CTET में लागू हो सकती है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था, इसलिए इन बातों का रखें खास ध्यान

 CTET 2021 की शुरुआत 16 दिसंबर से हो गई है। ये परीक्षा


कई अलग-अलग चरणों में 13 जनवरी 2022 तक कराई जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और इस बार इसका आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच किया जाना है।

 यह परीक्षा 16 दिसंबर से जारी है जो 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी। वहीं, 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट  और 17 दिसंबर के दोनों शिफ्ट्स की परीक्षाओं को तकनीकी कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया था जिसके बाद CBSE ने तुरंत ही अभ्यर्थियों को रद्द हुई परीक्षाओं के पुनःआयोजन के लिए नई तारीखों की घोषणा का भरोसा दिया था। बाकी चरणों की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार आयोजित हो रही हैं। 

CTET में लागू हो सकती है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था:

16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कई शिफ्ट्स में होने वाली CTET 2021 में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी लागू की जा सकती है। दरअसल CBSE ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि इस परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी अपनाई जा सकती है।

 हालांकि, यह व्यवस्था तभी लागू होगी अगर क्वेश्चन पेपर के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग होता हैं। अगर इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होती है, तो इसका असर सीधे अभ्यर्थियों के ऊपर पड़ेगा। 

गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

अगर इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होती है तो इसका सीधा असर आपके ऊपर पड़ेगा। गौरतलब है अगर आपकी शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं तो नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद आपके मार्क्स काटे भी जा सकते हैं।

 इसलिए अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो तय समय के भीतर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ताकि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था के लागू होने पर भी आपके मार्क्स ज्यादा कम ना हों। CTET में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए आप बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं।

CTET/UPTET 2021 CDP Last Minute Revision: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा पत्र की तारीख 16 दिसंबर की तारीख से


शुरू होगी, जैसे कि देश के शिक्षक की स्थिति परीक्षा के लिए लागू होगी 13 जनवरी 2022 तक, संबंधित राज्य शिक्षक की स्थिति की तारीख जारी होगी।

  जब यह स्थिति होगी तब जब यह स्थिति होगी, तब जब इस तरह की स्थिति होगी, तब जब यह स्थिति होगी, तब जब इस स्थिति से संबंधित स्थिति होगी।  रिपोर्ट नोट की गई।

 यदि आप इस प्रकार भी हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक है, हम सीटीईटी/यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रश्नों के उत्तर और भविष्य में आने वाले जीवन हैं, आपके लिए "बाल विकास"  शिक्षा के लिए "खेल" (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्न) प्रश्न पूछे जाने वाले प्रश्न में पहले से एक बार फिर से पढ़ना होगा।

 रिकॉर्ड किए गए समय: यूपीटीईटी परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 के मध्य स्तर के लिए और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच प्राथमिक स्तर की रिकॉर्ड की स्थिति ।

 यह बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 15 प्रश्न- CTET और UPTET 2021 पेपर 1 और 2 के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र अभ्यास प्रश्न

 प्र.1 मन का दृश्य कार्य है –


 a) बोध (समझ) तकनीक से


 बी) क्रिया की क्रिया योजना से


 ग) क्रियात्मक स्थिति पर शोध


 d) मन का चित्र बनाना से


 उत्तर - (सी)


 प्रश्न 2 कक्षा के कुछ विद्यार्थी अति मेधावी भी हैं?


 क) जब वे


 b)कक्षा के साथ


 ग) कुमारीकरण के बी.पी


 d) उच्च श्रेणी के साथ


 उत्तर - (सी)


 Q.3 एक बाल की तरह मजबूत मजबूत शक्ति, बुद्धि, प्रक्षेप की क्षमता का संबंध के-


 a) सर्वागीण विकास से


 b) शारीरिक विकास से


 ग) सामाजिक विकास से


 d) मनोमय विकास से


 उत्तर - (डी)


 Q.4 समस्या हल करने की विधि का पहला चरण है?


 a) प्राक्कल्पना का निर्माण करना


 b) समस्या के प्रतिद्वंदी


 ग) सूचना एकत्र करना


 d) पूर्वकल्पना का परीक्षण करना


 उत्तर - (बी)


 प्र.5 प्रतिभावान …… शिक्षार्थी है –


 ए) बरहिमशी


 b) अपसारी चिन्तक


 सी)


 d) अभिसारी विचारक


 उत्तर - (बी)


 Q.6 कोशिशें विफल में क्या है?


 a) वाद-विवाद


 बी)


 ग) लक्ष्य


 डी) तालीम


 उत्तर - (डी)


 Q.7 हॉल्ट हॉल के अधिक तनाव और तूफान की अवस्था है –


 ए) बाल्यावस्था


 बी) प्रौढं


 सी)


 d) शवतकाल


 उत्तर - (सी)


 Q.8 इसी प्रकार से.


 ए) दृश्य


 बी) पसंद


 ग) गेंद फेकना


 घ)


 उत्तर - (डी)


 Q.9 इस चरण को मिथ्या परिपक्वता का समय भी –


 a) शतावतीं


 बी) भविष्यवाणी


 ग) बाल्यावस्था


 घ)


 उत्तर - (सी)


 प्र.10 विशेषता का विकास है?


 ए)  द्वारा बी.पी


 b) बल और व्यवहार द्वारा


 ग) फोटो


 d) उपवर्ग सभी के द्वारा


 उत्तर - (डी)


 प्रश्न 11 मनोवैज्ञानिक का बच्चा कहा गया है?


 क) हरलोक


 b) हॉल हॉल


 ग) जे.एस


 d) थार्नडाइक


 उत्तर - (बी)


 Q.12 प्राकृतिक प्राकृतिकता किससे संबंधित है?


 a) वातावरण और पालन-पोषण प्रजनन


 b)  व्यवहार वातावरण


 ग) वायुमंडल और जीव विज्ञान


 d) अनुवांशिकी और वायुमंडल


 उत्तर - (डी)


 Q.13 कट्टरवादीवादी के रूप में ऐसा कहा गया है?


 क) मकरर


 b) बनडूरा


 ग) वैटसन


 d) वाइगोत्सकी


 उत्तर - (ए)


 Q.14 मनोवैज्ञानिक के साथ संलग्न है?


 ए) यंग


 बी) मशहो


 ग) एडलर


 घ) योग


 उत्तर - (ए)


 Q.15 कोहल के अध्यात्मिक विकास के सिद्धांत में कौन-सा एक स्तर है?


 a) पूर्वाभिमुख


 बी) सनातनी


 ग) मान गामक


 d) पश्च-पारंपिक


 उत्तर - (सी)

CTET/UPTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 29 : CTET की परीक्षा से पहले इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

 CTET की परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022


तक आयोजित कराई जानी है। UPTET की परीक्षा कैंसिल होने के बाद बोर्ड की तरफ से नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जा चुकी है।

 UPTET की नई परीक्षा तिथि 23 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसलिए जो भी प्रतियोगी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में इस लेख के जरिए पर्यावरण अध्ययन के विगत वर्षों में कराए गए परीक्षाओं में से 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सहित संग्रह को लेकर आए है। इसलिए आप इन प्रश्नों का अभ्यास अच्छी तरह से कर लें और अपनी तैयारी को और भी मजबूती प्रदान करें।


CTET/UPTET Enviromental Study Practice Set 


CTET/UPTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 


प्रश्न. EVS में मानचित्रण कौशल –


रिकॉर्डिंग कौशल को विकसित करता है।


स्थानों की सापेक्ष स्थिति की समझ को विकसित करता है।


लैण्डस्कैप खींचने के कौशल को विकसित करता है।


पूर्वानुमान और गणना के कौशल को विकसित करता है।


उत्तर : 2


प्रश्न. कक्षा V के समयन आमतौर पर अपना दिया हुआ कक्षा का कार्य नहीं करते हैं। मुद्दे को हल करने का सबसे अच्छा उपाय हो सकता है।


माता-पिता से बात करे और उन्हें सलाह दे


उसे वैकल्पिक और आसान गृहकार्य दें।


उसकी कठिनाई का पता लगाने और उसके अनुसार कक्षा कार्य को समायोजित करने के लिए उससे बात करे।


किसी दूसरे बच्चे को उसकी कक्षा के कार्य को पूरा करने में मदद करें।


उत्तर : 3


प्रश्न. मुस्कान ने “परिवहन में डीजल वाहनों का उपयोग निषिद्व होना चाहिए” विषय पर एक वाद-विवाद का आयोजन किया। मुस्कान के द्वारा इस विषय पर कक्षा में वाद-विवाद के आयोजन का क्या उद्देश्य है?


वह आधुनिक वाहनों के उपयोग के लाभों पर छात्रों को संवेदनशील बनाना चाहती है।


यह इस मुद्दे पर छात्रों को कई दृष्टिकोणों की सराहना करने में मदद करता है।


वह पूरी तरह से परिवहन में डीजल वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता पर छात्रों को संवेदनशील बनाना चाहती है।


यह छात्रों के विचारों को जानने और उन्हें सही करने में


उत्तर : 3


प्रश्न. कुछ हजार वर्ष पहले भारत में तालाबों के निर्माण के अल-बिरूनी के अवलोकर के आधार पर कक्षा 5 के EVS के पाठ्य पुस्तक में एक अनुच्छेद है। इस अनुच्छेद को शामिल करने का क्या उद्देश्य होगा ?

A. यह इतिहास के स्रोतों की पहचान करने में शिक्षार्थियों की मदद करता है।

B. यह शिक्षार्थियों को उनके अवलोकनों की रिकॉर्डिंग में सुधार करने में मदद करता है।

C. यह शिक्षार्थियों को कुछ 1000 वर्ष पहले भारत में मौजूद तकनीक की सराहना करने में मदद करता है।

D. यह शिक्षार्थियों को इतिहास में साक्ष्य की भूमिका की सराहना करने में मदद करता है।


A और C


A और D


A, B और C


A, C और D


उत्तर : 4


प्रश्न. EVS की एकीकृत प्रकृति सहायक है।


शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम का पालन करने और संकल्पनाओं की अधिक संख्या का परिचय देने में।


दी गई सूचनाओं और विवरणों से सीखने में


पाठ्यचर्या के भार को कम करने और विशिष्ट प्रकरणों को पेश करने में।


पाठ्यचर्या को भार को कम करने और शिक्षार्थियों को सार्थकतापूर्वक सीखने में।


उत्तर : 3


विज्ञापन


प्रश्न. निम्नलिखित में से क्या EVS में आकलन का एक व्यापक संकेतक नहीं है?


समानता के प्रति सरोकार


अवधारणा मानचित्रण


सहयोग


न्याय के प्रति सरोकार


उत्तर : 2


प्रश्न. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया है?


15 जनवरी से 21 जनवरी


22 मार्च से 26 मार्च


2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर


24 सितम्बर से 28 सितम्बर


उत्तर : 4


प्रश्न. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोतों का समूह है


खनिज तेल प्राकृतिक गैस, कोयला


कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस


सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा


भू-तापीय ऊर्जा प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम


उत्तर : 3


प्रश्न. विटामिन B12 में उपस्थित धातु है


सोडियम


मैग्नीशियम


कोबाल्ट


लोहा


उत्तर : 3


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का उप-उत्पाद नहीं है?


कोक


बिटुमिन


पैराफिन मोम


स्नेहक तेल


उत्तर : 1


प्रश्न. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप जंगलों के विनाश के लिए उत्तरदायी है?


बीस से टोकरी बनाना


बांध का निर्माण करना


पत्तो से पतल बनाना


कृषि के लिए भूमि तैयार करना


कूट


केवल 1


2, 4 और 5


1,3 और 5


2, 4 और 1


उत्तर : 3


प्रश्न. ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है


यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।


यह पराबैगनी किरणों का अवशोषण करती है।


वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3% है।


इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में किया जाता है।


कूट


1, 2 और 3


2 और 4


केवल 2


1 और 4


उत्तर : 2


प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए


प्रभावी अधिगम के लिए पाठ को दोहराना


समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना


शिक्षार्थियों में अनुशासन बनाए रखना


अधिगम विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना


उत्तर : 4


प्रश्न. मौसम का महत्त्वपूर्ण तत्व जो भारत में कृषि को प्रभावित करता है


तापमान


आर्द्रता


वर्षा


वायु की गुणवत्ता


उत्तर : 3


प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?


भारत


चीन


तिब्बत


नेपाल


उत्तर : 4


प्रश्न. भूकम्प के लिए उत्तरदायी पृथ्वी की प्लेटें पाई जाती हैं


भू-पर्पटी में


पृथ्वी के प्रवार में


पृथ्वी की आंतरिक क्रोड में


पृथ्वी की बाह्य क्रोड में


उत्तर : 1

प्रश्न. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता है।


नाइट्रोजन ऑक्साइड


सल्फर डाइऑक्साइड


कार्बन मोनोऑक्साइड


कार्बन डाइऑक्साइड


उत्तर : 3


प्रश्न. ‘मिनीमाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है


कैडमियम


आर्सेनिक


पारा


ये सभी


उत्तर : 3


प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?


भारत


चीन


तिब्बत


नेपाल


उत्तर : 4


प्रश्न. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता है।


नाइट्रोजन ऑक्साइड


सल्फर डाइऑक्साइड


कार्बन मोनोऑक्साइड


कार्बन डाइऑक्साइड


उत्तर : 3


प्रश्न. “किसी परिभाषित भौगोलिक अवस्थिति में ही विशिष्ट उपस्थिति” की पारिस्थितिकीय अवस्था को कहते हैं


संकटग्रस्त


संधारणीय


पैण्डेमिक


एण्डेमिक


उत्तर : 4


प्रश्न. कार्बनिक पदार्थ के अपघटन के समय मृदा में,

निम्नलिखित में से कौन उत्पादित नहीं होता है?


जल


कार्बन डाइऑक्साइड


पोषक तत्त्व


ऑक्सीजन


उत्तर : 4


प्रश्न. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम थी


प्रकृति से लोगों को जोड़ना


अपनी आवाज उठाइए, समुद्र तल नहीं


प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करना


सावधानीपूर्वक उपभोग करें


उत्तर : 3


प्रश्न. ओजोन के सम्बन्ध में सही कथन का चयन कीजिए


हमारे वायुमण्डल में ओजोन का प्रतिशत 7.8% है


क्षोभमण्डल में उपस्थित ओजोन “उत्तम ओजोन” है


ओजोन पराबैगनी किरणे अवशोषित कर ऑक्सीजन निर्मित करता है


ओजोन समतापमण्डल में क्लोरोफ्लोरो कार्बन की मात्रा में वृद्धि करता है


उत्तर : 3


प्रश्न. वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का ‘एजेण्डा 21’ सम्बन्धित है


संधारणीय विकास से


प्रदूषक कीमत देगा का सिद्धान्त से


पर्यावरण शिक्षा से


ओजोन परत के संरक्षण से


प्रश्न. भू-पारिस्थितिकीय तन्त्र में ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत


सूर्य


चन्द्रमा


पृथ्वी


शुक्र


उत्तर : 1


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?


महोगनी


फर


कैक्टस


चन्दन


उत्तर : 3


प्रश्न. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?


वरुण


शनि


बुध


शुक्र


उत्तर : 2


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी बायो-डीजल की फसल है?


कपास


गन्ना


जेट्रोफा


आलू


उत्तर : 3


प्रश्न. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?


1982


1992


1986


1996



CTET 2021: सीटेट परीक्षा की हर शिफ़्ट में पूछे जा रहे है, जेंडर बेस्ड सवाल, यहाँ पढ़ें 10 सम्भावित प्रश्न

 CTET 2021 (CDP Gender based Questions): 16


दिसंबर 2021 से सीटेट परीक्षा शुरू हो चुकी है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।यह परीक्षा अलग-अलग दिन दोस्तों में आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी।

 यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं  तो इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

यहां हम सीटेट पेपर -1 तथा पेपर -2 में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के महत्वपूर्ण टॉपिक “जेंडर” (Gender) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CDP Gender based Questions) लेकर आए हैं हाल ही में आयोजित की गई शिफ़्टों में पूछे गए है।

सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं CDP के इस टॉपिक से सवाल — CDP Gender Based Questions for CTET 2021 Paper 1 & 2


1.एक अच्छी पाठ्य पुस्तक – – – – -से बचती है ।


(a) लैंगिक पूर्वाग्रह


(b) लैंगिक संवेदनशीलता


(c) लैंगिक समानता


(d) सामाजिक उत्तरदायित्व


Ans-(a)


2. राज्य स्तर की एक एकल गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते समय विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है ।यह दर्शाता है


(a) वैश्विक प्रवृत्तियां


(b) प्रयोजन आत्मक उपागम


(c) लैंगिक पूर्वाग्रह


(d) प्रगतिशील चिंतन


Ans-(c)


3. निम्नलिखित में से कौन सा समाज में लिंग समानता का मानदंड हो सकता है ?


(a) विद्यालय में पुरुष और महिला शिक्षकों की संख्या की तुलना


(b) कक्षा 12 में लड़कों और लड़कियों द्वारा समान संख्या में प्राप्त विशिष्ट योग्यता


(c) कक्षा 12 तक पहुंचने वाले लड़कों और लड़कियों की संख्या की तुलना


(d) कक्षा छात्राओं को विद्यालय से बाहर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाती है


Ans-( c)


4. लैंगिक संवेदनशीलता का विपरीत है


(a) लैंगिक विश्लेषण


(b) लैंगिक अंधता


(c) लैंगिक असमानता


(d) लैंगिक समानता


Ans-(b)


5.एक अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि 1970 से पहले प्रारंभिक कक्षाओं के लिए निर्मित अधिकांश पाठ्य पुस्तकों में स्त्री पात्रों की अपेक्षा पुरुष पात्रों से संबंधित कहानियां 4 गुना अधिक होती थी। यह दर्शाता है–


(a) जेंडर पक्षपात


(b) जेंडर पहचान


(c) जेंडर समानता


(d) जेंडर पूर्वाग्रह


Ans-(a)


6. प्रायः यह माना जाता है कि आरती शारीरिक क्षमता में कमजोर होती हैं


(a) लैंगिक रूढ़िवादिता


(b) लैंगिक भेदभाव


(c) जेंडर भूमिका


(d) जेंडर समानता


Ans-(a)


7.शिक्षक और विद्यार्थी किस प्रकार – – – – जेंडर को करते हैं यह सीखने के वातावरण – – – – – –


(a) व्याख्यायित ,पर कोई प्रभाव नहीं डालता


(b) निर्मित , पर प्रभाव डालता है


(c) रूपांतरित ,को क्षुब्ध करता है


(d) परिभाषित ,को कम प्रभावी बनाता है


Ans-(b)


8. – – – – – – -कि अलावा निम्नलिखित श्रेणियों जेंडर को प्रभावित करती हैं ।


(a) जातीयता


(b) धर्म


(c) अभिक्षमता


(d) भाषा


Ans-(a)


9.बच्चे – – – – – -को छोड़कर अन्य सभी के द्वारा लिंग भूमिकाएं ग्रहण करते हैं ।


(a) सामाजिकरण


(b) संस्कृति


(c) मीडिया


(d) ट्यूशन


Ans-(d)


10.सामाजिक भूमिकाओं के कारण न कि जीव वैज्ञानिक संपत्ति के कारण सौंपी गई विशेषता क्या कहलाती है ?


(a) जेंडर भूमिका अभिवृत्ति


(b) जेंडर भूमिका दबाव


(c) जेंडर भूमिका रूढिबद्धता


(d) जेंडर भूमिका नैदानिकी


Ans-(c)


CTET/UPTET 2021: Social Learning Theory Notes and MCQ अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम का सिद्धांत, हिन्दी में नोट्स

 यदि आप CTET, यूपीटीईटी या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तैयारी कर रहे है तो “Albert Bandura’s Social Learning Theory (अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक


अधिगम का सिद्धांत) टॉपिक को आपको अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। 

इस टॉपिक से परीक्षाओ मे हमेशा प्रश्न पूछे जाते है इसीलिए इस आर्टिकल मे हम Albert Bandura Theory Notes शेअर कर रहे है।

बंडूरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांत— Albert Bandura’s Social Learning Theory


प्रतिपादक- अल्बर्ट बंडूरा


निवासी- कनाडा


जन्म-  4 दिसंबर 1925


सिद्धांत– 1977 में


प्रयोग- बॉर्बी डॉल, जीवित जोकर


सामाजिक अधिगम का अर्थ (Meaning of social learning) – 


दूसरों को देखकर उनके अनुरूप व्यवहार करने के कारण वह दूसरों के व्यवहार को अपने जीवन में उतारने तथा समाज द्वारा स्वीकृत व्यवहारों को धारण करने तथा अमान्य व्यवहारों को त्यागने का कारण ही ‘सामाजिक अधिगम’ कहलाता है ।


Note- इस सिद्धांत में अनुकरण द्वारा सीखा जाता है ।


अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत के अन्य नाम


1. सामाजिक अधिगम सिद्धांत ।


2. अवलोकन का सिद्धांत ।


3. अप्रत्यक्षात्मक का सिद्धांत ।


4. प्रेक्षणात्मक का सिद्धांत ।


5. निर्देशन का सिद्धांत ।


6. अनुकरण का सिद्धांत ।


बंडूरा ने अपने सिद्धांत में 4 पद बताएं


1. अवधान– निरीक्षण करता का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मॉडल आकर्षक लोकप्रिय रोचक व सफल होना चाहिए ।


2. धारण- व्यक्ति व्यवहारों को अपने मस्तिष्क में प्रति मानव के रूप में वह शाब्दिक वर्णन के रूप में ग्रहण कर लेता है ।


3. पुनः प्रस्तुतीकरण- जिसको हम ध्यान से देख कर धारण करते हैं और धारण करने के बाद में उसे पुनः प्रस्तुतीकरण करेंगे ।


4. पुनर्बलन- जहां सकारात्मक पुनर्बलन मिलने पर हम उस कार्य को दोबारा करेंगे और नकारात्मक पुनर्बलन मिलने पर हम उस व्यवहार को दोबारा नहीं करेंगे ।


बंडूरा द्वारा बताए गए सामाजिक अधिगम सिद्धांत में व्यक्ति अपने आप को निम्नलिखित क्रियाओं द्वारा संतुलित रखता है ।


 1.स्व नियंत्रण


 2.स्व निर्देशन


 3.स्व पुनर्बलन


सामाजिक अधिगम का शैक्षिक महत्व


1. शिक्षक छात्रों के सामने आदर्श व्यवहार वाले प्रतिमान प्रस्तुत करें ।


2. बुरे व्यवहार उपस्थित ना होने दें ।


3. स्व नियंत्रण की विधि अपनाएं ।


अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न– Bandura Theory Based Important Questions for CTET and UPTET Exam 2021


1. बंडूरा के अनुसार अधिगम आधारित है ?


(a) निरंतर प्रयासों पर


(b) अंतर्दृष्टि पर


(c) अनुकरण पर


(d) परिपक्वता पर


Ans- (c)


2. बंडूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित अधिगम सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया होती है


(a)स्व चिंतन


(b) प्रतिधारण


(c) पुनरावृति


(d) सार को दोहराना


Ans-(b)


3. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं इस प्रकार के अनुकरण को ……….. जा सकता है


(a) प्राथमिक अनुकरण


(b)  गौण अनुकरण


(c)  सामाजिक अधिगम


(d) सामान्यीकरण


Ans-(c)


4. बच्चे फिल्मों में दिखाए गए हिंसात्मक व्यवहार को सीख सकते हैं या निष्कर्ष निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किए गए कार्य पर आधारित हो सकता है ?


(a) जे बी वाटसन


(b)अल्बर्ट बंडूरा


(c) जीन पियाजे


(d) एडवर्ड एल थार्नडाइक


Ans-(b)


5. अधिगम का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस घटक पर बल देता है


(a) प्रकृति


(b) प्रतिरूपण


(c) अनुकूलन


(d) पाठ संशोधन


Ans- (b)


6. बंडूरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएं प्रतिमानीकरण द्वारा सीखते हैं , जिसको ….. कहा जाता है ?


(a) अभ्यास द्वारा सीखना


(b) अंतर्दृष्टि द्वारा सीखना


(c) निरीक्षणात्मक अधिगम


(d) पुरस्कार द्वारा सीखना


Ans-(c)


7. अल्बर्ट बंडूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?


(a) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण (मॉडलिंग) एक मुख्य तरीका है


(b) अनसुलझा संकट बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है


(c) संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास से स्वतंत्र है


(d) खेल अनिवार्य है और उसे विद्यालय में प्राथमिकता दी जानी चाहिए


Ans-(a)


8. प्रेक्षणात्मक अधिगम संप्रत्यय …… द्वारा दिया गया था ?


(a) टॉल मैन


(b) थार्नडाइक


(c) कोहलर


(d) बंडूरा


Ans-(d)


9. अल्बर्ट बंडूरा निम्न में से किस सिद्धांत से संबंधित है ?


(a) व्यवहारात्मक सिद्धांत


(b) सामाजिक अधिगम सिद्धांत


(c)  विकास का संज्ञानात्मक सिद्धांत


(d) विकास का मनोसामाजिक सिद्धांत


Ans-(b)


10. जब पर्यावरणीय प्रभाव संज्ञानात्मक कारकों के साथ मिलकर अधिगम के लिए जिम्मेदार होते हैं, तो इस तरह की अधितकम को निम्न रूप में जाना जाता है ?


(a) ऑपरेंट कंडीशनिंग


(b) सामाजिक अधिगम


(c) प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम


(d) क्लासिकल कंडीशनिंग


Ans-(c)


11. निम्नलिखित में से किसने विकास के चरणों से जुड़े विकास सिद्धांतों को प्रस्तुत नहीं किया


(a) फ्रायड


(b) बंडूरा


(c) पियाजे


(d) एरिक्सन


Ans-(b)


12. निम्नलिखित में से किसने व्यक्तित्व का एक विशेषता सिद्धांत (ट्रेट थ्योरी) प्रस्तावित नहीं किया ?


(a) हैंस आइजेंक


(b) रेमंड कैटेल


(c) अल्बर्ट बंडूरा


(d) गार्डन ऑलपोर्ट


Ans–(c)


CTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘अभिप्रेरणा और अधिगम’ के इन सवालों को एक बार, जरूर पढे!

 Central Eligibility Test (CTET) 2021 की परीक्षा 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 13 जनवरी 2022 तक


चलेगी हालांकि 16 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर तो सफलतापूर्वक हो चुका था लेकिन दूसरी शिफ्ट के पेपर को रद्द कर दिया कहा जा रहा है कि परीक्षा तकनीकी त्रुटियों के कारण स्थगित की गई है अब परीक्षा की नई डेट बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी

यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन शेयर किए जा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) के अंतर्गत पूछे जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक “अभिप्रेरणा और अधिगम” (MCQ on Motivation and learning CTET) पर आधारित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं परीक्षा में इस टॉपिक से सवाल मुख्य रूप से पूछे ही जाते हैं परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको इन सवालों पर एक नजर अवश्य डाल लेना चाहिए।

Motivation and learning Based Practice Questions for CTET 2021 paper 1 and 2 :अभिप्रेरणा और अधिगम यह सवाल परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं —


Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता आंतरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है ?


a) वे कार्य करते समय उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं।


b) भी चुनौती भरे कार्यों को पसंद करते हैं।


c) यह हमेशा सफल होते हैं।


d) उन्हें काम करने में आनंद आता है।


Ans-(d)


Q.2 वे शिक्षार्थी जो संवृद्ध ज्ञान और शैक्षणिक दक्षता की हार्दिक इच्छा प्रदर्शित करते हैं उनके पास होता है –


a) नैपुण्यता अभिविन्यास


b) निष्पादन उपागम अभिविन्यास


c) निष्पादन – परिहार अभिविन्यास


d) कार्य -परिहार अभिविन्यास


Ans-(b)


Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है ?


a) ब्राहा कारक


b)सफलता से बचने के लिए अभिप्रेरणा


c) बहुत सरल या कठिन लक्ष्यों का चयन करने की प्रवृत्ति


d) लक्ष्य को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि


Ans-(d)


Q.4 उपलब्धि अभिप्रेरणा क्या है –


a) चुनौतीपूर्ण कार्य करने में डटे रहने की प्रवृत्ति


b) असफलता से बचने की प्रवृत्ति


c) सफलता में असफलता को समान रूप से स्वीकार ने की तत्परता


d) बिना विचारे जल्दबाजी में कार्य करने की प्रवृत्ति


Ans-(a)


Q.5 एक शिक्षक पाता है कि प्रत्येक कार्य के लिए स्टार देने पर भी शिक्षार्थी अधिगम के लिए प्रेरित नहीं हो रहे हैं इसका कारण हो सकता है


a) शिक्षक विभिन्न रंगों के स्टार नहीं दे रहा है ।


b) शिक्षक उपयुक्त स्थान नहीं दे रहा है ।


c) शिक्षार्थी अधिगम में असमर्थ है ।


d) लंबी अवधि के अधिगम तथा रुचि को केवल पुरस्कार सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं ।


Ans-(d)


Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक द्वारा कक्षा में बच्चों के लिए समस्या हल करने के तरीके का वर्णन नहीं कर सकता?


a)किसी विशेष समस्या को हल करने के बारे में अपने विचार प्रक्रियाओं पर चर्चा करना


b) कुछ हल करते समय गलतियों को करने के प्रति ईमानदार रहना


c) सोच ,विचार ,परीक्षण और विभिन्न उत्तर जैसी शब्दावली का प्रयोग करना


d) अभिसरण उत्तर वाले प्रश्न पूछना


Ans-(d)


Q.7 कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अध्ययन करने हेतु आंतरिक रूप से उत्प्रेरित करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती है ?


a)व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित करें और निपुणता पाने में उन्हें मदद देकर 


b) साफ दिखाई देने वाले इनाम देकर जैसे- टॉफी


c)उनमें चिंता और डर पैदा करके


d) प्रतियोगिता परीक्षण से


Ans-(a)


Q.8 एक महिला ने भोजन प्राप्त करने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया इस खबर को — के आधार पर अच्छी तरह समझा जा सकता है ?


a) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत


b)पदानुक्रमिक आवश्यकताओं का सिद्धांत


c)मनोसामाजिक सिद्धांत


d) पुनर्बलन का सिद्धांत


Ans-(b)


Q.9 कक्षा में बच्चों को प्रेरित समझा जा सकता है क्या दी –


a)वह अच्छी तरह से वर्दी पहने स्कूल आते हैं


b) वह कक्षा में अनुशासन बनाए रखते हैं


c)वह अपनी उपस्थिति में नियमित है


d) वे शिक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए प्रश्न पूछते हैं


Ans-(d)


Q.10 भारत सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना प्रारंभ की निम्नलिखित में से कौन सा अभिप्रेरणात्मक सिद्धांत इस योजना का समर्थन करता है ?


a)व्यवहारवादी


b) समाज सांस्कृतिक


c) संज्ञानात्मक


d) मानवीय


Ans-(d)


Q.11 कोई शिक्षक अपने शिक्षार्थी को क्या कहें कि उन्हें भीतरी प्रेरणा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें ?


a) “काम जल्दी पूरा करो तुम्हें टॉफी मिलेगी।”


b)”इसे करने की कोशिश करो तुम सीख जाओगे ।”


c)”चलो इसे उनके करने से पहले समाप्त कर लो।”


d) “तुम उसके जैसे क्यों नहीं हो सकते ? देखो, उसने इसे एकदम ठीक कर दिया। “


Ans-(b)


Q.12 निम्न में से कौन-सी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अंत: बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है ?


a)पुरस्कार


b) संवेग


c) आवश्यकता


d) उत्प्रेरण


Ans-(c)


Q.13 एक अभिप्रेरित बालक निम्न में से कौन सा गुण प्रदर्शित नहीं करता ?


a)सीखने की इच्छा


b) आकांक्षा स्तर


c) समूह से आलगाव


d)सीखने में आवेष्ठन


Ans-(c)


Q.14 एक व्यक्ति के जीवन में नाम व प्रशंसा कमाने की इच्छा किस प्रकार का भी प्रेरक है ?


a)आंतरिक अभी प्रेरक


b) ब्राह् अभिप्रेरक


c) दैहिक अभीप्रेरक


d)मनोवैज्ञानिक अभीप्रेरक


Ans-(a)


CTET परीक्षा मे पूछे जा रहे है, हिंदी व्याकरण के ये सवाल, जरूर पढे !

 सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा


रहा परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यार्थी सीटेट के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 यह परीक्षा 16 दिसम्बर से 13 जनवरी 2022 तक चलेंगीं, परीक्षा पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, इस दौरान 16 दिसंबर को पहला पेपर सही से आयोजित हो गया।

 लेकिन दूसरे Shift वाले पेपर में तकनीकी खराबी आने की वजह से स्थगित करना पड़ा, इसके साथ ही 17 दिसंबर को होने वाले दोनों पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं।

परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12:00 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 5:00 तक चलेगी।

हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस क्वेश्चंस और रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके साथ सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी ग्रामर के कुछ संभावित सवाल (CTET Hindi Practice Questions) लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

ये है हिंदी व्याकरण के 15 संभावित सवाल — Hindi Grammar Practice Questions for CTET 2021

Q1. ‘सरस्वती प्रेस ‘ की स्थापना किसने की थी?


(a) महात्मा गांधी


(b) बाल गंगाधर तिलक


(c) चिंतामणि घोष


(d) राजा राममोहन राय


Ans:-(c)


Q2. निम्न ‘प’ वर्ग के विवरण है?


(a) दंत्य


(b) दन्तोष्ठ


(c) काठोस्त


(d) औष्ठय


Ans:-(d)


Q3. ‘ वह अगले साल आएगा ‘ मे कारक है ?


(a) कर्मा


(b) कर्ता


(c) संप्रदान


(d) अधिकरण


Ans:-(d)


Q4. ‘वह घूमने गया ‘ वाक्य में किस काल का वर्णन हो रहा है?


(a) संदिग्ध वर्तमान


(b) पूर्ण वर्तमान


(c) भूतकाल


(d) भविष्य काल


Ans:-(c)


Q5. ‘अधूरी कहानी सुनाई ‘ में विशेषण है?


(a) संख्यावाचक


(b) परिणामवाचक


(c) गुणवाचक


(d) सार्वनामिक


Ans:-(b)


Q6. ‘यथाक्रम ‘ किस समास का उदाहरण है?


(a) तत्पुरुष समास


(b) बहुव्रीहि समास


(c) अव्ययीभाव समास


(d) कर्मधारय समास


Ans:-(c)


Q7.निम्न में से कौनसा अर्द्ध मात्रिक छंद है?


(a) रोला


(b) सोरठा


(c) गीतिका


(d) स्त्रग्धरा


Ans:-(b)


Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?


(a) सत्तू


(b) शीतल


(c) सरसों


(d) सिर


Ans:-(b)


Q9. निम्नलिखित में से कौन सा विलोम युग में सही नहीं है?


(a) प्राचीन -अर्वाचीन


(b) स्थावर -जंगम


(c) सम्मुख – आमुख


(d) हास्य -रुदन


Ans:-(c)


Q10.शब्द युग्म ‘शीत-शील ‘ का अर्थ भेद है?


(a) ठण्डा -बंद करना


(b) ठण्डा -चरित्र


(c) पसीना -बंद करना


(d) पसीना -चरित्र


Ans:-(b)


Q11.किस वाक्य मे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है?


(a) आपकाज महाकाज


(b) वह अपने आप चला जाएगा


(c) मैंने अपना काम कर लिया


(d) आप गांव से कब आयें


Ans:-(d)


Q12.सकर्मक क्रिया कौन सी है?


(a) लिखना


(b) सोना


(c) हँसना


(d) रोना


Ans:-(a)


Q13. ‘राम खाना खाता है ‘ वाक्य में कौन सा वाच्य है?


(a) कर्मवाच्य


(b) कर्तृवाच्य


(c) अकर्तृवाच्य


(d) तेरह


Ans:-(b)


Q14.तारे गिनना मुहावरे का अर्थ है?


(a) नींद ना आना


(b) क्रोध बढ़ाना


(c) हार मानना


(d) अधिकार रखना


Ans:-(a)


Q15. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?


(a) कुलीन


(b) नमक


(c) कृपा


(d) जाति


Ans:- (a)