UPTET 2021 संस्कृत साहित्य Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत साहित्य’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इ


स परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यूपीटेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के शेष दिनों में की भी तैयारी बेहद मायने रखती है।

 यदि सही रणनीति के साथ पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत साहित्य’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। 

जो कि परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं. इसलिए इन सवालों की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन (UPTET Sanskrit Sahitya Expected MCQ) सवालों परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

संस्कृत साहित्य के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Sahitya Expected MCQ for UPTET xam 2021


Q.1 कृष्णद्वैपायन के शिष्यो में कौन नही है?


(a) पैल


(b) वैशम्पायन


(c) आरुणि


(d) जैमिनि


Ans- (c)


Q.2 विकमोर्वशीयम् है?


(a) त्रोटक


(b) नाटिका


(c) प्रकरण


(d) भाण


Ans- (a)


Q.3 गद्यपद्यसमन्वित श्रव्यकाव्यस्य नाम –


(a) नाटकम्


(b) लघुकाव्यम्


(c) चित्रकाव्यम्


(d) चम्पूकाव्यम्


Ans- (d)


Q.4 वैराग्यशतकम् किस प्रकार की रचना है ?


(a) ऐतिहासिक


(b) महाकाव्य


(c) खंडकाव्य


(d) व्याकरणग्रंथ


Ans- (c)


Q.5 मेघदूतम् में यक्ष के शापान्त में कितना समय शेष है –


(a) तीन माह


(b) चार माह


(c) दो माह


(d) एक सप्ताह


Ans- (b)


Q.6 मेघदूतम् का प्रधान रस है?


(a) शृङ्‌गाररस


(b) करुणरस


(c) शांतरस


(d) वीररस


Ans- (a)


Q.7 हर्षचरितम् में उच्छवास है-


(a) 5


(b) 7


(c) 8


(d) 6


Ans- (c)


Q.8 विन्ध्याटवी का वर्णन प्राप्त होता है?


(a) नलचम्पू में


(b) कादम्बरीकथामुखम् में


(c) मृच्छकटिकम् में


(d) हर्षचरितम् में


Ans- (b)


Q.9 कर्पूरमञ्जरी किस भाषा में लिखित है ?


(a) संस्कृत


(b) पालि


(c) प्राकृत


(d) ईरानी


Ans- (c)


Q.10 साहित्य की विधाओं में से सर्वाधिक रमणीय विधा है –


(a) महाकाव्य


(b) गीतिकाव्य


(c) कथा


(d) नाटक


Ans- (d)


Q.11 महाभारत पर आश्रित नाटक है –


(a) रत्नावली


(b) अभिज्ञानशाकुंतलम्


(c) स्वप्नवासवदत्तम्


(d) मालतीमाधवम्


Ans- (b)


Q.12 श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय का नाम है –


(a) अर्जुनविषादयोग


(b) साङ्ख्ययोग


(c) गुणत्रयविभागयोग


(d) पुरुषोत्तमयोग


Ans- (a)


Q.13 “अर्थो हि कन्या परकीय एव ” कहाँ से लिया गया है –


(a) मेघदूतम्


(b) मृच्छकटिकम्


(c) अभिज्ञान शाकुन्तलम्


(d) स्वप्नवासवदत्तम्


Ans- ( c)


Q.14 अभिज्ञानशाकुंतलम् में शापवृतान्त किस अङ्क में है?


(a) प्रथम


(b) तृतीय


(c) चतुर्थ


(d) षष्ठ


Ans- (c)


Q.15 शोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है


(a) सीता


(b) भवभूति


(c) वाल्मीकी


(d) व्यास


Ans- (c)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NCTE ने बीएड धारकों के लिए ब्रिज कोर्स की अधिसूचना की जारी, इन शिक्षकों के लिए अनिवार्य

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने सुप्रीम कोर्ट के आठ अप्रैल 2024 के निर्णय के अनुपालन में बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों के ल...