Education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

प्राइमरी स्कूलों में चहक कार्यक्रम के अंतर्गत क्रय की जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट, जिसे प्रत्येक विद्यालय को प्रेषित धन से खरीदना है

चहक कार्यक्रम के अंतर्गत क्रय की जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट, जिसे प्रत्येक विद्यालय को प्रेषित धन  से खरीदना है

     स्कूल रेडीनेस कार्यकम की समाप्ति के पश्चात्‌ माह अक्टूबर 2022 के द्वितीय पखवाड़े में 44599 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय) “चहक” कार्यकम आयोजित किये जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं।

 शासनादेश में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में बिंदु संख्या 2 के अनुसार सूचित की गयी गतिविधियों का संचालन करते हुए बिंदु संख्या 3 में दी गयी आवश्यक सहयोगी सामग्री का विद्यालयवार क्रय बिंदु संख्या 4 में दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाना है।





UP में अब मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी तरह ऑनलाइन

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अब नौकरी के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अब आनलाइन करने की तैयारी है।


 मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित मृतक की आइडी से उसके आश्रित नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे। सत्यापन के बाद मृतक आश्रित को उसकी योग्यता के अनुसार सहायक शिक्षक, क्लर्क व चपरासी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षक व कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी आइडी से परिवार की आपसी सहमति से किसी एक सदस्य द्वारा नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसमें वह आनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता के सभी अभिलेख अपलोड करेगा। 

इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र, जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत परिवारीजन व वारिस प्रमाणपत्र, मृत शिक्षक व कर्मचारी के सेवा संबंधित अभिलेख और परिवार के सदस्यों की सहमति का शपथपत्र शामिल हैं।

24th December 2022 से शुरू कर, प्रत्येक सप्ताह *कक्षा 6-8 में हिंदी, गणित एवं विज्ञान विषयों* के लिए लर्निंग आउटकम आधारित (LO based) शिक्षण योजना एवं कार्यपत्रिका

 *समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से ध्यान दीजिए-*



24th December 2022 से शुरू कर, प्रत्येक सप्ताह *कक्षा 6-8 में हिंदी, गणित एवं विज्ञान विषयों* के लिए लर्निंग आउटकम आधारित (LO based) *शिक्षण योजना एवं कार्यपत्रिका* उपलब्ध करवाई जाएगी। यह समस्त सामग्री साल भर के मासिक कैलेंडर के अनुरूप बनाई गई है।

इस सप्ताह *अगस्त  माह* से सम्बंधित पाठ्यक्रम के लिए यह सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

*शिक्षण योजना :*

Grade 6 - :  https://bit.ly/grade6_Aug_LP

Grade 7 - :  https://bit.ly/grade7_Aug_LP

Grade 8 - :  https://bit.ly/grade8_Aug_LP

*कार्यपत्रिका :*

Grade 6 - : https://bit.ly/grade6_Aug_WS

Grade 7 - : https://bit.ly/grade7_Aug_WS

Grade 8 - : https://bit.ly/grade8_Aug_WS

यदि आप अन्य किसी महीने की शिक्षण सामग्री प्राप्त करना चाहते है तो कृपया इस *Master Link* पर क्लिक करे 👉 https://bit.ly/Grade_6_8_LP_WS

तेरहवें सप्ताह की शिक्षक संदर्शिकाओं और कार्यपुस्तिकाओं के लिए कृपया संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

 तेरहवें सप्ताह की शिक्षक संदर्शिकाओं और कार्यपुस्तिकाओं के लिए कृपया संबंधित लिंक पर क्लिक करें।



Grade 1 – Hindi – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G1H


Grade 1 – Maths – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G1M


Grade 2 – Hindi – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G2H


Grade 2 – Maths – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G2M


Grade 3 – Hindi – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G3H


Grade 3 – Maths – Week 13 :- https://bit.ly/Week13-G3M


यदि आप पहले के हफ्तों की PDFs देखना चाहते हैं, तो कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/all-weekly-TGs


अनुकंपा नियुक्ति में आश्रित मृतक के समान पद का हकदार : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि मृतक आश्रित नियमावली के तहत मृत कर्मचारी के आश्रित को उस पद पर नियुक्ति का अधिकार है, जिस पद पर मृतक कर्मचारी कार्य करता रहा है, बशर्ते आश्रित उस पद के लिए सभी योग्यताएं रखता हो।


 इसी के साथ कोर्ट ने जिला न्यायालय आगरा में कार्यरत निजी सहायक के आश्रित को तृतीय श्रेणी के पद पर उसकी योग्यता अनुसार नियुक्ति देने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने आगरा के अभिषेक मिश्र की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि उसके पिता जिला न्यायालय आगरा में निजी सहायक के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल में उनकी मृत्यु हो गई। याची ने मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति के लिए आवेदन किया। 

जिला जज आगरा ने उसके आवेदन पर कंसलटेटिव कमेटी से रिपोर्ट मांगी। कंसलटेटिव कमेटी ने 22 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर जिला जज ने याची को चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव दिया। इसके खिलाफ याची ने याचिका दाखिल की। उसका कहना था कि वह तृतीय श्रेणी के पद पर नियुक्त होने की सभी योग्यताएं रखता है। 

इसके बावजूद उसे चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दी जा रही है। कंसलटेटिव कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया था कि याची के पास न तो ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट है और न ही हिंदी व अंग्रेजी में टाइपिंग योग्यता का कोई प्रमाण पत्र उसने दिया है। याची ने उर्दू में विशेष योग्यता का भी कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया है। 

इस आधार पर उसे तृतीय श्रेणी पद पर नियुक्ति के योग्य नहीं पाया गया। दूसरी ओर याची का कहना था कि उसके पास कम्प्यूटर की एमसीए डिग्री है। इसके अलावा वह हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग तथा उर्दू में विशेष योग्यता का अनुभव भी रखता है।

 उससे यह दस्तावेज मांगे नहीं गए, इसलिए उसने आवेदन के साथ ये दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। याची का कहना था कि यदि उसके मामले में पुनर्विचार किया जाए तो वह ये दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है।

 याची के अधिवक्ता ने सुनील कुमार वर्सेस स्टेट ऑफ यूपी में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि याची उसी पद पर नियुक्ति पाने का अधिकार रखता है, जिस पद पर उसके पिता कार्यरत थे क्योंकि वह उस पद के लिए जरूरी योग्यता रखता है।

कोर्ट ने कंसलटेटिव कमेटी व जिला जज आगरा के आदेश को रद्द करते हुए निर्देश दिया है कि याची से विस्तृत प्रत्यावेदन लिया जाए, जिसमें वह सभी निर्धारित योग्यताओं का प्रमाण पत्र देगा और यदि उसे योग्य पाया जाता है तो उसके पक्ष में नियमानुसार निर्णय लिया जाए



निपुण भारत मिशन : दिनांक 08 अगस्त 2022 से दीक्षा एप पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाने के संबंध में आदेश व कोर्स लिंक

 *शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश* 

*Course 1&2 Launch:* 


 *Start Date : 08 Aug 2022* 

 *End Date:  13 Aug 2022* 



*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 


जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण *08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ* किया जा रहा है। हर सप्ताह 3 कोर्स भेजे जाएंगे, 2 Academic topic पर और 1 स्कूल leadership पर।

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से *प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3* तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें ।


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है:* 

 

*Course 1:* 

निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 1 (उत्तर प्रदेश)

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692287848448013172


*Course 2:* 

निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 2 (उत्तर प्रदेश)

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692554675814413100


*Leadership Link* :

https://bit.ly/leadershipcourse-1


*नोट:* 

 1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।

 2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक पर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 3. Course 1 एवं 2 का डैशबोर्ड जल्द ही Live किया जाएगा।


Enjoy these courses and improve ur skill set...Best wishes...

निपुण भारत मिशन : अब हर शनिवार को होगी क्विज वाली मस्ती की पाठशाला 16 - 22 जुलाई

 अब हर शनिवार *निपुण भारत मिशन* में होगी, *क्विज वाली मस्ती की पाठशाला |* 🥳 


साप्ताहिक क्विज *कक्षा 1 से 8* के लिए | कब करें? *16  - 22 जुलाई* 




*कक्षा 1* के लिए : इस लिंक पर क्लिक करें 👉

https://lilyogis.in/quiz/lang/169/1


*कक्षा 2 एवं 3* के लिए : इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://lilyogis.in/quiz/lang/171/1


*कक्षा 4 से 8* : इस लिंक पर क्लिक करें 👉  https://web.convegenius.ai/?botId=UPE


*कक्षा 4 - 8* के लिए अगर कोई समस्या हो तोह इस *Toll Free नंबर पर dial करे : 011-40747485*


----- ध्यान दें -----


1. कक्षा 4 - 8 के विद्यार्थी अपना नाम, स्कूल का UDISE कोड और कक्षा चुन कर Chatbot पर अपना पंजीकरण करें।


2. पंजीकरण एवं क्विज की अधिक जानकारी के लिए इसे देखें  👇 

https://bit.ly/3IcFmaz_Mission_prerna_quiz_usermanual


पंजीकरण की प्रक्रिया इस वीडियो में दर्शायी गयी है 👉 https://bit.ly/3nQ8UBr


3. क्विज में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई विडियो पाठ्य सामग्री अवश्य देखें।


4. थोड़ी पढाई, थोड़ी मस्ती: अब नए मज़ेदार और ज्ञानवर्धक *Video Library* एवं *Math Practice* Chatbots का उपयोग करने के लिए सभी विद्यार्थी Discover पर क्लिक करें। 


5. सभी *शिक्षक* इस मैसेज को *बच्चों, अभिभावक एवं प्रेरणा साथी* के साथ प्रत्येक सप्ताह साझा करें एवं क्विज़ में प्रतिभाग करने के लिये बच्चों को प्रोत्साहित/प्रेरित करें। 🙂


*बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश*

विद्याप्रवेश सप्ताह १ प्रतिदिन करवानेवाली गतिविधियाँ

 *विद्याप्रवेश सप्ताह १*

 


*प्रतिदिन करवानेवाली गतिविधियाँ*

- मोर्निंग सर्कल टाइम - https://www.youtube.com/watch?v=ybaIPb6fZHA

- स्वतंत्र खेल - https://www.youtube.com/watch?v=XXLsLxs3LUI


*सोमवार की गतिविधियाँ*

- शिक्षक हाव-भाव के साथ कहानी सुनाए...https://www.youtube.com/watch?v=XNZe36Ds0_s

- क्रम्पल करना...https://www.youtube.com/watch?v=4RNeVn95OEQ

- हथेली से मापकर बड़ी और छोटी वस्तुओं के नाम बताना...https://www.youtube.com/watch?v=BGFp9inbBRo

- नमस्ते खेल -https://www.youtube.com/watch?v=A10DepydKew

- बच्चों का नाम पूछें और परिचय से संबन्धित कोई गतिविधि कराएं - https://www.youtube.com/watch?v=-JCi6NTrXuw


*मंगलवार की गतिविधियाँ*

- कहानी सुनाए...https://www.youtube.com/watch?v=XNZe36Ds0_s

- मुक्त चित्रकारी - https://www.youtube.com/watch?v=DhgA1tHCIXs

- आवाज़ पहचानना - https://www.youtube.com/watch?v=vmhYRbvWTwg

- हरा समन्दर खेल - https://www.youtube.com/watch?v=cdScioX67dc

- मेरा प्यारा खेल विषय पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=c6j0OJZ1q8g


*बुधवार की गतिविधियाँ*

- जानवरों की आवाज़ निकालना / नकल करना - https://www.youtube.com/watch?v=GEHSRFJNzOs

- मिट्टी / रेत पर आकृतियाँ बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=-g0KN8o6YGg

- स्पर्श की पहचान - https://www.youtube.com/watch?v=mD_-nfTa6gg

- जिग-जैग खेलना - https://www.youtube.com/watch?v=y6cxFTFiD78

- सबसे अच्छा कौन लगता है...https://www.youtube.com/watch?v=AUiz68b-OFw


*गुरुवार की गतिविधियाँ*

- पक्षियों की आवाज़ निकालना - https://www.youtube.com/watch?v=4boEBgJ3F6Q

- ग्रीन बोर्ड पर गोदा-गोदी - https://www.youtube.com/watch?v=Zhl-i2iPpRI

- स्वाद की पहचान - https://www.youtube.com/watch?v=Fl7CdkN077Q

- रेलगाड़ी खेल - https://www.youtube.com/watch?v=6F6f5NdmfhQ

- घर का पसंदीदा कोना - https://www.youtube.com/watch?v=b-06GxysJaM


*शुक्रवार की गतिविधियाँ*

- कहानी के आधार पर चित्र बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=haSbxtulTT4

- क्रम्पल करना - https://www.youtube.com/watch?v=4RNeVn95OEQ

- गंध की पहचान व अंतर - https://www.youtube.com/watch?v=mU0dOUNDQx8

- गोल गोल धप्प - https://www.youtube.com/watch?v=W-a0IK53mRU

- प्रिय मित्र पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=CR8slY_-PQU


*शनिवार की गतिविधियाँ*

- किताबें उलटना-पलटना - https://www.youtube.com/watch?v=uwyMzWhWBK0

- सप्ताह भर का रिवीज़न - https://www.youtube.com/watch?v=pTy3MTFItpE

- कहानी के आधार पर चित्र बनाना - https://www.youtube.com/watch?v=haSbxtulTT4

- स्वाद की पहचान करना - https://www.youtube.com/watch?v=Fl7CdkN077Q

- बच्चों का मनपसंद खेल - https://www.youtube.com/watch?v=LyA11O-vXOc

- प्यारा खेल विषय पर चर्चा - https://www.youtube.com/watch?v=c6j0OJZ1q8g

कक्षावार क्विज : इस सप्ताह (*16 अप्रैल - 22 अप्रैल*) के लिए कक्षावार क्विज़ का लिंक

 *|| कक्षावार क्विज ||*



इस सप्ताह (*16 अप्रैल - 22 अप्रैल*) के लिए कक्षावार क्विज़ का लिंक निम्नवत हैं


 1. कक्षा 1-3: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz-1-3

 2. कक्षा 4-8: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


*कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?*

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉 http://lnkiy.in/Mission-Prerna-Quiz-Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


*कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।*


 क्वालिटी सेल, 

 समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

कक्षावार क्विज : 25 मार्च - 1 अप्रैल) के लिए कक्षावार क्विज़ का लिंक

 *|| कक्षावार क्विज ||*



इस सप्ताह (*25 मार्च - 1 अप्रैल*) के लिए कक्षावार क्विज़ का लिंक निम्नवत हैं


 1. कक्षा 1-3: https://bit.ly/E-Pathshala-Quiz-1-3

 2. कक्षा 4-8: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


*कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?*

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं   http://lnkiy.in/Mission-Prerna-Quiz-Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


*कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।*


 क्वालिटी सेल, 

 समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

KVS ADMISSION 2022 : केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 प्रवेश के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों में होगा प्रवेश, जानिए पूरी प्रक्रिया एवं शेड्यूल

 यदि आप केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय विद्यालय केवीएस में कक्षा 1 से 12 के लिए प्रवेश हेतु अब नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 आपको बता दें कि पूर्व में केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए टाइम टेबल जारी किया गया था जिसे अब संशोधित करके नया शब्द जारी।

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए फरवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया गया है वही कक्षा एक के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी से प्रारंभ किया जा चुका है।

 चलिए जानते कक्षा 1 से 12 के लिए प्रवेश की पूरी प्रक्रिया मेरिट सूची एवं अन्य जानकारी प्रकाशित होने का दिनांक।

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश प्रक्रिया एवं शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है । 

यदि आप अपने बालक या बालिका को केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से पूर्व ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा।

KVS class 1st admission complete schedule 2022

केंद्रीय विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि के पश्चात कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जो कि निम्न क्रम में होगी।

शिक्षा के अधिकार अंतर्गत चयनित विद्यार्थी

सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी 1 एवं श्रेणी 2 में चयनित विद्यार्थी

उपरोक्त में शामिल आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन एवं चयनित पात्र विद्यार्थियों के प्रवेश का शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक प्रवेश प्रारंभ तिथि KVS class first online admission open date 28 February 2022

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश के लिए अंतिम तिथि Class first admission and date 11 April 2022

प्रवेश के लिए प्रारंभिक रूप से पात्र एवं प्रतीक्षारत विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन (Declaration of provisional select and wait list of registered candidates) first list on 18 April 2022 Monday

द्वितीय प्रतीक्षा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन second waiting merit list publish of eligible students 25 April 2022 Monday

तृतीय प्रतीक्षा मेरिट सूची का प्रकाशन Third waiting merit list publication 2 मई 2022 ( 2nd May 2022 Monday)

सेवा श्रेणी वरीयता क्रम में चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन एवं प्रवेश यदि आरक्षित वर्ग की सीटों को सुरक्षित रखते हुए सीटें रिक्त हो तो (declaration of provisional selected list of candidates as per priority service category for undeserved seats if any keeping the left over reserved seat blocked) from 28 April 2022 to 2nd may 2022

पर्याप्त मात्रा में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त नहीं होने पर ऑफलाइन रूप से द्वितीय विज्ञापन का प्रकाशन (शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना कक्षा 1 यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त ना हुए हो तो ऑफलाइन) (extended date of 2nd notification for offline registration for admission to be made under the RTE provision SC ST and OBC if sufficient application not received in online mode) notification on 10th may 2022 Registration from 10th may 2022 13th May 2022

ऑफलाइन लिस्ट का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया (display of second list and admissions offline mode) 17th may 2022 to 23 May 2022

KVS admission from class 2nd to 12th (Except class 11th)

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में होगी। इसके पश्चात कक्षा द्वितीय एवं आगे की कक्षाएं (कक्षा 11 को छोड़कर) मेंप्रवेश प्रक्रिया निम्नानुसार शेड्यूल में होगी।

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से कक्षा 12 तक (कक्षा 11 को छोड़कर)सीटें रिक्त होने पर ऑफलाइन मोड में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि Registration for class 2nd onwards accept class 11th subject in offline mode to availability of vacancies in a particular class 

8 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक from 8th April 2022 Friday 263 April 2022 Saturday

कक्षा 2 से कक्षा 12 तक (कक्षा 11 को छोड़कर) के विद्यार्थियों की चयन सूची का प्रकाशन Declaration of selected candidates list for class 2nd onwards 👉 21 अप्रैल 2022 गुरुवार 21st April 2022 Thursday

कक्षा दो तथा आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश शेड्यूल kvs admission for class 2nd onwards schedule 👉 22 April 2022 Friday to 28 April 2022 Thursday 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार से 28 अप्रैल 2022 गुरुवार तक

कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि (last date of admission for all classes accept class 9th) 30 जून 2022।

KVS admission in class 11th for New Students केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया एवं शेड्यूल 2022

नए विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण एवं प्रवेश सूची जारी करना तथा प्रवेश की तिथियां (रिक्तियां होने की स्थिति में) non kevi students registration display aap admission list and admission in class 11 ( subject to availability of vacancies) 

👉 केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात अर्थात कक्षा दसवीं के रिजल्ट घोषणा के 20 दिन पश्चात after the admission of KV student in class 11th

कक्षा 11 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि last date of admission for class 11th new students 👉 सीबीएसई के द्वारा कक्षा दसवीं के रिजल्ट की घोषणा के 30 दिन तक 30 days from the date of declaration of class 10th result by CBSE।

Kvs admission 2022 : प्रवेश के दौरान आवश्यक जानकारियां

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निम्नानुसार बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

समस्त पंजीकृत बच्चों की सूची ,प्रवेश योग्य बच्चों की सूची एवं प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी वार सूची ,प्रतीक्षा सूची व उत्तर वरती सूचियों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ विद्यालय की वेबसाइट पर देना अनिवार्य होता है। 

अतः विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया संबंधित संपूर्ण जानकारी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है आप वहां इसे देख सकते हैं।












100 days Reading Campaign : 3 से 05 मार्च तक शिक्षण योजना

 100 days Reading Campaign


03  मार्च  2022



📌05 मार्च  तक  शिक्षण  योजना


https://youtu.be/QmX_9TyBzIQ


📌बाल वाटिका


चाँद  पर  जाने  की  कहानी


https://youtu.be/N398jCfsDX8


गतिविधि- लाला  जी  ने  लड्डू  खाए


https://youtu.be/fSBZvam4z74


📌 कक्षा  1 और  2


सुनो  कहानी- मैट्रो  की  सैर


https://youtu.be/oW22sqYE2-8


गतिविधि- खेल  चार्ट  पर  चर्चा


https://youtu.be/v8wSonbhnVA


📌कक्षा  3  से  5


📌सुनो  कहानी- बैठा   आस  लगाए


https://youtu.be/Hv2hVq29dNM


गतिविधि- खेल  चार्ट  पर  चर्चा


https://youtu.be/v8wSonbhnVA


📌कक्षा  6  से  8


सुनो  कविता- हवा


https://youtu.be/TdGQZIsGeKQ


गतिविधि- खेल  चार्ट  पर  चर्चा


https://youtu.be/v8wSonbhnVA

----------------------------------------

05 मार्च  तक  शिक्षक  डायरी


https://youtu.be/tBKIIAcNC_U


05 मार्च  तक  रीडिंग  कैम्पेन  रजिस्टर


https://youtu.be/QmX_9TyBzIQ


आपकी सेवा में तत्पर- ARP टीम जलालाबाद।

कक्षावार क्विज : कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?

 *|| कक्षावार क्विज ||*



इस सप्ताह *(19 फ़रवरी - 25 फ़रवरी)* के लिए कक्षावार क्विज़ का लिंक निम्नवत हैं:-


 *1. कक्षा 1-3:* https://bit.ly/e-Pathshala_Quiz1-3


 *2. कक्षा 4-8:* https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


*कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?*

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉 http://lnkiy.in/Mission-Prerna-Quiz-Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


 *क्वालिटी सेल,* 

 *समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

SUPER TET CDP Practice Set Paper: UP में 17000 पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, CDP के इन सवालों से, परखे अपनी तैयारी

 उत्तर प्रदेश में बतौर सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा 17000 पदों पर जल्द ही सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया किए जाने की घोषणा की जा चुकी है


जिसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपको परीक्षा के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाने हैं। जिसके लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा। 

हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण  ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के प्रश्न (Super TET 2022 CDP MCQ) का अध्ययन करेंगे जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।


बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—SUPER TET 2022 CDP Practice Questions

1. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त मे अमूर्त तर्क एवं परपक्व नैतिक चिंतन किस अवस्था की विशेषताएँ है?


(a) संवेदनात्मक गामक अवस्था


(b) पूर्व संक्रियावस्था


(c) औपचारिक संक्रियावस्था


(d) मूर्त सँक्रियावस्था


Ans- (c)


2. विकासके मनोसामाजिक सिद्धांत का प्रतिपादन …. ने किया था ।


(a) एरिकन


(b) फ्राइड


(c) कोहलर


(d) वाटसन


Ans – (a)


3. निम्न में से सही कथन का चयन करें –


(a) प्रतिभाशाली निर्योग्य एव भी अधिगम समस्यात्मक बालक हो सकता है।


(b) अधिगम निर्योग्यता परिवर्तनशील होती है।


(c) अपवंचित बालकों में सुविधाओं की कमी पायी जाती है। 


(d) उपरोक्त सभी


Ans-(d)


4. ………. के अनुसार बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है –


(a) वुडवर्थ


(b) गैरेट


(c) हालैण्ड


(d) थार्नडाइक


Ans – (a)


5. 1813 के आज्ञापत्र की किस धारा के कारण प्राच्य पाश्चात्य विवाद का जन्म हुआ?


(a) 43


(b) 46


(c) 47


(d) 49


Ans- (a)


6. शिक्षण कौशल वे अनुदेशात्मक क्रियाएं हैं। जिनका प्रयोग एक शिक्षक अपनी कक्षा को प्रभावशाली बनाने के लिए करता है। यह कथन किसका है


(a) बी० ओ स्मिथ


(b) रोस


(c) एल0 एन0 गेज


(d) मैकिन्टर एवे व्हाइट


Ans-(c)


7.मांटेसरी प्रणाली के बारे में सत्य कथन कौन-सा है ?


(a) यह मुख्यतः मन्द बुद्धि बालकों के लिए है।


(b) यह 3 से 7 वर्ष के बालकों लिए प्रयोग होती थी।


(c) इसमें ज्ञानेन्द्रिय क्रमोदय एवं गणित एवं व्याकरण शिक्षा के तीन भाग थे


(d) उपरोक्त सभी


Ans – (d)


8. निम्न में से कौन-सा असतत् चर है ?


(a) उम्र


(b) लम्बाई


(c) किताबों की संख्या


(d) वजन


Ans-(c)


9. कोलबर्ग के अनुसार किस अवस्थामैं नैतिकता वाह कारकों द्वारा निर्धारित होती है?


(a) पूर्व पारम्परिक अवस्था


(b) पारम्परिक अवस्था


(c) पश्चात् पारम्परिक अवस्था


(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans- (a)


10.शिक्षण के सूत्र किसने दिये


(a) हरबर्ट स्पेन्सर


(b)कमेनियस


(c) दोनों


(d) दोनों नहीं


Ans-(c)


11.सही जोड़ा सुमेलित करें


(a) सीरामपुर त्रिमुर्ति – कैरी, वार्ड, मार्शमैन


(b) भारत में आधुनिक शिक्षा का जनक चार्ल्स ग्रैण्ड


(c) भारत में आधुनिक शिक्षा का अग्रदुत – मैकाले


(d) उपरोक्त सभी


100 days Reading Campaign, 11 फरवरी 2022

 100 days Reading Campaign



11  फरवरी  2022     


 📌बाल वाटिका


सुनो कहानी - चतुर  चूहा  बुद्धू  बंदर


https://youtu.be/muRAy5sP_c0


कोन  में  भर  दो  कुल्फी,पहाडा  पहेली  सुलझी


https://youtu.be/gPtstwjrpig


📌 कक्षा  1 और  2


पढ़ो कहानी- The Lost  Doll


https://bit.ly/week6_1-2_story1


पढ़ो कहानी- Story


https://bit.ly/week6_1-2_RA2


कोन  में  भर  दो  कुल्फी,पहाडा  पहेली  सुलझी


https://youtu.be/gPtstwjrpig


📌कक्षा  3  से  5


पढ़ो  कहानी - दादू  की  तुकबंदी


https://bit.ly/week6_3-5_story2


पढ़ो  कहानी - अच्छा  मौसी  अलविदा


https://bit.ly/week6_3-5_story3


कोन  में  भर  दो  कुल्फी,पहाडा  पहेली  सुलझी


https://youtu.be/gPtstwjrpig


📌कक्षा  6  से  8


कहानी- The  Sheep With Wings


https://bit.ly/week6_6-8_story3


गतिविधि-People Who Help Us


https://youtu.be/W4uSuHld7xo

--------------------------------------

12 फरवरी  तक  शिक्षक  डायरी


https://youtu.be/_CWjz1AVIzM


12  फरवरी  तक ई पाठशाला और रीडिंग कैम्पेन रजिस्टर


https://youtu.be/qDR46-FMhUA


आपकी सेवा में तत्पर - ARP टीम जलालाबाद।

Super TET Exam 2022: ‘जीवन कौशल’ के महत्वपूर्ण जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

 उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों


अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों के लिए 17000 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन प्रदेश में लागू आचार संहिता के बाद जारी किया जाएगा।

 ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें चाहिए कि वह अभी से परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दें , ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके। सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट के साथ ही प्रीवियस ईयर प्रश्न भी शेयर किए जा रहे हैं।

 इस आर्टिकल मे हम जीवन कौशल (Life Skills Questions For Super TET Exam) से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्यन करेगे जो इस प्रकार है।

Important Life Skills Questions For Super TET Exam 2022


Q1. प्रबंधन को जीवन रक्त किसने कहा है?


Ans:- ड्रकर ने


Q2. क्षेत्र के आधार पर स्थानीय संस्थाएं कितने प्रकार की होती है?


Ans:- दो प्रकार की


Q3. आदर्श नागरिकता सिद्धांत किस प्रणाली से संबंधित है?


Ans:- बेसिक शिक्षा प्रणाली


Q4. दंड की सबसे पुरानी ज्ञात विधि है?


Ans:- हम्मूरावी विधि संहिता


Q5. व्यक्तित्व के समस्त व्यवहार के पीछे निहित कारक को क्या कहते है?


Ans:- प्रेरणा


Q6. होरेन्स एंव मैन के अनुसार दंड का उद्देश्य क्या है ?


Ans:- बुराई को रोकना


Q7. बेसिक शिक्षा प्रणाली की रूपरेखा निर्माण के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?


Ans:- डॉ. जाकिर हुसैन ने

Q8. जीवन कौशल से संबंधित पाठयक्रम का संचालन भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय करता है?


Ans:- अल्पसंख्यक कार्यो का मंत्रालय


Q9.भारत में किस वर्ष व्यवसायिक शिक्षा की शुरुआत हुई?


Ans:- 1986


Q10. प्रेरणा छात्रों में किन भावना को उत्पन्न करती है?


Ans:- अनुशासन की भावना


Q11. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सृजन कब हुआ?


Ans:- 25 सितम्बर 1985


Q12. शिक्षा में कौन सी नैतिकता पाई जाती है?


Ans:- वर्णनात्मक


Q13. व्यक्तित्व का मूल्य आधारित विभाजन किसने प्रस्तुत किया है?


Ans:- स्प्रेंजर


Q14.मेस्लो ने अपने सिद्धांत मे कुल कितने प्रकार की मांगे बताई है? 


Ans:- पांच


Q15. “पुरस्कार वांछित कार्य के साथ सुखद साहचर्य स्थापित करने का साधन है” यह कथन किसका है?

Ans:- हरलॉक का

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ; मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"* के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़

 *|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला 6.0 ||*


 *"मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 6.0"* के अंतर्गत कक्षा 1-8 के लिए साप्ताहिक क्विज़ साझा किये जा रहे हैं।



*इस सप्ताह (5 फ़रवरी - 11 फ़रवरी) के लिए कक्षावार क्विज़ के लिंक निम्नवत हैं:-*


 *1. कक्षा 1-3:* https://bit.ly/E-PathshalaQuiz1-3

 *2. कक्षा 4-8:* https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8


*कक्षा 4 से 8 के लिए क्विज़ लिंक का उपयोग कैसे करें?*

1 ) शुरू करने के लिए विद्यार्थी  लिंक (https://bit.ly/E_PathshalaQuiz4-8) पर क्लिक करें, अपना फोन नंबर verify करें, और मोबाइल ब्राउज़र पर खुली चैट पर नमस्ते भेजें । 


2 ) क्विज अभ्यास की नवीन और रोचक प्रक्रिया को इस User Manual के माध्यम से समझें और समझाएं  👉 http://lnkiy.in/Mission_Prerna_UP_Manual


3 ) पहली बार क्विज करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल का UDISE कोड डालकर पंजीकरण करना होगा ।


कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ का लिंक अभिभावकों/प्रेरणा साथी के साथ साझा किया जाये ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ प्रतियोगिता में भाग ले सकें एवं  लाभ उठा सकें।


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने  में हम सब अपनी भूमिका का निर्वहन करें। 


 *याद रहे -* 


 *घर ही बन जायेगा विद्यालय* *हमारा।* 

 *हम चलाएंगे ई- पाठशाला।।* 


क्वालिटी सेल, 

समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश

प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक एवं शिक्षामित्र होंगे प्रशिक्षित, पढ़े विस्तृत जानकारी

कुशीनगर:  प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए जिले के कक्षा पांच तक के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्रों को


प्रशिक्षित किया जायेगा निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी वार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें ट्रेंड किया जायेगा। इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए जिले में तैनात सभी 70 एआरपी को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। फरवरी के प्रथम सप्ताह से बीआरसी पर प्रशिक्षण शुरू होगा।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों में बुनियादी भाषा व गणित में कौशल विकास के लिए प्राथमिक विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी एफएलएन अधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 मिशन प्रेरणा के द्वितीय चरण के निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

 प्रत्येक ब्लॉक में 2 से 3 बैच बनाकर प्रशिक्षित किया जायेगा। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को भोजन व नास्ता के साथ प्रशिक्षण में सहायक सामग्री प्रदान की जायेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 

जिले के प्राथमिक स्तर के 6200 शिक्षक व 2300 शिक्षामित्रों को बैचवार प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें प्रशिक्षित करने का काम जिले में तैनात सभी 70 एआरपी करेंगे। 

प्रशिक्षण के दौरान कमरों में लाइट के साथ हवा आदि ख्याल रखा जायेगा तथा एक बैच में कमरे की क्षमता के मुताबिक 20 से 40 शिक्षकों को शामिल किया जायेगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ने बताया कि ब्लॉकवार प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार हो गई है।

 टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा। इसमें कक्षा एक से पांच तक के सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।