सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत ऑनलाइन कोर्स

 सेवारत प्रशिक्षण के अन्तर्गत ऑनलाइन कोर्स के संबंध में-



 राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक राज्य / 34852920 / 2020-21 दिनांक 26.11.2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। 

उक्त पत्र द्वारा सेवारत शिक्षकों हेतु तैयार सेवारत प्रशिक्षण मॉड्यूल को दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर उनका प्रशिक्षण दिनांक 01:12.2020 से 31.12.2020 कराना प्रस्तावित था।

 उक्त के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक- रा००/51325-472 / 2020-21 दिनांक 18.02.2021 द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिनांक 16.02.2021 से 31.03.2021 तक बढ़ायी गयी थी।

 उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त प्रशिक्षण दिनांक 01.07.2021 से 30.09.2021 तक बढ़ायी जा रही है।

 विषयों के लिंक पत्र के साथ संलग्न है। दीक्षा एप्प से लॉगिन न होने की स्थिति में कोर्स के लिंक को Chrome Browser का प्रयोग कर उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का कष्ट करे।

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2021-22 के अर्न्तगत संचालित किये जाने वाले ऑनलाइन कोर्सेज के लिंक निम्नवत है (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)


 Course Name

 स्वास्थ्य एवं स्वच्छता


सेवारत कला एवं संगीत प्रशिक्षण


सेवारत योग प्रशिक्षण


EGR English Training Link


समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण सामाजिक विषय प्रशिक्षण


पसमिरण अध्ययन प्रशिक्षण


आरम्भिक स्तरीय गणित प्रशिक्षण


मेवारत शिक्षक प्रशिक्षण म


स्तरीय विज्ञान


सेवारत शिक्षक गणित प्रशिक्षण


सुरक्षा एवं संरक्षा


मूल्यबोध एवं नैतिकता पर आधारित प्रशिक्षण (VALUES &


ETHICS प्रारंभिक पठन कौशल व वन विकास


JEGR HINDI Online Spoken English Course







मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का पाँचवाँ चरण दिनांक 04 जुलाई 2021 से हो रहा प्रारंभ

 सभी ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान


दें-


 बच्चे शिक्षण कार्य में संलग्न रहें एवं सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के दृष्टिगत *मिशन प्रेरणा की   ई-पाठशाला का पाँचवाँ चरण   दिनांक 04 जुलाई 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।* 


 *मुख्य गतिविधियां* : -


✏️ *शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं  का संचालन एवम प्रेरणा साथी के सहयोग से अधिकतम  बच्चों को पठन पाठन में संलग्न करना ।* 


✏️ *प्रेरणा लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों का स्पॉट असेसमेंट ।* 


✏️ *अभिभावकों से सम्पर्क एवम जिन अभिभावकों द्वारा  बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नहीं भेजा जा रहा है, ऐसे परिवारों को चिन्हित कर काउन्सलिंग करना ।* 


✏️ *प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से क्विज़*।


✏️ *प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार  शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण ।* 


✏️ *दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट  (समय प्रतिदिन 9 बजे से 1 बजे तक)।* 


✏️ *आओ अंग्रेज़ी सीखें* *कार्यक्रम का  व्हाट्सएप के माध्यम से पुनः प्रेषण ।* 


✏️ *SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवम e मेन्टटिंग ।* 


 *अतः निर्देशित किया जाता है  कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।* 


आज्ञा से,

 *महानिदेशक,* 

स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला : ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू, अब हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी रोचक और मज़ेदार सामग्री

 || मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला ||



ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी।

 इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक का प्रयोग कर सकते है -


1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए - bit.ly/PrernaLakshyaApp 


2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए - bit.ly/DIKSHA_App 


3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए - bit.ly/PrernaSaathi 


इसके साथ ही कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास होगा।


कक्षा 1-2 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में कोई भी शब्द या  भेजें। इसे समझने के लिए आप संलग्न वीडियो भी देख सकते हैं।


कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।


1. कक्षा 1-2: http://bit.ly/ePathshalaQuiz1-2   

2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5   

3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8   


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, - घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।


आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

UP के समस्त प्रधानाध्यापकों हेतु यू-ट्यूब सेशन दिनांक 5 जुलाई 2021 को, लिंक पर क्लिक करके जुड़ें

 सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर एवं प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं कृपया ध्यान दें-


विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्रधानाध्यापकों हेतु यू-ट्यूब सेशन दिनांक 5 जुलाई 2021* को आयोजित किया जाएगा।

 इस अति-आवश्यक सेशन में ई- पाठशाला, ई-मेंटरिंग,PFMS प्रणाली द्वारा खातों का सत्यापन, आधार प्रमाणीकरण, खाद्यान्न वितरण आदि, जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करी जाएगी।

 साथ ही आपको प्रेरित करने हेतु डॉ॰ बिनोदानंद झा (निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार)भी जुड़ेंगे। 


इस हेतु नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके 5 जुलाई (सोमवार) सुबह 11 बजे इस ज्ञानवर्धक सेशन से जुड़ना सुनिश्चित करें https://youtu.be/LPFS0Gq_1dM

प्रेरणा पोर्टल पर D. B.T. Module में छात्रों / अभिभावकों बैंक खाते सहित विवरण की अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रधान / इंचार्ज शिक्षकों को 15 जुलाई 2021 तक करने के निर्देश, देखें पूरी प्रक्रिया

  प्रेरणा पोर्टल पर डी०बी०टी० अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रक्रिया

प्रेरणा पोर्टल पर D. B.T. Module में छात्रों / अभिभावकों बैंक खाते सहित विवरण की अपलोडिंग / अपडेटिंग प्रधान / इंचार्ज शिक्षकों को 15 जुलाई 2021 से पूर्व

निम्नांकित चरणों में पूर्ण होगी:


ई- पाठशाला : कक्षा 1 से लेकर 8* तक की हर कक्षा की अलग योजना

|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला ||

_सप्ताह 4 (21.06.2021 - 26.06.2021)_


ई- पाठशाला के अंतर्गत *कक्षा 1 से लेकर 8* तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है जिन्हें *दो भाग (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक)* में भेजा जा रहा है। इस सामग्री में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के लिए अनेक वीडियो और कुछ मज़ेदार गतिविधियां हैं।

इन गतिविधियों को करते हुए अपनी विडीओ या फ़ोटो लेकर हमारे साथ share करो। सभी अभिभावक ई-पाठशाला सामग्री का सही उपयोग करने की प्रक्रिया को समझने के लिए *संलग्न वीडियो* भी देख सकते हैं। 

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के लिए *प्रत्येक शनिवार* को निम्न लिंक पर *व्हाट्सएप पर क्विज* होगा -


1. कक्षा 1-2: http://wa.me/919513113180

2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5 

3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8 


कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है।  याद रहे, - *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*


आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश







E- पाठशाला 4.0 (20-06-21): आओ अंग्रेजी सीखें केएपिसोड

 *शासन के आदेश के अनुसार*



*ई पाठशाला 4.0 (20-06-21)*


*यहाँ बच्चों का जब मन करे और जितनी बार चाहे तब वीडियो देख सकते हैं*


👉 *आओ अंग्रेजी सीखें केएपिसोड*


*एपिसोड 16*


https://youtu.be/4TQBPXvJSYA


*एपिसोड 15*


https://youtu.be/drDVBnbK0Ac


*एपिसोड 14*


https://youtu.be/dx0IG5WSruk


*एपिसोड 13*


https://youtu.be/Qwga3pLuP2I


*एपिसोड 12*


https://youtu.be/dv7zG2kMKBA



*📌कक्षा  01,गणित ,लता की कक्षा*


https://youtu.be/QJVPcGuxdYc


*कक्षा 2, गणित,गुल्लू की गुल्लक*

 

https://youtu.be/3RHZ6-uPJXk


*📌कक्षा  03,गणित, सींकों का कमाल(2/2)*


https://youtu.be/1o-AHOdgUNY


*📌कक्षा  04, गणित,घटाना*


https://youtu.be/8ZU8T2ORh4s


*📌 Class 5, English, People who help us*


https://youtu.be/PxJ8nW1dc9E



*📌कक्षा 6, गणित, पूर्ण संख्याएँ(2/3)*


https://youtu.be/IedkDJomIeA


*📌कक्षा 07,विज्ञान,पदार्थ की संरचना एवं प्रकृति*


https://youtu.be/j3-9AQu-apM


📌कक्षा 8, हिंदी, बिहारी के दोहे *


https://youtu.be/gy4X2TXYaFo