परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में।
परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में।
निपुण लक्ष्य, सूची एवं तालिका तथा कक्षा 4-5 हेतु विकसित भाषा एवं गणित विषय की शिक्षक निर्देंशिका के प्रयोग एवं वितरण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश।
निष्ठा (4.0) के अंतर्गत दीक्षा प्रशिक्षण (प्री-प्राइमरी) कोर्स-01, 02, 03 & 04 Launched, Join कर पूर्ण करे
निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी), उत्तर प्रदेश*
*End Date: 10 Feb 2023*
*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DC (T) एवं BEO कृपया दें:*
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DC (T) एवं BEO कृपया दें:
निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीo पीoओ, सी०डीoपीoओ एवं सुपरवाइज़र हेतु प्रशिक्षण 06 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Course 1 : प्रारंभिक वर्षों का महत्व
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366966387578470411887
Course 2 : खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31366968640251494411980
Course 3 : समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31369306289322393613875
Course 4 : अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136930644520468481196
अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य एवं BEO इस अनिवार्य निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण से सभी ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें
नोट (महत्वपूर्ण):
निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
सभी विद्यालयों नवीन प्रबंध समिति (SMC) के गठन के संबंध में शासनादेश जारी, देखें गठन संबंधी निर्देश व नियम
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 के अन्तर्गत प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़ कर समस्त विद्यालयों मे प्रबन्ध समिति का गठन किये जाने किए जाने के सम्बन्ध में।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे शिक्षकों के आश्रित अनुचर के पद पर नियुक्त हैं। उनमें से जो आश्रित स्नातक उत्तीर्ण हैं, उन्हें सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर शिक्षक बनाने की तैयारी है।
उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तीन से बढ़ाकर पांच लिपिक तैनात करने की योजना है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व अन्य अधिकारियों के साथ मृतक आश्रित संघ ने इन बिंदुओं पर मंथन किया।
महानिदेशक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य कर रहे उच्च योग्यता रखने वाले करीब 7000 कर्मचारियों को दो विकल्प चुनने का अवसर दिया जा सकता है।
प्रथम विकल्प के रूप में वे सेवारत प्रशिक्षण प्राप्त करके टीईटी उत्तीर्ण कर लें तो उन कर्मचारियों को शिक्षक बनाया जा सकता है। द्वितीय विकल्प के रूप में वे शुरुआत से ही तृतीय श्रेणी के लिपिकीय पदों पर समायोजित हो सकते हैं।
कई मृतक आश्रित पूर्व से बीएड व टीईटी की योग्यता रखते हुए चतुर्थ श्रेणी पर नियुक्त हैं, उनको सूचीबद्ध कर सीधे लाभ देने की बात विचारणीय है।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, सहमति बनने पर शासनादेश जारी किया जा सकता है। जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक अन्य सुविधाओं पर विचार चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इन कर्मचारियों की वजह से विभाग को अतिरिक्त बल मिला है। इन्हें अर्जित अवकाश देने का उचित प्रबंध किया जा रहा है।
साथ ही कार्यालयों में तीन बढ़ाकर पांच कार्मिकों को रखने की कार्यवाही चल रही है। उन्हें अच्छा पदनाम जल्द देने का विचार होगा। कार्यालयों में जमावड़ा प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाएगा।
महानिदेशक ने बताया कि मृतक आश्रितों की मांगों पर मंथन हुआ है, लेकिन निर्णय नहीं हो सका है। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, विशेष सचिव शासन आरवी सिंह, अनु सचिव सत्य प्रकाश, संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद, विनोद कुमार, पंकज बाजपेई आदि मौजूद थे।
*विद्याप्रवेश सप्ताह १*
*प्रतिदिन करवानेवाली गतिविधियाँ*
- मोर्निंग सर्कल टाइम - https://www.youtube.com/watch?v=ybaIPb6fZHA
- स्वतंत्र खेल - https://www.youtube.com/watch?v=XXLsLxs3LUI
*सोमवार की गतिविधियाँ*
- शिक्षक हाव-भाव के साथ कहानी सुनाए...https://www.youtube.com/watch?v=XNZe36Ds0_s
- क्रम्पल करना...https://www.youtube.com/watch?v=4RNeVn95OEQ
- हथेली से मापकर बड़ी और छोटी वस्तुओं के नाम बताना...https://www.youtube.com/watch?v=BGFp9inbBRo
- नमस्ते खेल -https://www.youtube.com/watch?v=A10DepydKew
- बच्चों का नाम पूछें और परिचय से संबन्धित कोई गतिविधि कराएं - https://www.youtube.com/watch?v=-JCi6NTrXuw
*मंगलवार की गतिविधियाँ*
- कहानी सुनाए...https://www.youtube.com/watch?v=XNZe36Ds0_s
- मुक्त चित्रकारी - https://www.youtube.com/watch?v=DhgA1tHCIXs
- आवाज़ पहचानना - https://www.youtube.com/watch?v=vmhYRbvWTwg
- हरा समन्दर खेल - https://www.youtube.com/watch?v=cdScioX67dc
- मेरा प्यारा खेल विषय पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=c6j0OJZ1q8g
*बुधवार की गतिविधियाँ*
- जानवरों की आवाज़ निकालना / नकल करना - https://www.youtube.com/watch?v=GEHSRFJNzOs
- मिट्टी / रेत पर आकृतियाँ बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=-g0KN8o6YGg
- स्पर्श की पहचान - https://www.youtube.com/watch?v=mD_-nfTa6gg
- जिग-जैग खेलना - https://www.youtube.com/watch?v=y6cxFTFiD78
- सबसे अच्छा कौन लगता है...https://www.youtube.com/watch?v=AUiz68b-OFw
*गुरुवार की गतिविधियाँ*
- पक्षियों की आवाज़ निकालना - https://www.youtube.com/watch?v=4boEBgJ3F6Q
- ग्रीन बोर्ड पर गोदा-गोदी - https://www.youtube.com/watch?v=Zhl-i2iPpRI
- स्वाद की पहचान - https://www.youtube.com/watch?v=Fl7CdkN077Q
- रेलगाड़ी खेल - https://www.youtube.com/watch?v=6F6f5NdmfhQ
- घर का पसंदीदा कोना - https://www.youtube.com/watch?v=b-06GxysJaM
*शुक्रवार की गतिविधियाँ*
- कहानी के आधार पर चित्र बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=haSbxtulTT4
- क्रम्पल करना - https://www.youtube.com/watch?v=4RNeVn95OEQ
- गंध की पहचान व अंतर - https://www.youtube.com/watch?v=mU0dOUNDQx8
- गोल गोल धप्प - https://www.youtube.com/watch?v=W-a0IK53mRU
- प्रिय मित्र पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=CR8slY_-PQU
*शनिवार की गतिविधियाँ*
- किताबें उलटना-पलटना - https://www.youtube.com/watch?v=uwyMzWhWBK0
- सप्ताह भर का रिवीज़न - https://www.youtube.com/watch?v=pTy3MTFItpE
- कहानी के आधार पर चित्र बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=haSbxtulTT4
- स्वाद की पहचान करना - https://www.youtube.com/watch?v=Fl7CdkN077Q
- बच्चों का मनपसंद खेल - https://www.youtube.com/watch?v=LyA11O-vXOc
- प्यारा खेल विषय पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=c6j0OJZ1q8g
उत्तर प्रदेश में नई सरकार नौकरीयो पर काफी बेहतर कार्य करने जा रही है, ऐसे मे 100 दिन के अन्दर बहुत सी नौकरीयो को जारी करने का अल्टीमेटम पेश किया जा चुका है।
ऐसे मे बडी संख्या में छात्र एवं छात्राए तब भी नौकरी नही पा सकते है, तो उनके लिए सरकार ने अभी हाल ही में एक यूपी रोजगार मेले का आयोजन किया है, जिसमे 50,000 लोगो को नौकरी दिए जाने का लक्ष्य रखा है।
नीचे उपलब्ध रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी और अन्य पात्रता पर विस्तार से जानकारी बताई गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।
प्रदेश भर में 21 अप्रैल को होने जा रहे अप्रेंटिसशिप मेले में 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
राष्ट्रीय स्तर के इस मेले में शामिल होने के लिए युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। उद्योगों का भी पंजीकरण चल रहा है। अभ्यार्थी मेले के दिन तक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह मेंला हर जिले के नोडल आईटीआई में सुबह 10:30 से लगेगा।
मेले में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता 5वीं पास व न्युनतम आयु 14 वर्ष है। इसमें पूर्व प्रशिक्षण या अनुभव जरूरी नहीं है। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह कम से कम 7000 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है।
मेले में प्रमुख ट्रेडर्स / सेक्टर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, मेसन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेफ्रिजरेशन, व एसी टेक्निशियन, आटोमोबाइल टेक्निशियन, कम्प्यूटर व डाटा एंट्री आपरेटर, ट्रैक्ल व टूरिज्म आपरेटर, हॉस्पिटेलिटी शामिल है। आनलाइन पंजीकरण की सुविधा उद्योगों और लाभार्थियों दोनों के लिए है। इसके लिए वे www.apprenticeshipindia.gov.in और
cmapsup.in/apps पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
आजमगढ़: परिषदीय स्कूल के बालक-बालिकाओं को अब हर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे सभी स्कूलों व खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर हर हाल में पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शासन से 20 लाख 32 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
अभी तक मध्याह्न भोजन में फल सिर्फ पहले सप्ताह में गुरुवार को दिए जाने के निर्देश थे, लेकिन अब हर माह में पहले व अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले बृहस्पतिवार को परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मौसम के हिसाब से फल वितरित किए जाएंगे। माह में दो दिन छात्र-छात्राओं को मौसमी फल मिलने से उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने सभी बीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत ताजा फल वितरित कराए जाए। यह फल फलैक्सी फंड से उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी कहा गया है कि इन दिवसों में अवकाश होने की स्थिति अगले शिक्षण दिवस में फल दिए जाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि ताजे फल जैसे अमरूद, केला, सेब, संतरा, नाशपाती, चीकू, आडू व शरीफा इत्यादि वितरित किए जा सकते हैं। इनका वितरण सुबह में स्कूल आते ही करने को कहा गया है। कटे फल पपीता, तरबूज, खरबूजा इत्यादि वितरित नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
*निष्ठा FLN प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश*
*All 12 Module Re-Launch*
Start Date : *01 April 2022*
End Date: *31 May 2022*
*सभी छूटे/अपूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से पूर्ण करें*
BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर, शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 15 october 2021 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।
इसी क्रम मे *01 April 2022 से 31 March 2022 तक सभी 12 मॉड्यूल्स दोबारा Live किए जा रहें हैं,* सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी छूटे शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें |
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और Eduleaders UP से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/wcno7npkNiu37ycT8
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 1 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350640194554265614601
Module 2 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641440355942414625
Module 3 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641683132416013617
Module 4 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641842424217614645
Module 5 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350641981415424014671
Module 6 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350642535915520014698
Module 7 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350702635927961615919
Module 8 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703000687411215162
Module 9 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703152697344015981
Module 10 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703348822016015186
Module 11 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350708011082547216390
Module 12 https://diksha.gov.in/learn/course/do_31350703496709734416030
*Important Note-*
*1.* प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
*2.* अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( *https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ* वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
*3.* सभी मॉड्यूल्स का डैशबोर्ड साप्ताहिक अपडेट किया जाएगा।
*Dashboard Link-* *https://rebrand.ly/upnishthadashboard*
*Nishtha FLN प्रशिक्षण क्या है और इसको कैसे करें*:
*Video Link:* *https://youtu.be/6dz6izD0R1Y*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बाद
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सोमवार 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। इन कक्षाओं के स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला गया है।
कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र अब स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे। हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इ
यदि सही रणनीति के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं।
जो कि परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए इन सवालों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन (UPTET Sanskrit Sahitya Expected MCQ) सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET xam 2021
Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?
(a) पैल
(b) वैशम्पायन
(c) आरुणि
(d) जैमिनि
Ans- (c)
Q.2 विकमोर्वशीयम् है?
(a) त्रोटक
(b) नाटिका
(c) प्रकरण
(d) भाण
Ans- (a)
Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –
(a) नाटकम्
(b) लघुकाव्यम्
(c) चित्रकाव्यम्
(d) चम्पूकाव्यम्
Ans- (d)
Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?
(a) ऐतिहासिक
(b) महाकाव्य
(c) खंडकाव्य
(d) व्याकरणग्रंथ
Ans- (c)
Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –
(a) तीन माह
(b) चार माह
(c) दो माह
(d) एक सप्ताह
Ans- (b)
Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?
(a) शृङ्गाररस
(b) करुणरस
(c) शांतरस
(d) वीररस
Ans- (a)
Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 6
Ans- (c)
Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?
(a) नलचम्पू में
(b) कादम्बरीकथामुखम् में
(c) मृच्छकटिकम् में
(d) हर्षचरितम् में
Ans- (b)
Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) ईरानी
Ans- (c)
Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –
(a) महाकाव्य
(b) गीतिकाव्य
(c) कथा
(d) नाटक
Ans- (d)
Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –
(a) रत्नावली
(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्
(c) स्वप्नवासवदत्तम्
(d) मालतीमाधवम्
Ans- (b)
Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –
(a) अर्जुनविषादयोग
(b) साङ्ख्ययोग
(c) गुणत्रयविभागयोग
(d) पुरुषोत्तमयोग
Ans- (a)
Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव ” कहाँ से लिया गया है –
(a) मेघदूतम्
(b) मृच्छकटिकम्
(c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(d) स्वप्नवासवदत्तम्
Ans- ( c)
Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) षष्ठ
Ans- (c)
Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है
(a) सीता
(b) भवभूति
(c) वाल्मीकी
(d) व्यास
Ans- (c)
UPTET Child Psychology Revision Question : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया
इस आर्टिकल में यूपी टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,परीक्षा हॉल जाने से पूर्व आपके सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—UPTET Exam 2021 Child Psychology Fast Revision MCQ
Q.1 एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, तो आप–
(a) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
(b) अभिभावक को लिखेंगे
(c) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
(d) आप स्वयं उनसे मिलने जाएंगे
Ans-(d)
Q.2 आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे?
(a) उसे पहली पंक्ति में बैठेंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
(b) उसे कक्षा के कोने में बैठने को जगह निर्धारित करेंगे
(c) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
Q.3 एक छात्र पढ़ रहा है उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया, निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह छात्र अपनी अनुक्रिया प्रगट करेगा?
(a) स्पर्श संवेदना
(b) ध्वनि संवेदना
(c) दृष्टि संवेदना
(d) प्रत्यक्षण संवेदना
Ans-(b)
Q.4 जीन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार प्राक् संक्रियात्मक (Preoperational) अवस्था की अवधि क्या है?
(a) जन्म से 2 साल
(b) 2 से 7 साल
(c) 4 से 8 साल
(d) 5 से 8 साल
Ans-(b)
Q.5 गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है?
(a) 3 से 6 वर्ष एवं भाषा
(b) 8 से 10 वर्ष एवं समाजिकरण
(c) 16 से 19 वर्ष एवं नैतिकता
(d) 16 से 19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
Ans-(b)
Q.6 ”सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है”, यह कथन है?
(a) कॉल एवं ब्रूस का
(b) ड्रेवहल
(c) डिहान का
(d) क्रो एंड क्रो का
Ans-(d)
Q.7 ’विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से संबंधित है?
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशव अवस्था
(c) पूर्व किशोरावस्था
(d) मध्य किशोरावस्था
Ans-(c)
Q.8 सीखने की वह अवधि जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती कहलाती है?
(a) सीखने का वक्र
(b) सीखने का पठार
(c) स्मृति
(d) अवधान
Ans-(b)
Q.9 ”विकास की परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रगट होती है” यह कथन किसने दिया?
(a) गेसेल
(b) हरलॉक
(c) मैरिडथ
(d) डग्लस और हॉलैंड
Ans-(b)
Q.10 मूल प्रवृत्तियों को 14 प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?
(a) ड्राइवर
(b) विलियम मैक्डूगल
(c) थार्नडाइक
(d) वुडवर्थ
Ans-(b)
Q. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केंद्रीकरण अवधान है यह कथन है
(a) डिम्बल का
(b) रॉस का
(c) मन का
(d) मैक्डूगल का
Ans-(a)
Q.12 निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?
(a) तत्परता का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) बहु-अनुक्रिया का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans-(c)
Q.13 सूक्ष्म शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है?
(a) शिक्षण
(b) योजना बनाना
(c) प्रतिपुष्टि
(d) प्रस्तावना
Ans-(b)
Q.14 निम्न में से कौन-सा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?
(a) अनुप्रयोग
(b) तुलना
(c) पृथक्करण
(d) अन्वेषण
Ans-(d)
Q.15 निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?
(a) अनिश्चित से निश्चित की ओर
(b) दृश्य से अदृश्य की ओर
(c) सरल से कठिन की ओर
(d) निगमन से आगमन की ओर
Ans-(d)