CTET 2021 EVS पर्यावरण अध्ययन: NCERT पर बेस्ड EVS के सवाल जो परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लें
CBSE द्वारा CTET परीक्षा 16 दिसम्बर से ऑनलाइन CBT
Mode मे ली जाएगी। चूकी अब परीक्षा शुरू होने मे कुछ ही दिन शेष रह गए है और परीक्षा मे शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने मे जुटे हुए है।
CTET परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक सभी महत्वपूर्ण टोपिक्स के MCQ प्रश्नो का अभ्यास किया जाये।
हम CTET परीक्षा के लिए नियमित महत्वपूर्ण Mock Test/ subjective Quiz शेअर कर रहे है और इसीके के तहत आज हम CTET Paper 1 के महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन”
(Environmental Studies-EVS ) के NCERT बेस्ड सवाल ले कर आए है जो परीक्षा मे पूछे जा सकते है। आपको NCERT पर आधारित EVS के इन सवालो को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि CTET Paper 1 मे EVS (Environmental Studies ) एक सबसे स्कोरिंग subject है जिससे 30 प्रश्न पूछे जाएगे।
इसीलिए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको EVS पर विशेष देने की आवश्यकता है।
एग्जाम पेटर्न पर आधारित EVS के इन प्रश्नो को हल कर जाने कितनी है आपकी तैयारी- NCERT Based EVS Model Questions for CTET Exam
Q1. खेजड़ी के पेड़ के बारे में कौन सा सच है?
(a) पेड़ की छाल दवा के काम आती है
(b) ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती
(c) रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q2. निम्न में से किस विधि का उपयोग खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है?
(a) खार
(b) दहन
(c) हिमीकरण
(d) कनस्तर बंदी
Ans: (c)
Q3 जब कोई सपेरा अपने वाद्य यंत्र बीन को बजाता है। तो सांप उसकी ध्वनि पर अपने सिर को इधर-उधर घूमाता है। आपके विचार से सांप वाद्य यंत्र के प्रति अनुक्रिया कैसे कर रहा है?
(a) उस वाद्य यंत्र को सूंघकर
(b) इस वाद्य यंत्र की ध्वनि को सुनकर
(c) उससे वाद्य यंत्र की गति को देखकर
(d) उस वाद्य यंत्र द्वारा उत्पन्न कम्पनो के प्रति अनुक्रिया करके।
Ans: (d)
Advertisement
Q4. मानव संस्कृति में उन्नति कहां से आती है?
(a) सरकार
(b) भगवान
(c) शुरुआती अनुभव
(d) एलियन
Ans: (c)
Q5 ये 3R है, जो संसाधन के संरक्षण में मदद करते हैं और हमें सतत विकास के मार्ग पर ले जाते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा 3R में से नहीं है?
(a) कम करना (reduce)
(b) पुनः उपयोग(reuse)
(c) प्रतिबिंवित (reflect)
(d) रीसायकल (recycle)
Ans: (c)
Q6 थेवा कला क्या है?
(a) दीवारों पर चित्र
(b) फर्श चित्रकारी
(c) कपड़ा चित्रकारी
(d) सोने का उपयोग करके कांच पर चित्रकारी
Ans: (d)
Q7. कौन सा जानवर 17 घंटे सोता है?
(a) स्लोथ
(b) सांप
(c) भेड़
(d) बकरी
Ans: (a)
Q8 सांप अपना भोजन कैसे खाता है?
(a) नाच नाच कर
(b) दांत से छोटा करके
(c) पेट हिला हिला कर
(d) निगल कर
Ans: (d)
Q9 निम्न में से भोजन को पकाने की कौन सी विधि है?
(a) तलकर, उबालकर, सेककर
(b) तलकर, भूनकर, बेलकर
(c) तलकर, भूनकर, गूधकर
(d) तलकर, उबालकर, बेलकर
Ans: (a)
Q10 बांस और रस्सी के बने पुल किस प्रदेश में पाए जाते हैं?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)
Q11 किस भाषा में “कुंजम्मा” का हिंदी अर्थ पिता के भाई की पत्नी होता है?
(a) कन्नड़
(b) मलयालम
(c) ओड़िया
(d) तेलुगू
Ans: (b)
Q12 निम्नलिखित में से कौन दस्त और हैजा का कारक हो सकता है?
(a) जंक फूड खाना
(b) गंदा पानी पीना
(c) अत्यधिक शराब पीना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q13 किस पेड़ की जड़े उसकी टहनियों से निकलती है?
(a) पीपल
(b) बरगद
(c) आम का पेड़
(d) जामुन
Ans: (b)
Q14 पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अहमदाबाद
Ans: (d)
Q15 किसके दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं?
(a) बाघ
(b) गिलहरी
(c) कुत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें