teaching jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
teaching jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

केंद्रीय विद्यालय में 10130 विभिन्न क्लर्क पदों पर 10वीं 12वीं पास के लिए भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

 रोजगार की तलाश कर रहे तमाम युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर आया है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। KVS ने तमाम अभ्यर्थियों के लिए KVS Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।


 इस नोटिफिकेशन को लेकर नीचे हम सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे हैं जिसे पढ़कर आप इस नोटिफिकेशन को लेकर हर महत्वपूर्ण जानकारी समझ सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं।

Name Of Recruitment (भर्ती का नाम) : KVS Recruitment 2022

Total Posts (कुल पदों की संख्या) : 6128 (Clear) 4002 (Coming Soon)

Name Of Posts (पदों का नाम) : Lower Division Clerk , Upper Division Clerk , Stenographer and Various Post

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ) -


Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) : 16/08/2022


Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि) : Not Declared


Last Date Pay Exam Fees (आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि) : 


Exam Date (परीक्षा तिथि) :


Admit Card Release Date (एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि) :

Application Fee (आवेदन फॉर्म शुल्क) -


General (UR) (सामान्य) : 


EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) : 


OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) : 


SC (अनुसूचित जाति) : ₹0


ST (अनुसूचित जन जाति) : ₹0


Female (महिला) : 


PH (दिव्यांग) : ₹0

Age Details (उम्र संबधित जानकारियाँ) -


Minimum Age (न्यूनतम उम्र) : 18 Years


Maximum Age (अधिकतम उम्र) : 40 Years

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) -


Minimum Qualification (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) : 10th/12th/Graduation Passed from any Recognized Board/University


Other Degree/Certificate Need (अन्य डिग्री/प्रमाणपत्र) : 

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स) -


Online Apply Link : लिंक


Official Notification Link : 


Official Website Link : लिंक


Join Telegram Channel : लिंक

How To Apply (आवेदन कैसे करें) - 

ऊपर हमने ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ा लिंक साझा कर रखा है जिस पर क्लिक करके आप इस नोटिफिकेशन के आधिकारिक पेज पर पहुंच सकते हैं और वहां बताए गए नियमों का पालन करते हुए अपना आवेदन भर सकते हैं।

 अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपनी फोटो , अपने सभी प्रमाण पत्र , मार्कशीट , आधार कार्ड इत्यादि अपने पास रख लें जिससे आवेदन करते समय आपको कोई भी समस्या ना हो।


मृतक आश्रितों को सेवारत प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने की तैयारी: महानिदेशक

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे शिक्षकों के आश्रित अनुचर के पद पर नियुक्त हैं। उनमें से जो आश्रित स्नातक उत्तीर्ण हैं, उन्हें सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर शिक्षक बनाने की तैयारी है।


 उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तीन से बढ़ाकर पांच लिपिक तैनात करने की योजना है।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व अन्य अधिकारियों के साथ मृतक आश्रित संघ ने इन बिंदुओं पर मंथन किया।

 महानिदेशक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य कर रहे उच्च योग्यता रखने वाले करीब 7000 कर्मचारियों को दो विकल्प चुनने का अवसर दिया जा सकता है।

प्रथम विकल्प के रूप में वे सेवारत प्रशिक्षण प्राप्त करके टीईटी उत्तीर्ण कर लें तो उन कर्मचारियों को शिक्षक बनाया जा सकता है। द्वितीय विकल्प के रूप में वे शुरुआत से ही तृतीय श्रेणी के लिपिकीय पदों पर समायोजित हो सकते हैं। 

कई मृतक आश्रित पूर्व से बीएड व टीईटी की योग्यता रखते हुए चतुर्थ श्रेणी पर नियुक्त हैं, उनको सूचीबद्ध कर सीधे लाभ देने की बात विचारणीय है।

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, सहमति बनने पर शासनादेश जारी किया जा सकता है। जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक अन्य सुविधाओं पर विचार चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इन कर्मचारियों की वजह से विभाग को अतिरिक्त बल मिला है। इन्हें अर्जित अवकाश देने का उचित प्रबंध किया जा रहा है।

 साथ ही कार्यालयों में तीन बढ़ाकर पांच कार्मिकों को रखने की कार्यवाही चल रही है। उन्हें अच्छा पदनाम जल्द देने का विचार होगा। कार्यालयों में जमावड़ा प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

महानिदेशक ने बताया कि मृतक आश्रितों की मांगों पर मंथन हुआ है, लेकिन निर्णय नहीं हो सका है। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, विशेष सचिव शासन आरवी सिंह, अनु सचिव सत्य प्रकाश, संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद, विनोद कुमार, पंकज बाजपेई आदि मौजूद थे।

8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट को नौकरी यूपी रोजगार मेले के लिए जल्द करवाले रजिस्ट्रेशन मौका न जाने दे

 उत्तर प्रदेश में नई सरकार नौकरीयो पर काफी बेहतर कार्य करने जा रही है, ऐसे मे 100 दिन के अन्दर बहुत सी नौकरीयो को जारी करने का अल्टीमेटम पेश किया जा चुका है।


 ऐसे मे बडी संख्या में छात्र एवं छात्राए तब भी नौकरी नही पा सकते है, तो उनके लिए सरकार ने अभी हाल ही में एक यूपी रोजगार मेले का आयोजन किया है, जिसमे 50,000 लोगो को नौकरी दिए जाने का लक्ष्य रखा है।

 नीचे उपलब्ध रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी और अन्य पात्रता पर विस्तार से जानकारी बताई गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।

प्रदेश भर में 21 अप्रैल को होने जा रहे अप्रेंटिसशिप मेले में 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। 

राष्ट्रीय स्तर के इस मेले में शामिल होने के लिए युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। उद्योगों का भी पंजीकरण चल रहा है। अभ्यार्थी मेले के दिन तक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह मेंला हर जिले के नोडल आईटीआई में सुबह 10:30 से लगेगा। 

मेले में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता 5वीं पास व न्युनतम आयु 14 वर्ष है। इसमें पूर्व प्रशिक्षण या अनुभव जरूरी नहीं है। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह कम से कम 7000 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है।

मेले में प्रमुख ट्रेडर्स / सेक्टर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, मेसन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेफ्रिजरेशन, व एसी टेक्निशियन, आटोमोबाइल टेक्निशियन, कम्प्यूटर व डाटा एंट्री आपरेटर, ट्रैक्ल व टूरिज्म आपरेटर, हॉस्पिटेलिटी शामिल है। आनलाइन पंजीकरण की सुविधा उद्योगों और लाभार्थियों दोनों के लिए है। इसके लिए वे www.apprenticeshipindia.gov.in और

cmapsup.in/apps पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।



कक्षा 1 में नामांकित बच्चो की 12 सप्ताह तक बाल बाटिका की कक्षाएं संचालित होनी है जिसकी समय सारणी निम्न है, देखें

कक्षा 1 में नामांकित बच्चो की 12 सप्ताह तक बाल बाटिका की कक्षाएं संचालित होनी है जिसकी समय सारणी निम्न है













बेसिक स्कूलों में अब दूसरे व अंतिम गुरुवार को स्कूली बच्चों को मिलेंगे मौसमी फल, कटे फल नहीं होंगे वितरित

आजमगढ़: परिषदीय स्कूल के बालक-बालिकाओं को अब हर


माह पहले व आखिरी सप्ताह में बृहस्पतिवार को मध्याह्न भोजन में फल वितरित किए जाएंगे। यह आदेश छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्व उपलब्ध कराने को जारी किया गया है।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे सभी स्कूलों व खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर हर हाल में पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शासन से 20 लाख 32 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।

अभी तक मध्याह्न भोजन में फल सिर्फ पहले सप्ताह में गुरुवार को दिए जाने के निर्देश थे, लेकिन अब हर माह में पहले व अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले बृहस्पतिवार को परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मौसम के हिसाब से फल वितरित किए जाएंगे। माह में दो दिन छात्र-छात्राओं को मौसमी फल मिलने से उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने सभी बीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत ताजा फल वितरित कराए जाए। यह फल फलैक्सी फंड से उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी कहा गया है कि इन दिवसों में अवकाश होने की स्थिति अगले शिक्षण दिवस में फल दिए जाएंगे।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि ताजे फल जैसे अमरूद, केला, सेब, संतरा, नाशपाती, चीकू, आडू व शरीफा इत्यादि वितरित किए जा सकते हैं। इनका वितरण सुबह में स्कूल आते ही करने को कहा गया है। कटे फल पपीता, तरबूज, खरबूजा इत्यादि वितरित नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

UPTET 2021 संस्कृत साहित्य Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत साहित्य’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इ


स परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यूपीटेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के शेष दिनों में की भी तैयारी बेहद मायने रखती है।

 यदि सही रणनीति के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। 

जो कि परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए इन सवालों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन (UPTET Sanskrit Sahitya Expected MCQ) सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET xam 2021


Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?


(a) पैल


(b) वैशम्पायन


(c) आरुणि


(d) जैमिनि


Ans- (c)


Q.2 विकमोर्वशीयम् है?


(a) त्रोटक


(b) नाटिका


(c) प्रकरण


(d) भाण


Ans- (a)


Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –


(a) नाटकम्


(b) लघुकाव्यम्


(c) चित्रकाव्यम्


(d) चम्पूकाव्यम्


Ans- (d)


Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?


(a) ऐतिहासिक


(b) महाकाव्य


(c) खंडकाव्य


(d) व्याकरणग्रंथ


Ans- (c)


Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –


(a) तीन माह


(b) चार माह


(c) दो माह


(d) एक सप्ताह


Ans- (b)


Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?


(a) शृङ्‌गाररस


(b) करुणरस


(c) शांतरस


(d) वीररस


Ans- (a)


Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-


(a) 5


(b) 7


(c) 8


(d) 6


Ans- (c)


Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?


(a) नलचम्पू में


(b) कादम्बरीकथामुखम् में


(c) मृच्छकटिकम् में


(d) हर्षचरितम् में


Ans- (b)


Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?


(a) संस्कृत


(b) पालि


(c) प्राकृत


(d) ईरानी


Ans- (c)


Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –


(a) महाकाव्य


(b) गीतिकाव्य


(c) कथा


(d) नाटक


Ans- (d)


Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –


(a) रत्नावली


(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्


(c) स्वप्नवासवदत्तम्


(d) मालतीमाधवम्


Ans- (b)


Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –


(a) अर्जुनविषादयोग


(b) साङ्ख्ययोग


(c) गुणत्रयविभागयोग


(d) पुरुषोत्तमयोग


Ans- (a)


Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव ” कहाँ से लिया गया है –


(a) मेघदूतम्


(b) मृच्छकटिकम्


(c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्


(d) स्वप्नवासवदत्तम्


Ans- ( c)


Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?


(a) प्रथम


(b) तृतीय


(c) चतुर्थ


(d) षष्ठ


Ans- (c)


Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है


(a) सीता


(b) भवभूति


(c) वाल्मीकी


(d) व्यास


Ans- (c)


CTET 2021: इन उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी परीक्षा की नई तारीख घोषित, 17 जनवरी को आयोजित होगा टेस्ट

 सीटीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के दिसंबर 2021 चक्र का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक निर्धारित तारीखों पर दो पालियों में किया गया। 

हालांकि, बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर की दूसरी पाली और 17 दिसंबर की सुबह व शाम दोनो पालियों की परीक्षाओं का आयोजन तकनीकी कारणों के चलते नहीं किया जा सका था। इन तीनों ही पालियों के लिए उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी 2021 की नई तारीख जल्द ही घोषित किए जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर को दी गयी थी। 

इस क्रम में, सीबीएसई द्वारा 13 जनवरी 2022 को नोटिस जारी करते हुए स्थगित पालियों की सीटीईटी परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। 

बोर्ड के नोटिस के अनुसार, इन पालियों के लिए परीक्षा का आयोजन अब 17 जनवरी 2022 को दोपहर की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

संशोधित प्रवेश पत्र जारी

लंबित सीटीई 2021 परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही साथ सीबीएसई ने सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। 

ऐसे में इन तीनों पालियों के उम्मीदवार, जिनकी परीक्षाएं स्थगित हुई थीं, वे अपना नया सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तारीख, आदि विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। 

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 को शुरू की गयी थी और यह 25 अक्टूबर 2021 तक चली थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन कल, 13 जनवरी 2022 तक किया गया। 

अब लंबित परीक्षाओं के आयोजन के बाद बाद सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 ‘आंसर की’ जारी किए जाएंगे। वहीं, सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 रिजल्ट की तारीख 15 फरवरी 2022 निर्धारित की है।

UPTET 2021 Child Psychology Revision MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन 15 संभावित सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

 UPTET Child Psychology Revision Question : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया


जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं, जिसे आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, अब परीक्षा के आयोजन में केवल 1 सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में यूपी टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,परीक्षा हॉल जाने से पूर्व आपके सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—UPTET Exam 2021 Child Psychology Fast Revision MCQ

Q.1 एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, तो आप–


(a) बच्चे की उपेक्षा करेंगे


(b) अभिभावक को लिखेंगे


(c) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे


(d) आप स्वयं उनसे मिलने जाएंगे


Ans-(d)


Q.2 आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे?


(a) उसे पहली पंक्ति में बैठेंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे


(b) उसे कक्षा के कोने में बैठने को जगह निर्धारित करेंगे


(c) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans-(c)


Q.3 एक छात्र  पढ़ रहा है उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया, निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह छात्र अपनी अनुक्रिया प्रगट करेगा?


(a) स्पर्श संवेदना


(b) ध्वनि संवेदना


(c) दृष्टि संवेदना


(d) प्रत्यक्षण संवेदना


Ans-(b)


Q.4 जीन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक् संक्रियात्मक (Preoperational) अवस्था की अवधि क्या है?


(a) जन्म से 2 साल


(b) 2 से 7 साल 


(c)  4 से 8 साल


(d) 5 से 8 साल


Ans-(b)


Q.5 गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है?


(a) 3 से 6 वर्ष एवं भाषा


(b) 8 से 10 वर्ष एवं समाजिकरण


(c) 16 से 19 वर्ष एवं नैतिकता


(d) 16 से 19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक


Ans-(b)


Q.6 ”सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है”, यह कथन है?


(a)  कॉल एवं  ब्रूस का


(b)  ड्रेवहल


(c)  डिहान का


(d) क्रो एंड क्रो का


Ans-(d)


Q.7 ’विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से संबंधित है?


(a) बाल्यावस्था


(b)  शैशव अवस्था


(c) पूर्व किशोरावस्था


(d) मध्य किशोरावस्था


Ans-(c)


Q.8 सीखने की वह अवधि जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती कहलाती है?


(a) सीखने का वक्र


(b) सीखने का पठार


(c)  स्मृति


(d) अवधान


Ans-(b)


Q.9 ”विकास की परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रगट होती है” यह कथन किसने दिया?


(a) गेसेल


(b) हरलॉक


(c) मैरिडथ


(d) डग्लस और हॉलैंड


Ans-(b)


Q.10 मूल प्रवृत्तियों को 14 प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?


(a) ड्राइवर


(b) विलियम मैक्डूगल


(c) थार्नडाइक


(d) वुडवर्थ


Ans-(b)


Q. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केंद्रीकरण अवधान है यह कथन है


(a) डिम्बल का


(b) रॉस का


(c) मन का


(d) मैक्डूगल का


Ans-(a)


Q.12 निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?


(a) तत्परता का नियम


(b) अभ्यास का नियम


(c) बहु-अनुक्रिया का नियम


(d) प्रभाव का नियम


Ans-(c)


Q.13 सूक्ष्म शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है?


(a) शिक्षण


(b) योजना बनाना


(c) प्रतिपुष्टि


(d) प्रस्तावना


Ans-(b)


Q.14 निम्न में से कौन-सा अवबोध  स्तर के शिक्षण में शामिल है?


(a) अनुप्रयोग


(b) तुलना


(c) पृथक्करण


(d) अन्वेषण


Ans-(d)


Q.15 निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?


(a) अनिश्चित से निश्चित की ओर


(b) दृश्य से अदृश्य की ओर


(c)  सरल से कठिन की ओर


(d) निगमन से आगमन की ओर


Ans-(d)


UPTET 2021 Child Psychology: ‘बाल मनोविज्ञान’ के वो 15 सवाल जो UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ कर जाए!

 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक


पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के आयोजन में अब 10 दिन से भी कम समय शेष बचा है, अंतिम दिनों में परीक्षा के लिए की गई तैयारी बेहद मायने रखती है। 

सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करके बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं, यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दिए गए ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए बेहद काम के हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) हेतु प्रैक्टिस सेट हम आपको रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है, बस आवश्यक है कि परीक्षा की अंतिम दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान दें, साथ ही प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें। इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।


परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, ‘बाल मनोविज्ञान’ के संभावित सवाल—Child Psychology Expected MCQ for Upcoming UPTET Exam 2021


Q1. अधिगम का कौन सा सिद्धांत व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है?


(a) अन्तदृष्टि सिद्धांत


(b) उद्दीपक भिन्नता सिद्धान्त


(c) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त


(d) चिह्न पूर्णाकार सिद्धान्त


Ans:- (d)


Q2. क्रिया प्रसूत साहचर्य मुख्यता किस की भूमिका पर बल देता है?


(a) पुनर्बलन


(b) वातावरण


(c) शिक्षक


(d) अधिगन सामग्री


Ans:- (a)


Q3. समस्या समाधान स्थिति के बारे में संज्ञानवादी कहते हैं?


(a) यह चिंतन प्रक्रिया पर आधारित है


(b) यह प्रयास व त्रुटि पर आधारित है


(c) यह उद्दीपन प्रत्युत्तर अनुबंध है


(d) यह पुनर्बलन पर आधारित है


Ans:- (a)


Q4. अभ्यास के नियम द्वारा छात्रों में विकसित होती है ?


(a) अन्तदृष्टि


(b) बुद्धि


(c) कुशलता का विकास


(d) समस्या समाधान क्षमता


Ans:- (c)


Q5. छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है?


(a) परिवार 


(b) संस्कृति


(c) समाजिकता


(d) व्यक्तिगत भिन्नता


Ans:- (d)


Q6. ” सीखना विकास की प्रक्रिया हैं ” कथन किसके द्वारा कहा गया है?


(a) सिम्पसन


(b) डॉ.मैके


(c) वुडवर्थ


(d) योकम


Ans:- (c)


Q7. निम्नलिखित में से कौन S – R अधिगम सिद्धांत से सम्बद्ध नहीं है?


(a) स्किनर


(b) थॉर्नडाइडक


(c) पावलॉव


(d) ब्रुनर


Ans:- (d)


Q8. एक प्रतियोगी छात्र रिक्तियां नहीं होते हुए भी कड़ी का साघन तैयारी करता है , यह सिद्धांत है?


(a) प्रबलन सिद्धान्त


(b) उद्दीपक अनुक्रिया


(c) अनुक्रिया उद्दीपक


(d) गेस्टाल्ट सिद्धान्त


Ans:- (c)


Q9. जे .पी . गिलफर्ड के अनुसार अधिगम है?


(a) अनुभव प्राप्त करना 


(b) व्यवहार में परिवर्तन


(c) ज्ञान का सर्जन


(d) सोच मे परिवर्तन


Ans:- (b)


Q10. गैने निम्न में से किससे सम्बन्धित है?


(a) अधिगम का मूल्यांकन


(b) अधिगम के सिद्धान्त


(c) अधिगम का प्रबन्धन


(d) अधिगम का श्रेणीक्रम


Ans:- (d)


Q11. “सीखने का वह मॉडल” जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है?


(a) प्रोग्रामिंग मॉडल


(b) रचनावादी मॉडल


(c) बैकिंग मॉडल


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans:- (b)


Q12. S – O – R किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया?


(a) कोफ्का


(b) वाटसन


(c) वुडवर्थ


(d) कोहलर


Ans:- (c)


Q13. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?


(a) प्रभाव का नियम 


(b) तत्परता का निमम


(c) साहचर्य का नियम


(d) सादृश्यता का नियम


Ans:- (b)


Q14. जन्मजात प्रेरक नही है?


(a) नींद


(b) आदत


(c) प्यास


(d) भूख


Ans:- (b)


Q15. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है , वह है?


(a) नकारात्मक प्रेरणा


(b) सकारात्मक प्रेरणा


(c) मनोदैहिक प्रेरणा


(d) सामाजिक प्रेरणा


Ans:- (b)


बेसिक शिक्षा विभाग में मिशन प्रेरणा का पाठ्यक्रम रद्द लागू हुआ निपुण भारत

अगले सत्र से आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षिक गुणवत्ता का मानक तय हो गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम पोषाहार वितरण के साथ बच्चे को तय मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक शिक्षा देना भी होगा।

इन बच्चों को 10 तक के अंकों के ज्ञान के साथ आकृतियों की पहचान और घटाने का मानक निर्धारित है, मिशन प्रेरणा का नाम बदलकर निपुण भारत किया गया है, जिसमें कक्षा 01 से 03 तक पाठ्यक्रम के मानक में परिवर्तन हुआ है।

बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक मिशन प्रेरणा के तहत पाठ्यक्रम निर्धारित था, प्रधानमंत्री के निर्देश पर मिशन प्रेरणा का नाम बदलकर निपुण भारत कर दिया गया है, इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी का दर्जा मिला है।

इनमें पढ़ने वाले बच्चों को 01 से 10 तक के अंकों का ज्ञान के साथ 05 अक्षर के सरल शब्द पढ़ने का पाठ्यक्रम निर्धारित है, इसका नाम बाल वाटिका तय किया गया है, इसके पीछे कक्षा 01 में प्रवेश के पहले बच्चे को अंक और अक्षर का ज्ञान कराना है।

एक से पांच साल के बच्चों को खेल आधारित शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है, निपुण भारत की निगरानी के लिए ब्लाक स्तर पर टास्कफोर्स गठित होगा, जिसमें बीईओ अध्यक्ष होंगे, सीडीपीओ और भाषा और गणित के विशेषज्ञ दो – दो शिक्षक शामिल होंगे, बीएसए शिक्षक नामित करेंगे।

निपुण भारत में भाषा के पाठ्यक्रम का मानक

प्री-प्राइमरी


अक्षरों और संगत ध्वनियों की पहचान।

कम से कम पांच अक्षर वाले सरल शब्दों का पढ़ना।

कक्षा 1

ऐसे छोटे वाक्य जो आयु के अनुसार किसी अज्ञात पाठ का भाग हो, जिसमें चार – पांच शब्द हों।

कक्षा 2

45 से 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह के साथ पढ़ना।

कक्षा 3

न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह के साथ पढ़ना।

निपुण भारत में गणित के पाठ्यक्रम का मानक

प्री-प्राइमरी

10 तक अंकों का ज्ञान।

कक्षा 1

99 तक की संख्याओं को लिखना,पढ़ना ।

सरल जोड़ और घटाना

कक्षा 2

999 तक की संख्या लिखना, पढ़ना।

99 तक की संख्याओं का घटाना।

कक्षा 3

9999 तक की संख्या लिखना, पढ़ना।

सरल गुणा हल करने की क्षमता। ।




CTET Exam 2021/22 : बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणाओं पर आधारित 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, देखें

 Concept of Child Centered and Progressive Education 15 Questions : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है और यह 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। 

अब हालांकि परीक्षा का अंतिम चरण चल रहा है। CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की अब तक कई शिफ़्ट आयोजित की जा चुकी है और इनमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP) के अंतर्गत ‘बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा’ पर आधारित सवाल पूछे गए हैं।

ऐसे में इस लेख में आज हम बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा पर आधारित कुछ संभावित प्रश्न आपके सामने ला रहे हैं जो आगामी सीटेट परीक्षा शिफ्टों में पूछे जा सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी अभी CTET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो नीचे दिए गए इन प्रश्नों को जरूर पढ़ लें।

CTET Exam 2021/22 : Concept of Child Centered and Progressive Education 15 Questions


प्रश्न : कृतिका जो अपने घर में ज्यादा बात नहीं करती है, जबकि विद्यालय में ज्यादा करती है, यह प्रदर्शित करता है?


विद्यालय बच्चों को ऐसा अवसर प्रदान करता है कि वो ज्यादा बात करें।


अध्यापकों की माँग होती है कि छात्र विद्यालय पर अधिक बात करें।


वह किसी भी स्तर पर अपने घर को पसन्द नहीं करती है।


उसके विचारों को विद्यालय में सम्मानित किया जाता है।


उत्तर : 4


प्रश्न : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 के अनुसार गणित शिक्षण का मुख्य उददेश्य है


बच्चों को अंकगणित का ज्ञान देना।


बच्चों में गणित के प्रति रूचि पैदा करना।


बच्चों में तार्किक चिन्तन तथा समस्या समाधान योग्यता का विकास करना।


बच्चों का संवेगात्मक विकास करना।


उत्तर : 3


प्रश्न : बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह


बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा


अधिगम को सरल बनाएगा


बौद्धिक विकास में सहायता करेगा


प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा


उत्तर : 4


प्रश्न : शिक्षण-प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली

प्रकार ध्यान रखना चाहिए?


विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता


अनुशासन और नियमित उपस्थिति


गृहकार्य की जाँच में लगन


विषय-वस्तु का कठिनाई स्तर


उत्तर : 1


प्रश्न : एक शिक्षार्थी केन्द्रित कक्षा-कक्ष में अध्यापिका करेगी


अधिगम को सुगम बनाने के लिए बच्चों को एक-दूसरे के साथ अंकों के लिए मुकाबला करने हेतु प्रोत्साहित करना


मुख्य तथ्यों की व्याख्या करने के लिए व्याख्यान पद्धति का


प्रयोग करना और बाद में शिक्षार्थियों का उनकी सजगता के लिए आकलन करना


वह अपने विद्यार्थियों से जिस प्रकार की अपेक्षा करती है उसे प्रदर्शित करना और तब बच्चों को वैसा करने के लिए दिशा-निर्देश देना


इस प्रकार की पद्धतियों को नियोजित करना जिसमें शिक्षार्थी अपने स्वयं के अधिगम के लिए पहल करने में प्रोत्साहित हों


उत्तर : 4


प्रश्न : एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्त्वपूर्ण है


पुस्तक के उत्तरों को लिखने पर बल देना


समूह गतिविधि के बजाय वैयक्तिक अधिगम पर ध्यान देना


विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना


प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना


उत्तर : 4


प्रश्न : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 (NCF-2005) के आधारभूत सिद्धान्तों में, निम्नलिखित में से कौन-सा भाग सम्मिलित नहीं है?


अच्छी बाह्य परीक्षाओं का आयोजन करना


रटने को महत्त्व प्रदान न करना


पुस्तकों के इतर ज्ञान प्राप्त करना


ज्ञान को वास्तकि जीवन से जोड़ना


उत्तर : 1


प्रश्न : वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है


ज्ञान देने वाले की


सुगमकर्ता की


प्रबन्धक की


मित्र की


उत्तर : 2


प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सा एक माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-कक्ष में शिक्षक की भूमिका ‘का सर्वोत्तम/उचित वर्णन करता है?


चर्चाओं के अवसर उपलब्ध कराना


स्थान के लिए शिक्षार्थियों को आपस में प्रतिस्पर्धा के लिए बढ़ावा देना


बहु-परिप्रेक्ष्य को निरुत्साहित करना तथा एक-आयामी परिप्रेक्ष्य पर केन्द्रीभूत होना


व्याख्यान देने के लिए पावरप्वॉइण्ट प्रेजेण्टेशन का प्रयोग करना


उत्तर : 1


प्रश्न : शिक्षा का अति महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है


आजीविका कमाना


बच्चे का सर्वांगीण विकास


पढ़ना एवं लिखना सीखना


बौद्धिक विकास


उत्तर : 2


प्रश्न : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के रूपरेखा 2005 की संस्तुतियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?


विश्वविद्यालयों को राजनीति से मुक्त रखना


ज्ञान को बाह्य जीवन से जोड़ना


राष्ट्र के प्रजातान्त्रिक मूल्यों का सम्मान


परीक्षाओं में लचीलापन


उत्तर : 1


प्रश्न : बालक केन्द्रित शिक्षा के अन्तर्गत क्या सम्मिलित नहीं है?


गृहकार्य प्रदान करना


बालक को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करना


बालक के अनुभव को प्राथमिकता प्रदान करना


बालक की सृजनात्मकता को बढ़ावा देना


उत्तर : 1


प्रश्न : प्रगतिशील शिक्षा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जॉन डीवी के अनुसार समुचित है ?


कक्षा में प्रजातन्त्र का कोई स्थान नहीं होना चाहिए


विद्यार्थियों को स्वयं ही सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होना चाहिए


जिज्ञासा विद्यार्थियों के स्वभाव में अन्तनिर्हित नहीं है अपितु इसका कर्षण/संवर्द्धन करना चाहिए


कक्षा में विद्यार्थियों का निरीक्षण करना चाहिए न कि सुनना चाहिए


उत्तर : 2


प्रश्न : प्रगतिशील शिक्षा निम्नलिखित में से किस कथन से सम्बन्धित है?


शिक्षक सूचना और प्राधिकार से प्रवर्तक होते हैं


ज्ञान प्रत्यक्ष अनुभव और सहयोग से उत्पन्न होता है


अधिगम तथ्यों के एकत्रीकरण और कौशल में प्रवीणता के साथ सीधे मार्ग पर चलता है


परीक्षा मानदण्ड सन्दर्भित और बाह्य है


उत्तर : 2


प्रश्न : प्रगतिशील शिक्षा के सन्दर्भ में ‘समान शैक्षिक अवसर’ से अभिप्राय है कि सभी छात्र


बिना किसी भेद के समान पद्धतियों व सामग्रियों से शिक्षा प्राप्त करें


ऐसी शिक्षा पाएँ जो उनके लिए अनुकूलतम हो तथा उनके भविष्य के कार्यों में सहायक हो ।


किसी भी जाति, पन्थ, रंग, क्षेत्र व धर्म के होते हुए भी समान शिक्षा प्राप्त करें।


समान शिक्षा पाने के बाद अपनी क्षमताओं को सिद्ध कर सकें।


उत्तर : ??


UPTET 2021 Child Psychology Revision MCQ: बाल मनोविज्ञान के 15 ऐसे सवाल जो 23 जनवरी को UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के आयोजन में अब 2 सप्ताह से भी कम का समय शेष बचा है,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद


(UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्दी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) हेतु प्रैक्टिस सेट हम आपको रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है,आवश्यक है की परीक्षा की अंतिम दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान दें, साथ ही प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, ‘बाल मनोविज्ञान’ के संभावित सवाल—Child Psychology Expected MCQ for Upcoming UPTET Exam 2021

Q1. अधिगम का कौन सा सिद्धांत व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है?


(a) अन्तदृष्टि सिद्धांत


(b) उद्दीपक भिन्नता सिद्धान्त


(c) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त


(d) चिह्न पूर्णाकार सिद्धान्त


Ans:- (d)


Q2. क्रिया प्रसूत साहचर्य मुख्यता किस की भूमिका पर बल देता है?


(a) पुनर्बलन


(b) वातावरण


(c) शिक्षक


(d) अधिगन सामग्री


Ans:- (a)


Q3. समस्या समाधान स्थिति के बारे में संज्ञानवादी कहते हैं?


(a) यह चिंतन प्रक्रिया पर आधारित है


(b) यह प्रयास व त्रुटि पर आधारित है


(c) यह उद्दीपन प्रत्युत्तर अनुबंध है


(d) यह पुनर्बलन पर आधारित है


Ans:- (a)


Q4. अभ्यास के नियम द्वारा छात्रों में विकसित होती है ?


(a) अन्तदृष्टि


(b) बुद्धि


(c) कुशलता का विकास


(d) समस्या समाधान क्षमता


Ans:- (c)


Q5. छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है?


(a) परिवार 


(b) संस्कृति


(c) समाजिकता


(d) व्यक्तिगत भिन्नता


Ans:- (d)


Q6. ” सीखना विकास की प्रक्रिया हैं ” कथन किसके द्वारा कहा गया है?


(a) सिम्पसन


(b) डॉ.मैके


(c) वुडवर्थ


(d) योकम


Ans:- (c)


Q7. निम्नलिखित में से कौन S – R अधिगम सिद्धांत से सम्बद्ध नहीं है?


(a) स्किनर


(b) थॉर्नडाइडक


(c) पावलॉव


(d) ब्रुनर


Ans:- (d)


Q8. एक प्रतियोगी छात्र रिक्तियां नहीं होते हुए भी कड़ी का साघन तैयारी करता है , यह सिद्धांत है?


(a) प्रबलन सिद्धान्त


(b) उद्दीपक अनुक्रिया


(c) अनुक्रिया उद्दीपक


(d) गेस्टाल्ट सिद्धान्त


Ans:- (c)


Q9. जे .पी . गिलफर्ड के अनुसार अधिगम है?


(a) अनुभव प्राप्त करना 


(b) व्यवहार में परिवर्तन


(c) ज्ञान का सर्जन


(d) सोच मे परिवर्तन


Ans:- (b)


Q10. गैने निम्न में से किससे सम्बन्धित है?


(a) अधिगम का मूल्यांकन


(b) अधिगम के सिद्धान्त


(c) अधिगम का प्रबन्धन


(d) अधिगम का श्रेणीक्रम


Ans:- (d)


Q11. “सीखने का वह मॉडल” जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है?


(a) प्रोग्रामिंग मॉडल


(b) रचनावादी मॉडल


(c) बैकिंग मॉडल


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans:- (b)


Q12. S – O – R किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया?


(a) कोफ्का


(b) वाटसन


(c) वुडवर्थ


(d) कोहलर


Ans:- (c)


Q13. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?


(a) प्रभाव का नियम 


(b) तत्परता का निमम


(c) साहचर्य का नियम


(d) सादृश्यता का नियम


Ans:- (b)


Q14. जन्मजात प्रेरक नही है?


(a) नींद


(b) आदत


(c) प्यास


(d) भूख


Ans:- (b)


Q15. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है , वह है?


(a) नकारात्मक प्रेरणा


(b) सकारात्मक प्रेरणा


(c) मनोदैहिक प्रेरणा


(d) सामाजिक प्रेरणा


Ans:- (b)


UPTET देने जा रहे अभ्यर्थी बाल मनोविज्ञान से जुड़े इन प्रश्नों का कर लें अभ्यास

 उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने


के लिए UPTET परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी जल्द ही जारी किए जाएँगे। 

यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को प्रदेश में एक साथ ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार लगभग 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं इनमें से करीब 8 लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने UPTET Level 1 तथा Level 2 के लिए आवेदन किया है। 

अगर आप भी उत्तर प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। 

हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए रिवीजन क्वेश्चन / मॉडल टेस्ट सीरीज लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए “बाल मनोविज्ञान” (Child Psychology ) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में एक से दो अंक हासिल कर सकते हैं।


बाल मनोविज्ञान (CDP) के इन सवालो से करे UPTET Level 1 & 2 परीक्षा की पक्की तैयारी — UPTET Child Psychology Practice Set 1


Q1. भारत में सूक्ष्म शिक्षण का कुल समय निर्धारित है?


(a) 30 मिनट


(b) 45 मिनट


(c) 36 मिनट


(d) 60 मिनट


Ans: (c)


Q2. रितिक विज्ञान व गणित में 80% अंक लाता है, लेकिन अन्य विषयों में फेल हो जाता है, बेड किस दिशा से बालक के अंतर्गत आएगा?


(a) पिछड़ा बालक


(b) सृजनात्मक बालक


(c) मंदबुद्धि बालक


(d) प्रतिभाशाली बालक


Ans: (a)


Q3. मनोविज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?


(a) अरस्तु ने


(b) विलियम जेम्स


(c) विलियम वुन्ट


(d) रूडोल्फ गोइक्ले ने


Ans: (d)


Q4.”प्रिंसिपल ऑफ साइकोलॉजी”पुस्तक की रचना किसने की?


(a) मैक्डूगल


(b) विलियम जेम्स


(c) रूसो


(d) थार्नडाइक


Ans: (b)


Q5.”जेनेटिक ग्रामर थ्योरी”भाषा विकास में किस से संबंधित है?


(a) वाइगोत्सकी


(b) चोम्स्की


(c) बेंजामिन व्हार्फ


(d) जोरोम ब्रूनर


Ans: (b)


Q6. मनोसामाजिक विकास के सिद्धांत का किशोरावस्था से संबंधित चरण है?


(a) परिश्रम बनाम हीनता


(b) विश्वास बनाम अविश्वास


(c) अंह पहचान बनाम भूमिका सभ्रांति


(d) उत्पादकता बनाम स्थिरता


Ans: (c)


Q7.  एक बालक की लंबाई 3 फुट थी, 2 वर्ष बाद उसकी लंबाई 4 फुट हो गई। बालक की लंबाई में होने वाले परिवर्तन को माना जाएगा?


(a) केबल अभिवृद्धि


(b) केवल विकास


(c) अभिवृद्धि और विकास


(d) शारीरिक विकास


Ans: (c)


Q8. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अभिप्रेरणा के कितने स्त्रोत हैं?


(a)4


(b)2


(c)5


(d)3


Ans: (d)


Q9. व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है?


(a) मूर्त बुद्धि


(b) अमूर्त बुद्धि


(c) संज्ञानात्मक योग्यता


(d) सामाजिक बुद्धि


Ans: (a)


Q10. किस अवस्था में बालक को में नई खोज करने की घूमने फिरने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है?


(a) शैशवास्था


(b) बाल्यावस्था


(c) किशोरावस्था


(d) प्रौढ़ावस्था


Ans: (b)


Q11. रीना बहुत अच्छा नृत्य करती है। तथा राहुल बहुत अच्छा तैराक है। दोनों ने गार्डनर के सिद्धांत के अनुसार कौन सी बुद्धि निहित है?


(a) तार्किक बुद्धि


(b) स्थानिक बुद्धि


(c) शरीर-गतिक बुद्धि


(d) शाब्दिक बुद्धि


Ans: (c)


Q12. समावेशी शिक्षा –


(a) सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मिलित करना।


(b) अत्य अल्प समूह में अध्यापक को सम्मिलित करना।


(c) सही दाखिल प्रक्रिया के लिए उत्साहित करना।


(d) कक्षा में विभिन्नता का प्रचार करना।


Ans: (d)


Q13. पियाजे मुख्यतः किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं?


(a) भाषा विकास


(b) सामाजिक विकास


(c) संज्ञानात्मक विकास


(d) नैतिक विकास


Ans: (c)


Q14. एरिक्सन का विश्वास बनाम अविश्वास चरण किस दौरान होता है?


(a) मध्य बाल्यावस्था


(b) प्रारंभिक अवस्था


(c) शैशवास्था


(d) प्रारंभिक बाल्यावस्था


Ans: (c)


Q15. निम्नलिखित में से भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है?


(a) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत


(b) अनुकरण का सिद्धांत


(c) परिपक्वता का सिद्धांत


(d) अनुबंधन का सिद्धांत


Ans: (a)


UPTET 2021 Sanskrit Sahitya Practice Set: संस्कृत साहित्य के ‘कवि और रचनाओ’ पर आधारित 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

 UPTET परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को


किया जाएगा, इस परीक्षा में अब 20 दिन का बेहद कम समय बचा है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं ।

यूपीटीईटी का सिलेबस बहुत बड़ा है, जिसको बिना लक्ष्य बनाएं पूरा नहीं किया जा सकता अब बचे हुए कम समय को देखते हुए अभ्यार्थियों को उन टॉपिक्स पर टारगेट करना होगा ,जिसके आने की उम्मीद ज्यादा है साथ ही अभ्यर्थी पिछली बार की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार ही अपने स्टडी मटेरियल का चुनाव करें।

यहां हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के प्रमुख कवि और रचनाओं पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Sanskrit Sahitya MCQ) जिससे परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछे जाते हैं अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं संस्कृत साहित्य के सवाल— Sanskrit Sahitya Expected Practice Questions for UPTET 2021


Q1. “लघुसिद्धान्तकौमुदी” के रचयिता हैं?


(a) राजेशखर


(b) पाणिनि


(c) वरदराज


(d) भट्टोजी दीक्षित


Ans:- (c)


Q2. निम्न में से कौन सी रचना ‘भवभूति’ द्वारा रचित नहीं है?


(a) बुद्धचरित


(b) महावीरचरितम्


(c) मालतीमाधव


(d) उत्तररामचरितम्


Ans:- (a)


Q3. ‘भगवतगीता’ के रचयिता कौन हैं?


(a) हर्षवर्धन


(b) भरतमुनि


(c) वेदव्यास


(d) कालिदास


Ans:- (c)


Q4. ‘साहित्यदर्पण’ के रचयिता हैं?


(a) रामचन्द्र


(b) मम्मट


(c) विश्वनाथ


(d) हरदत्त


Ans:- (c)


Q5. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ की नायिका कौन है ?


(a) मदालसा


(b) मेनका


(c) गौतमी


(d) शकुन्तला


Ans:- (d)


Q6. भारवि द्वारा रचित ‘किराताजुनीयम्’ में  ‘किरात’ के वेश में किसका वर्णन किया गया है?


(a) अर्जुन


(b) भील


(c) नकुल


(d) सहदेव


Ans:- (b)


Q7. इनमें से कौन सा ग्रन्थ ‘महाभारत’ पर आश्रित नहीं है?


(a) शिशुपालवधम्


(b) वेणीसंहारम्


(c) नैषधीयचरितम्


(d) स्वप्नवासवदत्तम्


Ans:- (d)


Q8. संस्कृत साहित्य में किस कवि की रचना को ‘विद्वदौषधम् ‘  कहा गया है?


(a) भास


(b) भारवि


(c) श्रीहर्ष


(d) कालिदास


Ans:- (b)


Q9. ‘शाल्मली वृक्ष’ का वर्णन किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?


(a) रघुवंशम्


(b) कादम्बरी


(c) शिवराजविजयम्


(d) किरातार्जनीयम


Ans:- (b)


Q10. निम्नलिखित में से बाणभट्ट की कृति नहीं है?


(a) दशकुमारचरितम्


(b) कादम्बरी


(c) चण्डीशतकम्


Advertisement


(d) हर्षचरितम्


Ans:- (a)


Q11. ‘किरातानुर्जनीयम्’ के प्रभमसर्ग में वनेचर वार्तालाप कर रहा है?


(a) नकुल से


(b) दुर्योधन से


(c) युधिष्ठिर से


(d) अर्जुन से


Ans:- (c)


Q12. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ के अनुसार शकुंतला के साथ पतिगृह हस्तिनापुर गई थी?


(a) गौतमी


(b) प्रियंवदा


(c) मेनका


(d) अनुसूया


Ans:- (a)


Q13. ‘रघुवंशमहाकाव्य’ के मङ्गलाचरण में कालिदास ने किसकी वन्दना की है?


(a) कार्तिकेय की


(b) शिव- पार्वती की


(c) गणेश – पार्वती की


(d) सरस्वती की


Ans:- (b)


Q14. कालिदासकृत ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम् ‘ नाटक के किस अङ्क को सर्वाधिक महत्व दिया है?


(a) द्वितीय


(b) पञ्चम


(c) सप्तम


(d) चतुर्थ


Ans:- (d)


Q15. ‘किराताजुनीयम्’ का कथानक लिया गया है?


(a) रामायण से


(b) गीता से


(c) पुराणो से


(d) महाभारत से


Ans:- (d)