निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास, ऑनलाइन प्रशिक्षण

 *शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश*


*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, DIET मेंटर, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 



निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।*


*अतः सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।* 


*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-* 

*Start Date: 01 Dec 2023* 

*End Date: 31 Dec 2023* 


*1. Assessment & Remediation Strategy* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393753835013734411359


*2. NBMC Training Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754258394316811490


*3. Classroom Management Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31393754717099622411906


*4. Accelerated Learning Course* 

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31388784968498380815659

---------------------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 

1. प्रशिक्षण कैलेंडर एवं निर्देश लिंक: t.ly/gSXXj

2.  सीखने की गति एवं सुविधा के अनुसार योजना बनाकर एक कोर्स को पूरा करने के लिए 30  से 1 घण्टे का समय देना होगा।

3. प्रमाण पत्र जारी होने में 15 दिन का समय लग सकता है।


*आज्ञा से,* 

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र (TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र