c) लइपा


(d) कण्हपा


Ans-(a)


Q.15 आल्हा खंड का दूसरा नाम है –


(a) परमाल रासो


(b) बीसलदेव रासो


(c) खुमाण रासो


(d) हम्मीर रासो


Ans-(a)


Q.16 अमीर खुसरो किस नाम से जाने जाते थे ?


(a) तूतिए हिंद


(b) तोता – ए – हिन्द


(c) सितारे हिन्द


(d) सरहिन्द


Ans-(a)


CTET 2021: पर्यावरण अध्ययन (NCERT) में ‘Animal’ से संबंधित यह सवाल सीटेट की सभी शिफ़्टों में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर 2021 से 13


जनवरी 2022 के मध्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है, यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओं में से एक है जिसका आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है, जिसके माध्यम से सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाती है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।

हम सीटेट परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चन के साथ-साथ अभी तक आयोजित हो चुकी शिफ्टों में पूछे जा रहे मेमोरी बेस्ड सवाल आपके साथ शेयर करते रहते हैं,उसी क्रम में आज हम आपके लिए (Environmental studies) “पर्यावरण अध्ययन” के अंतर्गत पूछे जाने वाले NCERT पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (CTET EVS NCERT Question) जिन्हें परीक्षा हाल में जाने से पहले आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि: CTET में 2 पेपर का आयोजन होता है, इसमें जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 देना होता है और कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक को पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 पास करना होता है, इस परीक्षा के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, इन दोनों में से किसी भी पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कटऑफ स्कोर के तौर पर 60 प्रतिशत यानी 90 अंक करना अनिवार्य है।

CTET की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं EVS के NCERT आधारित ये सवाल — EVS NCERT Based Practice Questions for CTET Exam 2021

Q1.निम्नलिखित में से कौन सा जानवर अंडे देता है?


(a) स्लॉथ


(b) डॉल्फिन


(c) व्हेल


(d) पेंग्विन


Ans:- (b)


Q 2.निम्नलिखितनिम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?


(a) स्तनधारी-बंदर


(b) कशेरुकी-फेफड़े


(c) अकशेरुकी-मेंढक


(d) यह सभी


Ans:- (a)


Q 3.चमगादड़ स्तनधारी है क्योंकि वह


(a) बच्चे देता है


(b) उड़ता है


(c) रात्रिचर है


(d) शाकाहारी है


Ans:- (a)


Q 4.पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण है कि –


(a) उड सकते हैं


(b) उनके कान पंखों से ढके होते हैं


(c) पक्षियों की आंख छोटी होती है


(d) पक्षियों की आंखों की पुतली घूम नहीं सकती


Ans:- (d)


Q 5.टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?


(a) मेंढक


(b) ध्रुवीय भालू


(c) मछली


(d) टारपिड़ो


Ans:- (a)


Q 6. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे घुमा सकता है?


(a) मेना


(b) तोता


(c) कोयल


(d) उल्लू


Ans:- (d)


Q 7. नीचे दिए गए सभी जानवरों में से निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता पाई जाती है?


छिपकली , गौरैया , कछुआ , सांप


(a) ये अंडे देते हैं 


(b) ये जहरीले होते हैं


(c) ये भूमि एवं जल दोनों में रह सकते हैं


(d) इनके शरीर शल्क से ढके होए हैं


Ans:- (a)


Q 8.निम्नलिखित में से किस की सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है , कि वह वायु से पत्तों के हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अंतर कर सकता है?


(a) बाघ


(b) गिद्ध


(c) कुत्ता


(d) रेशम का कीड़ा


Ans:- (a)


Q 9.जब एक जीवन लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए तो कहलाता है?


(a) सहजीवी


(b) परजीवी


(c) सहभोजी


(d) मृतोपजीवी


Ans:- (c)


Q 10. निम्न मे से पत्थरों के बीच में घोंसला कौन बनाता है?


(a) कौवा


(b) कोयल


(c) फाख्ता


(d) कलचिडी


Ans:- (d)


Q 11.कैक्टस के कांटो के बीच घोसला निम्न में से कौन बनाता है?


(a) फाख्ता


(b) तोता


(c) मेना


(d) कलचिडी


Ans:- (a)

UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा मे पूछे जाते है ‘वन्य जीव अभ्यारण एवं राष्ट्रीय पार्क’ से संबंधित सवाल, यहाँ पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की राह देख रहे लाखो


उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन की तरफ से यूपीटीईटी 2021 की नई परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है, जो कि 23 जनवरी 2022 को होनी है ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक के साथ पास होना बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसके लिए आपको परीक्षा से पहले सभी विषयों पर अच्छी पकड़ बनानी होगी।

हमारे द्वारा रोजाना यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण (MCQ on EVS for UPTET) अध्ययन के अंतर्गत ‘वन्यजीव अभ्यारण एवं राष्ट्रीय पार्क’से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं।

 इस टॉपिक से हमेशा प्रश्न पूछे जाते रहे हैं , यदि आप इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।


यह है पर्यावरण अध्ययन के ‘वन्यजीव अभ्यारण और राष्ट्रीय पार्क’ से संबंधित सवाल—UPTET 2021 Question Related to ‘Wildlife Sanctuary and National Park’ of Environmental Studies


Q1.निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा राष्ट्रीय उद्यान है?


(a) मानस


(b) नामदफा


(c) कचनजंघा


(d) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क


Ans:- (b)


Q2.निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘दम्पा टाइगर रिजर्व ‘ स्थित हैं?


(a) असम


(b) कर्नाटक


(c) उड़ीसा


(d) मिजोरम


Ans:- (d)


Q3.सुंदरबन टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?


(a) पश्चिम बंगाल


(b) असम


(c) ओडिशा


(d) आंध्रप्रदेश


Ans:- (a)


Q4.इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?


(a) राजस्थान


(b) पश्चिम बंगाल


(c) तेलंगाना


(d) छत्तीसगढ़


Ans:- (d)


Q5. ‘फूलों की घाटी ‘ अवस्थित हैं?


(a) उत्तराखण्ड में


(b) सिक्किम में


(c) हिमाचल प्रदेश में


(d) जम्मू कश्मीर में


Ans:- (a)


Q6.भारतीय गैंडे कहां संरक्षित है?


(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क


(b) बांदीपुर नेशनल पार्क


(c) गिर नेशनल पार्क


(d) काजीरंग नेशनल पार्क


Ans:- (d)


Q7. सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है?


(a) पश्चिम बंगाल में


(b) गुजरात में


(c) राजस्थान में


(d) असम में


Ans:- (c)


Q8. ‘गिर वन्यजीव अभ्यारण ‘ निम्नलिखित में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है?


(a) शेर


(b) गैंडा


(c) हाथी


(d) साँप


Ans:- (a)


Q9.भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान


(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान


(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान


(d) जिम कार्बोट राष्ट्रीय उद्यान


Ans:- (d)


Q10. ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है?


(a) मध्यप्रदेश में


(b) आंध प्रदेश में


(c) जम्मू कश्मीर में


(d) महाराष्ट्र में


Ans:- (c)


Q11. भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित हैं? 


(a) शिमला


(b) नई दिल्ली


(c) भोपाल 


(d) देहरादून


Ans:- (d)


Q12. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन सा है?


(a) भाखड़ा बांध


(b) टिहरी बांध


(c) हीराकुंड बांध


(d) सरदार सरोवर बांध


Ans:- (b)


Q13. इंदिरा सागर बांध किस पर स्थित है?


(a) कृष्णा 


(b) कावेरी


(c) नर्मदा


(d) ताप्ती


Ans:- (c)


Q14. रणजीत सागर बांध अवस्थित हैं?


(a) रावी नदी पर


(b) झेलम नदी पर


(c) चेनाब नदी पर


(d) व्यास नदी पर


Ans:- (a)


Q15. रानी लक्ष्मीबाई बांध कहा पर अवस्थित है?


(a) केन नदी पर


(b) रिहन्द नदी पर


(c) टोंस नदी पर


(d) बेतवा नदी पर


Ans:- (d)


NCTE ने बीएड धारकों के लिए ब्रिज कोर्स की अधिसूचना की जारी, इन शिक्षकों के लिए अनिवार्य

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने सुप्रीम कोर्ट के आठ अप्रैल 2024 के निर्णय के अनुपालन में बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के ल...