मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 (04/06/2021)

 मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 (04/06/2021)


मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले, ई-पाठशाला से संबंधित,कक्षा 1 से 8 तक के वीडियो समय पर पाने के लिए चैनल को subscribe कर लें


शासन के निर्देशानुसार ये लिंक अपको रोजाना स्कूल के वॉट्सएप ग्रुप में भेजने है


कक्षा 1, विषय गणित / पाठ 16, इकाई और दहाई 

👇👇👇

https://youtu.be/QgmtTMC1Zc0


कक्षा 2, विषय गणित /पाठ 5, कौन कितनी बार 

👇👇👇

https://youtu.be/DA9mP-s2Qxg


कक्षा 3, विषय गणित / सीको का कमाल 

👇👇👇

https://youtu.be/26jQ7t2HMts


कक्षा 4, विषय गणित / पाठ 3, संख्याओं का जोड़ 

👇👇👇

https://youtu.be/PK35j2NPvDE


कक्षा 5, हमारा परिवेश , परिवार कल आज और कल 

👇👇👇

https://youtu.be/kPbvOi7qeDg


कक्षा 6, विषय गणित, पूर्ण संख्याएं 

👇👇👇

https://youtu.be/AtBqKBp_1Nw


कक्षा 7, विषय विज्ञान /पाठ 2, रेशो से वस्त्रों तक 

👇👇👇

https://youtu.be/0j0wbcRbOSk


कक्षा 8 , विषय गणित / वर्गमूल 

👇👇👇

https://youtu.be/BKKVZLfQOjc

विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का चतुर्थ दीक्षा कोर्स पुनः दीक्षा app पर उपलब्ध, देखें लिंक

 सभी BSA, BEO,SRG, ARP एवं प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका ध्यान दें:-

विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का चतुर्थ दीक्षा कोर्स पुनः दीक्षा app पर उपलब्ध:-

उपरोक्त के संदर्भ में चतुर्थ कोर्स अब दीक्षा प्लेटफार्म पर पुनः उपलब्ध है। इस कोर्स से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारी है- 

1. कोर्स का नाम - अनुदेशात्मक/ निर्देशात्मक नेतृत्व

2. मॉड्यूल- यह कोर्स 5 भाग में विभाजित किया गया है, जिसके अंतर्गत अनुदेशात्मक नेतृत्व का परिचय, अनुदेशात्मक नेतृत्व मूल्यांकन एवं अनुदेशात्मक नेतृत्व के लिए कुछ रणनीतियां सम्मिलित की गयी हैं। 

3. कुल समयावधि- कोर्स की कुल अवधि 30 मिनट है। कोर्स के पश्चात दिए गए अंतिम मूल्यांकन प्रश्नों के उत्तर देने पर ही कोर्स पूर्ण माना जायेगा। 

4. दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स  को पूर्ण करने हेतु लिंक- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313253563954642944126756


5. यह कोर्स सभी SRG, ARP,और सभी हेड टीचरों के लिए अनिवार्य है। साथ ही साथ जिन्होनें अप्रैल माह में यह कोर्स पूर्ण कर लिया था उन सभी को  यह कोर्स फिर से नहीं करना हैं। कृपया पाठ्यक्रम 30 जून 2021 से पहले समाप्त करें |

मानव सम्पदा इंटीग्रेशन यदि नहीं हुआ है तो इस वीडियो की सहायता से मानव सम्पदा को दीक्षा से जोड़कर कोर्स सम्पूर्ण करें- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuRTTDFerDRiRc7tiLEs09bjYEdmOUnIx


आज्ञा से 

महानिदेशक 

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला

 || मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला ||


पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए कठिन रहे हैं परन्तु ऐसे समय में सभी द्वारा जिस प्रकार एक दूसरे को सहयोग दिया गया है वह सराहनीय है। ऐसे समय में अपने माहौल को सकारात्मक रखने और मनोबल को बनाए रखने की आवश्यकता है। 


यही ध्यान में रखते हुए ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू की जा रही है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।


नीचे दिए चित्रों में यह बताया गया है कि इस नई श्रृंखला में शिक्षक, मेंटर एवं 'प्रेरणा साथी' क्या-क्या कदम उठा सकते हैं। इसका पूर्ण उपयोग करें। 


1. इस श्रृंखला में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने घरों से हर सप्ताह व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजी गयी ई-पाठशाला सामग्री अभिभावकों को साझा करेंगें। इसके साथ वे अपनी कक्षा के सभी अभिभावकों के साथ हर सप्ताह संपर्क करेंगें एवं 'प्रेरणा साथी' की पहचान कर उन्हें bit.ly/PrernaSaathi पर रजिस्टर करेंगें। "


2. इस समय में SRG, ARP और DIET मेंटर भी शिक्षकों के साथ पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। वे अपने घरों से ही शिक्षकों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा करेंगे और प्रेरणा गुणवत्ता ऐप पर फॉर्म भरेंगें। इसे ई-सहयोगात्मक पर्यवेक्षण भी कहा जा सकता है।


3. इस नई श्रृंखला में 'प्रेरणा साथी' को भी शामिल किया गया है। यह वे लोग है जिनके पास स्मार्टफोन है एवं जो अपने आस-पास के बच्चों की ई-पाठशाला में मदद कर सकते हैं। "


तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, - घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।


आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश





सभी सम्मानित ht साथियो से अनुरोध है कि वे अपने स्कूल के व्हाट्सएप समूह पर अधिक से अधिक अभिभावकों को add करे,,और उन्हें e पाठशाला के विषय मे जागरूक करें,,,,,, साथ ही साथ व्हाट्सएप समूह पर जुड़े समस्त अभिभावकों को प्रेरणा साथी के रूप में बताए गए ढंग से रजिस्ट्रेशन करा दे और e पाठशाला का संचालन और अधिक प्रभावी ढंग से करे।



🔴 मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 (01/06/2021) 🔴 




🔴 कक्षा 3, हमारा परिवेश, हमारा परिवार, भाग 2


 https://youtu.be/0QAh7Jzfcds



🔴 Class 2, English, Means of Transport 


https://youtu.be/h82G_CSKOYY


🔴 कक्षा 1, गणित, पाठ 11, गिनो और बताओ


 https://youtu.be/-eqxoX-nO-8



🔴 कक्षा 8, विज्ञान, परमाणु की संरचना


 https://youtu.be/a-dHOSyoJCA


🔴 कक्षा 6, विज्ञान,पदार्थ एवं पदार्थ के समूह


 https://youtu.be/orrGsrAMQhs

🔴 कक्षा 7, विज्ञान, रेशों से वस्त्र तक-01/06/21


 https://youtu.be/gn6zcc_xO94


🔴 कक्षा 5 , हमारा परिवेश ,परिवार-कल, आज और कल


 https://youtu.be/7T45tFJtvmQ

🔴 कक्षा 4, हमारा परिवेश, स्थानीय पेशे और व्यवसाय 


https://youtu.be/nxJTZpnBvis


UP Teachers Good News : शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित, शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित हो गई है। शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव किए जाने हैं, जिसे दो माह के...