CTET 2021 (CDP Gender based Questions): 16
दिसंबर 2021 से सीटेट परीक्षा शुरू हो चुकी है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।यह परीक्षा अलग-अलग दिन दोस्तों में आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी।
यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यहां हम सीटेट पेपर -1 तथा पेपर -2 में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) के महत्वपूर्ण टॉपिक “जेंडर” (Gender) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CDP Gender based Questions) लेकर आए हैं हाल ही में आयोजित की गई शिफ़्टों में पूछे गए है।
सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं CDP के इस टॉपिक से सवाल — CDP Gender Based Questions for CTET 2021 Paper 1 & 2
1.एक अच्छी पाठ्य पुस्तक – – – – -से बचती है ।
(a) लैंगिक पूर्वाग्रह
(b) लैंगिक संवेदनशीलता
(c) लैंगिक समानता
(d) सामाजिक उत्तरदायित्व
Ans-(a)
2. राज्य स्तर की एक एकल गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते समय विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है ।यह दर्शाता है
(a) वैश्विक प्रवृत्तियां
(b) प्रयोजन आत्मक उपागम
(c) लैंगिक पूर्वाग्रह
(d) प्रगतिशील चिंतन
Ans-(c)
3. निम्नलिखित में से कौन सा समाज में लिंग समानता का मानदंड हो सकता है ?
(a) विद्यालय में पुरुष और महिला शिक्षकों की संख्या की तुलना
(b) कक्षा 12 में लड़कों और लड़कियों द्वारा समान संख्या में प्राप्त विशिष्ट योग्यता
(c) कक्षा 12 तक पहुंचने वाले लड़कों और लड़कियों की संख्या की तुलना
(d) कक्षा छात्राओं को विद्यालय से बाहर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाती है
Ans-( c)
4. लैंगिक संवेदनशीलता का विपरीत है
(a) लैंगिक विश्लेषण
(b) लैंगिक अंधता
(c) लैंगिक असमानता
(d) लैंगिक समानता
Ans-(b)
5.एक अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि 1970 से पहले प्रारंभिक कक्षाओं के लिए निर्मित अधिकांश पाठ्य पुस्तकों में स्त्री पात्रों की अपेक्षा पुरुष पात्रों से संबंधित कहानियां 4 गुना अधिक होती थी। यह दर्शाता है–
(a) जेंडर पक्षपात
(b) जेंडर पहचान
(c) जेंडर समानता
(d) जेंडर पूर्वाग्रह
Ans-(a)
6. प्रायः यह माना जाता है कि आरती शारीरिक क्षमता में कमजोर होती हैं
(a) लैंगिक रूढ़िवादिता
(b) लैंगिक भेदभाव
(c) जेंडर भूमिका
(d) जेंडर समानता
Ans-(a)
7.शिक्षक और विद्यार्थी किस प्रकार – – – – जेंडर को करते हैं यह सीखने के वातावरण – – – – – –
(a) व्याख्यायित ,पर कोई प्रभाव नहीं डालता
(b) निर्मित , पर प्रभाव डालता है
(c) रूपांतरित ,को क्षुब्ध करता है
(d) परिभाषित ,को कम प्रभावी बनाता है
Ans-(b)
8. – – – – – – -कि अलावा निम्नलिखित श्रेणियों जेंडर को प्रभावित करती हैं ।
(a) जातीयता
(b) धर्म
(c) अभिक्षमता
(d) भाषा
Ans-(a)
9.बच्चे – – – – – -को छोड़कर अन्य सभी के द्वारा लिंग भूमिकाएं ग्रहण करते हैं ।
(a) सामाजिकरण
(b) संस्कृति
(c) मीडिया
(d) ट्यूशन
Ans-(d)
10.सामाजिक भूमिकाओं के कारण न कि जीव वैज्ञानिक संपत्ति के कारण सौंपी गई विशेषता क्या कहलाती है ?
(a) जेंडर भूमिका अभिवृत्ति
(b) जेंडर भूमिका दबाव
(c) जेंडर भूमिका रूढिबद्धता
(d) जेंडर भूमिका नैदानिकी
Ans-(c)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें