शिक्षकों के प्रशिक्षण लांच :सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स करने अनिवार्य
*शिक्षकों के प्रशिक्षण का लांच :*
समस्त प्राचार्य डाइट / BSA / BEO / DC / SRG / ARP / DIET मेंटर/ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें :
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए SPO एवं SCERT द्वारा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला पर कई *उच्च स्तर के प्रशिक्षण बनाकर दीक्षा पर उपलब्ध कराये गए हैं।* यह प्रशिक्षण संक्षिप्त एवं सटीक हैं एवं 10 से 15 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किये जा सकते हैं। इन्हें बनाने की प्रक्रिया से लेकर अपलोडिंग एवं टैगिंग में शिक्षक एवं डाइट फ़ैकल्टी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। *सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स अनिवार्य रूप से किये जाने हैं। पहले बैच में नीचे दिए गए 6 प्रशिक्षण लांच किये जा रहे हैं :*
1. संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210423808942080187
2. कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210426640089088193
3. रोचक प्रस्तावना
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320361056983449614368
4. शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388871052492815149
5. शैक्षिक गतिविधियों / नवाचारों का उपयोग
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388610943385614221
6. प्रश्न पूछना
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320392091791360016414
*सभी प्रतिभागियों को आज से लेकर 31 जुलाई तक इन 6 प्रशिक्षण को सम्पूर्ण करना है। 1 अगस्त को यह बैच बंद कर दिए जाएंगे। सभी BSA , BEO, DC एवं ट्रेनिंग को सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण सम्पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करना है।*
सभी शिक्षक कोर्स द्वारा मिली जानकारी के नोट्स अपनी शिक्षण डायरी में दर्ज करेंगे एवं आने वाले इ-मेंटरिंग के कॉल में अपने ARP, SRG अथवा DIET मेंटर के साथ उसपर करेंगे। उक्त की जनपदवार समीक्षा ऑनलाइन रिपोर्ट के माध्यम से की जाएगी ।
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
उत्तर प्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें