UPTET 2021 संस्कृत प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘माहेश्वर सूत्रों’ से संबंधित प्रश्न ये सवाल
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों
की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन शेष दिनों में रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करना चाहिए।
हम रोजाना यूपीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं।
इसी श्रंखला में आज हम “संस्कृत व्याकरण” के अंतर्गत पूछे जाने वाले “महेश्वर सूत्रों” से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं।
इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में यदि आप यूपीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह सवाल जरूर पढ़ लें।
परीक्षा में पूछे जाते है माहेश्वर सूत्रों से संबंधित प्रश्न ये सवाल- UPTET 2021 Sanskrit Vyakran MAHESHWAR SUTRA Important Questions
Q1. माहेश्वर सूत्र के अनुसार अच् है?
(a) 13
(b) 11
(c) 9
(d) 21
Ans:- (c)
Q2. माहेश्वरी सूत्र में कौन से सूत्र में आदि वर्ण की इत्संज्ञा होती है?
(a) हल्
(b) लण्
(c) अण्
(d) अट्
Ans:- (b)
Q3.महर्षि पाणिनि ने संस्कृत का व्याकरण बनाने के लिए किस देवता की घोर तपस्या की?
(a) शिव
(b) गणेश
(c) लक्ष्मी
(d) सरस्वती
Ans:- (a)
Q4.भगवान माहेश्वर के डमरू से उत्पन्न होने के कारण ने कहा जाता है?
(a) उमा सूत्र
(b) काली सूत्र
(c) पाणिनी सूत्र
(d) माहेश्वर सूत्र
Ans:- (d)
Q5.माहेश्वर सूत्रों के अंतर्गत कितने सूत्रों में व्यंजनों की गणना हुई है?
(a) 12
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Ans:- (d)
Q6.माहेश्वर सूत्र में कौन सा इत्संज्ञक वर्ण दो बार उच्चारित हुआ ?
(a) ण्
(b) च
(c) र
(d) ह
Ans:- (a)
Q7.माहेश्वर सूत्र के विषय में सत्य कथन नहीं है?
(a) सर्वप्रथम स्वर वर्ण
(b) अंत में ऊष्म वर्ण
(c) दशवे सूत्र में जश् वर्ण
(d) पाँचवे, छठवे सूत्र में पंचमाक्षर वर्ण
Ans:- (d)
Q8. इत्संज्ञा करने वाला सूत्र हैं?
(a) तस्य लोपः
(b) हलन्त्यम्
(c) अचोअन्त्यादि
(d) हलोअनन्तरा :
Ans:- (b)
Q9.माहेश्वर सूत्र का अपर नाम है?
(a) शिव सूत्र
(b) वर्ण समाम्नाय सूत्र
(c) माहेश्वर सूत्र
(d)उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q10. उपदेश की अवस्था में जो अंतिम हल् होता है , उसकी कौन सी संज्ञा होती है?
(a) लोपसंज्ञा
(b) इत्संज्ञा
(c) गुणसंज्ञा
(d) टिसंज्ञा
Ans:- (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें