बच्चों को कैसे संस्कारी बनाए?
बच्चों को कैसे संस्कारी बनाए?
सबसे पहले उन्हे मोबाइल से बिल्कुल दूर रखें
बच्चों के सामने कभी भी आपस लड़ाई झगड़ा बिल्कुल न करें
बारी बारी से दोनो लोग बच्चों पर ध्यान दें
गलती होने पर उन्हें डांटे नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें
बच्चों के सामने टी वी या मोबाइल पर कोई आपत्तिजनक सामग्री न देखें
बच्चों के द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का जवाब सही और तर्क पूर्ण देने की कोशिश करें
कोई प्रश्न पूछने पर उन्हे डांटे नहीं, उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुने
परिवार के किसी भी सदस्य की बुराई बच्चों के सामने कभी न करें।
बच्चों के सामने कभी रोमांस न करें
घर में आए मेहमानों का आदर करना सिखाएं
उनकी हर मांग को कभी भी पूरा न करें जरूरत के हिसाब से उनकी मांग पूरी करें
बच्चों के सामने झूठ कम से कम बोलें
स्कूल से आने के बाद बच्चे से स्कूल की चर्चा जरूर करें
हफ्ते में कम से एक बार उन्हे बाहर जरूर लेकर जाएं ताकि वे बाहरी लोगो को भी थोड़ा बहुत समझ सके
बच्चों से घर का छोटा मोटा कार्य अवश्य कराएं अगर वह कोई कार्य करने योग्य है तो।
अगर घर में दो बच्चे हैं तो दोनो को बराबर का प्यार दीजिए किसी बच्चे के साथ भेदभाव न करें विशेष कर लड़की के साथ क्योंकि लड़कियां लड़कों की अपेक्षा ज्यादा संवेदनशील होती हैं।
उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
बच्चों के सामने घर पर अपने कपड़ों के पहनावे का विशेष ध्यान रखें।
तुम की जगह आप से संबोधित करें
रात में बच्चों के सामने पलंग पर रोमांस न करें अगर घर छोटा है या घर में परिवार के और भी सदस्य हैं तो अपने ऊपर संयम रखें और उचित समय मिलने पर ही रोमांस करें।
घर में बच्चों के सामने किसी गैर धर्म की बुराई कभी भी न करें बल्कि उन्हें सभी धर्मों की अच्छाई के बारे में बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें