UPTET 2021 Hindi Literature MCQ: यह हिंदी साहित्य के 25 संभावित सवालों की श्रंखला यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें
यूपीटीईटी (UPTET, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट)
परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना तय हुआ है, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, हर साल इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जिसमें सफल होकर सरकारी स्कूल में नौकरी की राह आसान हो जाती है, इस वर्ष 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक होने की वजह से उसे कैंसिल कर दिया गया था, तब से सभी अभ्यर्थी इसकी नई तिथि जारी होने के इंतजार में थे,यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं,तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए “हिंदी साहित्य” (Hindi Literature) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (UPTET Hindi Literature MCQ) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
हिंदी साहित्य के इन सवालों से करें यूपीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी—Hindi Literature Practice Questions for UPTET Exam 2021 Level 1 & 2
Q.1 ‘पुस्तक जल्हण हत्थ दे चलि गज्जन नृपकाज’ किसकी पंक्ति है –
(a) चंदबरदाई
(b) दलपत विजय
(c) शार्ङ्गधर
(d) नल्हसिंह
Ans- (a)
Q.2 किस ग्रंथ की नायिका राजमती है –
(a) परमाल रासो
(b) खुमाण रासो
(c) बीसलदेव रासो
(d) हम्मीर रासो
Ans-(c)
Q.3 किस विद्वान ने विद्यापति की रचना कीर्तिलता को भंगी-भृंगी संवाद कहकर पुकारा है –
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) डॉ रामकुमार वर्मा
(c) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(d) डॉ नागेंद्र
Ans- (a)
Q.4 इनमें से कौनसा खंडकाव्य नहीं है –
(a) मिलन
(b) पथिक
(c) स्वप्ना
(d) मानसी
Ans-(d)
Q.5 भक्ति आंदोलन को पराजित भारतीय मानसिकता का परिणाम किसने माना है –
(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(b) डॉ नागेंद्र
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) जॉर्ज ग्रियर्सन
Ans-(a)
Q.6 वृंदावन लाल वर्मा का कौन सा नाटक अंग्रेज सरकार ने जप्त कर लिया था –
(a) सेनापति उदल
(b) नीलकंठ
(c) केवट
(d) शगुन
Ans-(a)
Q.7 हिंदी साहित्य में कौन कभी स्वच्छंद प्रेम व मस्ती के कवि के रूप में प्रसिद्ध है –
(a) श्रीधर पाठक
(b) रामनरेश त्रिपाठी
(c) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(d) नागार्जुन
Ans- (c)
Q.8 छायावाद की ‘घोषणा पत्र’ कहलाती है –
(a) युगवाणी
(b) पल्लव की भूमिका
(c) युगांत
(d) तुकांत
Ans-(b)
Q.9 किस कवि ने कहा था कि प्रयोगवाद बैठे ठाले का धंधा है –
(a) नंददुलारे वाजपेई
(b) रामविलास शर्मा
(c) डॉ नागेंद्र सिंह
(d) नामवर सिंह
Ans-(a)
Q.10 केदारनाथ अग्रवाल किस काव्य धारा के प्रतिष्ठित कवि हैं –
(a) प्रगतिवाद
(b) हालावाद
(c) नई कविता
(d) प्रयोगवाद
Ans-(a)
Q.11 किस विद्वान ने लिखा है कि उपेंद्रनाथ अश्क हिंदी के पहले नाटककार है, जिनका ध्यान रंगमंच की और गया –
(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ला
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ नागेंद्र सिंह
(d) डॉक्टर बच्चन सिंह
Ans-(d)
Q.12 भक्ति काल को सबसे पहले किसने “हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग” कहा –
(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(b) ग्रियर्सन
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) मित्र बंधु
Ans-(b)
Q.13 शमशेर बहादुर सिंह को किस उपमा से विभूषित किया जाता है-
(a) अनल कवि
(b) कवियों का कवि
(c) फैंटेसी का कवि
(d) जादूगर
Ans-(b)
Q.14 सहजयान के प्रवर्तक हैं –
(a) सरहपा
(b) शबरपा
(c) लइपा
(d) कण्हपा
Ans-(a)
Q.15 आल्हा खंड का दूसरा नाम है –
(a) परमाल रासो
(b) बीसलदेव रासो
(c) खुमाण रासो
(d) हम्मीर रासो
Ans-(a)
Q.16 अमीर खुसरो किस नाम से जाने जाते थे ?
(a) तूतिए हिंद
(b) तोता – ए – हिन्द
(c) सितारे हिन्द
(d) सरहिन्द
Ans-(a)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें