सेल्फ डिफेंस के यूट्यूब सेशन के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण

 *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका,


शिक्षा खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी तथा ए आर पी के सदस्य कृपया ध्यान दें*


 राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्या मिशन शक्ति 2213 दिनांक  4 अगस्त 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा दिनांक 14 अगस्त से सेल्फ डिफेंस के *यूट्यूब सेशन के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण* प्रदान किया जाना सुनिश्चित हुआ है l 


#  उक्त के क्रम में यूट्यूब सत्र का *प्रथम दिवस का  प्रशिक्षण का लिंक* आपको प्रेषित किया जा रहा है l 


#  आपसे अपेक्षा है कि यह लिंक समस्त विद्यालय के *प्रधानाध्यापक को तथा सुगमकरता* को इस आशय से उपलब्ध कराएं कि *वह अभिभावकों के ग्रुप में प्रेषित करते हुए बच्चों द्वारा इसके प्रयोग व नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करें*


# *दिनांक 15 अगस्त को विद्यालयों में ध्वजारोहण के दौरान बच्चों द्वारा सीखे गए अभ्यास का प्रदर्शन किया जाए* l 


 *आज्ञा से*

 *महानिदेशक स्कूल शिक्षा*


प्रथम दिन का प्रशिक्षण वीडियो -

 https://youtu.be/GqFIoWjmr_Q

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

UP Teachers Good News : शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित, शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नौकरी पहले से अधिक सुरक्षित हो गई है। शिक्षक सेवा संबंधी नियमावली में आवश्यक बदलाव किए जाने हैं, जिसे दो माह के...