मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का पाँचवाँ चरण दिनांक 04 जुलाई 2021 से हो रहा प्रारंभ

 सभी ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान


दें-


 बच्चे शिक्षण कार्य में संलग्न रहें एवं सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के दृष्टिगत *मिशन प्रेरणा की   ई-पाठशाला का पाँचवाँ चरण   दिनांक 04 जुलाई 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।* 


 *मुख्य गतिविधियां* : -


✏️ *शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं  का संचालन एवम प्रेरणा साथी के सहयोग से अधिकतम  बच्चों को पठन पाठन में संलग्न करना ।* 


✏️ *प्रेरणा लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों का स्पॉट असेसमेंट ।* 


✏️ *अभिभावकों से सम्पर्क एवम जिन अभिभावकों द्वारा  बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नहीं भेजा जा रहा है, ऐसे परिवारों को चिन्हित कर काउन्सलिंग करना ।* 


✏️ *प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से क्विज़*।


✏️ *प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार  शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण ।* 


✏️ *दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट  (समय प्रतिदिन 9 बजे से 1 बजे तक)।* 


✏️ *आओ अंग्रेज़ी सीखें* *कार्यक्रम का  व्हाट्सएप के माध्यम से पुनः प्रेषण ।* 


✏️ *SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवम e मेन्टटिंग ।* 


 *अतः निर्देशित किया जाता है  कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।* 


आज्ञा से,

 *महानिदेशक,* 

स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणित सीखने-सिखाने का सही क्रम क्या होना चाहिए?

गणित में जोड़ शिक्षण के तरीके और गतिविधियां, देखें गतिविधियों के माध्यम से

प्राथमिक विद्यालयों ( कक्षा 1 से 5 तक ) का समय विभाजन चक्र (TIME TABLE), एक शिक्षक, दो शिक्षक, तीन शिक्षक, चार शिक्षक व पाँच शिक्षक वाला समय विभाजन चक्र