मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला : ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला शुरू, देखें रोचक और मज़ेदार सामग्री हर रविवार सुबह 10 बजे
|| मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला ||
*ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला* शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे* साझा की जाएगी।
इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।
आप सभी इस नयी श्रृंखला की *अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक* का प्रयोग कर सकते है -
1. प्रेरणा लक्ष्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए - bit.ly/PrernaLakshyaApp
2. दीक्षा ऐप को डाउनलोड करने के लिए - bit.ly/DIKSHA_App
3. प्रेरणा साथी के रजिस्ट्रेशन के लिए - bit.ly/PrernaSaathi
इसके साथ ही *कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज अभ्यास* होगा।
कक्षा 6-8 की क्विज अभ्यास के लिंक पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप खुलेगा। क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें।
इस क्विज को आप सभी बच्चों से *10 सितम्बर 2021 (शुक्रवार)* तक पूरा कराएं।
1. कक्षा 1-2: https://forms.gle/9xDmtUCt6qegqbFeA
(*कक्षा 1 और 2* के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश: *क्विज़ पूरा करने के बाद, उत्तर पाने के लिए अंत में दिए गए बटन पर क्लिक करें! अंत में आपको पढ़ने के लिए विशेष गतिविधियां* मिलेंगी।)
2. कक्षा 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5
3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8
तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें।
याद रहे, - *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें