निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास, ऑनलाइन प्रशिक्षण

 *शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश*


*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, DIET मेंटर, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 



निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।*


*अतः सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।* 


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-* 

*Start Date: 01 Dec 2023* 

*End Date: 31 Dec 2023* 


*1. Assessment & Remediation Strategy* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393753835013734411359


*2. NBMC Training Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754258394316811490


*3. Classroom Management Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754717099622411906


*4. Accelerated Learning Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31388784968498380815659

---------------------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 

1. प्रशिक्षण कैलेंडर एवं निर्देश लिंक: t.ly/gSXXj

2.  सीखने की गति एवं सुविधा के अनुसार योजना बनाकर एक कोर्स को पूरा करने के लिए 30  से 1 घण्टे का समय देना होगा।

3. प्रमाण पत्र जारी होने में 15 दिन का समय लग सकता है।


*आज्ञा से,* 

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

UP Teachers Good News : शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित, शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित हो गई है। शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव किए जाने हैं, जिसे दो माह के...